प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि उनकी सरकार कीनिया में आतंकवादी हमले के बाद सभी भारतीयों की सुरक्षा और हिफाजत को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। मोदी ने सोमवार को गुजरातियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था।मोदी के पत्र के जवाब में सिंह ने उन्हें आज पत्र लिखा और कहा कि सरकार कीनिया में भारत के अनेक हिस्सों से ताल्लुक रखने वाले भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त करती है। मोदी ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा था, मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि (केन्या में) आतंकवादी हमले के शिकार हुए भारतीयों और गुजरातियों के परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार को अपने उपलब्ध सभी संसाधनों का इस्तेमाल करना चाहिए।
मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार दुनियाभर में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों की उपलब्धियों पर गौरवान्वित होती है क्योंकि वे हमारी धरोहर, विविधता और प्रगति के सूत्रधार हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि नैरोबी में भारतीय उच्चायोग ने भारतीय लोगों और भारतवंशी समुदाय के लोगों तथा केन्या में भारतीय संगठनों से संपर्क साध रखा है। उन्होंने लिखा कि उच्चायोग ने हमले में मारे गये लोगों के परिवारों और घायल हुए लोगों से संपर्क साधा है और उन्हें हर समय सूचना देने तथा मदद की पेशकश की है। सिंह ने कहा कि विदेश मंत्रालय घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें