भारत की उभरती हुई महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को मंगलवार को खेल मंत्रालय ने अर्जुन पुरस्कार से नवाजा।।सिधु ने हाल ही में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। खेल मंत्री जीतेंद्र सिंह ने सिंधु को भारतीय खेल प्राधिकरण की बैठक के दौरान प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र और पांच लाख रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया।
सिंधु राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से 31 अगस्त को पुरस्कार नहीं ले सकीं थीं क्योंकि वह इंडियन बैडमिंटन लीग के फाइनल में खेलने में व्यस्त थीं। 18 साल की सिंधु विश्व चैम्पियनशिप में एकल मुकाबलों का कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें