शीला दीक्षित ने राहुल को भावी प्रधानमंत्री बताया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 सितंबर 2013

शीला दीक्षित ने राहुल को भावी प्रधानमंत्री बताया


sheila dixit
राहुल गांधी को देश का भावी प्रधानमंत्री बताते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मंगलवार को कहा कि जिस दिन वे सरकार के शीर्ष पद पर विराजमान होंगे वह उनके पास जाएगी और शहर के त्वरित विकास के लिए भूमि संबंधी नियमों में नरमी की गुजारिश करेंगी। 45 पुनर्वास बस्तियों के निवासियों को मालिकाना हक देने के लिए आयोजित एक समारोह में दीक्षित ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अधिकारों में विविधता है जिससे परियोजनाओं के निस्तारण में कठिनाइयां पेश आती हैं।

दीक्षित ने कहा, "जिस दिन वे (राहुल) प्रधानमंत्री बनेंगे, हम उनसे स्थिति में सुधार की गुजारिश करने जाएंगे। प्रणाली में बदलाव की जरूरत है।" राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि वे दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर के रूप में खड़े होने की प्रक्रिया में तेजी आते देखना चाहते हैं। दीक्षित की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए वाजिव पसंद के रूप में बताए जाने के बाद आया है।

कोई टिप्पणी नहीं: