दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राजधानी में बेकाबू होते डेंगू का कारण भाजपा नेता नरेंद्र मोदी की रैली को ठहराया है। उनका कहना है कि निगम अपना काम छोड़कर मोदी की 29 सितंबर को रोहिणी में होने वाली रैली की तैयारियों में जुटा है, जबकि लोग आफत में हैं।
मुख्यमंत्री दीक्षित ने गुरुवार को कहा कि नगर निगम का पूरा तंत्र भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार मोदी की रैली को लेकर तैयारियों में लगा हुआ है। ऐसे में डेंगू पर नियंत्रण के लिए निगम कर्मचारियों को फुरसत ही नहीं मिल पा रही है। बाहरी दिल्ली स्थित कंझावला में नौवें ई-सब रजिस्ट्रार केंद्र के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों के डेंगू के आंकड़े बताते हैं कि इस साल स्थिति सबसे ज्यादा खराब है।
उत्तरी नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मुकेश गायेल ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियां पूरी करने के लिए महापौर, स्थायी समिति के अध्यक्ष और नेता सदन के साथ पूरा अमला रोहिणी के जापानी पार्क में तैनात है। यह आरोप ऐसे वक्त लगे हैं जब हाल में डेंगू के सबसे ज्यादा 99 मामले रोहिणी क्षेत्र से सामने आए हैं। दिल्ली में अगस्त में डेंगू के मरीजों की संख्या 142 थी जबकि सितंबर में 1567 मरीज सामने आए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें