केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने गुरुवार को झारखंड की राजधानी रांची स्थित कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पीटल(केएमईएच) को अपने नेत्र दान करने का वादा किया। रमेश ने अस्पताल के एक कार्यक्रम के दौरान यहां कहा, "मैंने अपने नेत्र केएमईएच को दान करने का फैसला किया है और मैंने इसका आवेदन पत्र भर दिया है। मैं चाहता हूं कि मेरा अंतिम संस्कार झारखंड के सरंडा जंगल में किया जाए और मेरे नेत्र केएमईएच को दान किए जाएं।"
केएमईएच द्वारा आयोजित 'रन फॉर विजन' कार्यक्रम में इलाके के छात्रों सहित 1000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौड़ में रमेश, अस्पताल के संस्थापक बी.पी.कश्यप और झारखंड के मुख्य सचिव आर.एस. शर्मा ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 30 जुलाई को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सहयोग के केएमईएच में शुरू किए गए नेत्र शिविर का भी समापन किया गया।
इस शिविर में 114 गांवों के लगभग 2,000 लोगों के नेत्रों की जांच की गई। यह जांच इलाके में नक्सलियों से लड़ने के लिए बनाए गए सरयु एक्शन प्लान का हिस्सा है। केएमईएच ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के सहयोग से 17 बच्चों सहित 250 लोगों के नेत्रों का ऑपरेशन किया।
रमेश ने नक्सल प्रभावित इलाके में शिविर लगाने के लिए भारती कश्यप की प्रशंसा करते हुए कहा, "राज्य में विपदा को समाप्त करने के लिए झारखंड को भारती कश्यप जैसे चिकित्सकों की जरूरत है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें