बिहार के वैशाली जिले के विद्दूपुर थाना क्षेत्र में रविवार को दो स्कूली छात्राओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को गुस्साए ग्रामीणों ने थाना और प्रखंड कार्यालय में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। इस दौरान ग्रामीणों ने थाना में जब्त कर रखे गए 10 से अधिक वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक में आग लगा दी। पुलिस के अनुसार दुष्कर्म के मामले में पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खजबट्टी गांव के लोग सुबह विद्दूपुर थाना पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने वहां जब्त कर रखे एक वाहन में आग लगा दी तथा कम से कम 10 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
इसके बाद ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचे जहां परिसर में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारी भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने इसके बाद हाजीपुर-महनार पथ जाम कर दिया। ग्रामीण दुष्कर्म के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे हैं। जामस्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधिकरी लोगों को समझाने में लगे हैं।
उल्लेखनीय है कि रविवार को खजबट्टी गांव की दो स्कूली छात्रा जब एक बगीचे से जलावन चुनकर घर वापस आ रही थी तब पांच युवक उन्हें जबरन उठाकर गांव के ही समीप एक बांध के पास ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जिसमें तीन लोगों को नामजद और दो अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें