मुजफ्फरनगर हिंसा के मामले में जेल में बंद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक संगीत सोम पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगा दिया। वहीं हिंसा के मामले में जेल में बंद दो अन्य विधायकों-सुरेश राणा और नूर सलीम राणा को अदालत से जमानत मिल गई। मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार ने मंगलवार को संवाददाताओं से संगीत सोम पर रासुका लगाए जाने की पुष्टि की। सोम पर भड़काऊ भाषण देने और अपने फेसबुक पेज पर भड़काऊ वीडियो अपलोड करने का आरोप है, जो दो साल पुराना पाकिस्तान की एक हिंसापूर्ण घटना से संबंधित था। सोम फिलहाल उरई (जालोन) जिला जेल में बंद हैं।
वहीं भड़काऊ भाषण के आरोप में जेल में बंद भाजपा विधायक सुरेश राणा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक नूर सलीम राणा को मुजफ्फरनगर के अपर मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी (सीजेएम) सुंदर लाल ने सबूतों के आभाव में जमानत दे दी। दोनों विधायकों के खिलाफ अदालत में भड़काऊ भाषण देने का कोई सबूत पेश नहीं किया जा सका। दूसरी तरफ , अदालत में भाजपा विधायक संगीत सोम की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई। अब 26 सितंबर को उनकी जमानत पर सुनवाई होगी।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के कवाल गांव में हुए मामूली विवाद में तीन युवकों की मौत के बाद पंचायतों का आयोजन किया गया, जिसके बाद सात सितंबर को जिले और आस-पास के इलाकों में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें 47 लोग मारे गए और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें