प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच होने वाली बैठक से पहले भारत ने कहा है कि वह अपने पड़ोसी राष्ट्र से कहेगा कि 26/11 आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी तय की जाए, जिसमें 166 लोग मारे गए थे।
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा कि इस मुलाकात के लिए हमने जो काम किए हैं, उनमें हमारी चिंताओं के समाधान भी शामिल हैं, जो मुख्य रूप से 26/11 की जिम्मेदारी से जुड़ी है। जिन लोगों ने हमले की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया या तो पाकिस्तान की हिरासत में हैं या फिर उनकी धरती पर हैं। हम जिम्मेदारी तय करने पर गौर कर रहे हैं।
सलमान खुर्शीद ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच बैठक में सभी मुद्दों और चिंताओं के समाधान की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक बैठक से पूर्ण संतोष मिलने की उम्मीद करना ज्यादा होगा, लेकिन हमें उम्मीद है कि हमारी सरकार और देश के लोगों के लिए ज्यादा महत्व वाले मुद्दे आगे बढ़ें। उन्होंने 26/11 हमले की सुनवाई के लिए संघीय जांच एजेंसी के दिवंगत चौधरी जुल्फिकार अली की जगह नया अभियोजक नियुक्त करने के पाकिस्तान के निर्णय को अच्छा संकेत बताया। अली की इस्लामाबाद में मई में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। बहरहाल खुर्शीद ने कहा कि मुंबई नरसंहार के षडयंत्रकारियों पर कानूनी शिकंजा कसने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें