बिहार क्रिकेट संघ (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में श्रीनिवासन के खिलाफ याचिका दायर कर उन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आगामी वार्षिक आम सभा में हिस्सा लेने पर अंतरिम निषेधाज्ञा लगाए जाने की मांग की। वर्मा ने अपनी याचिका में बीसीसीआई पर श्रीनिवासन को अपनी किसी समिति में सदस्य के रूप में शामिल करने पर रोक लगाने की मांग भी की है।
श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के स्पॉट फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी मामले में मुंबई पुलिस द्वारा आरोपित किए जाने के बाद उन पर तीसरे वर्ष भी बीसीसीआई अध्यक्ष पद की दावेदारी न करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। श्रीनिवासन हालांकि फिर से चुनाव में खड़े होने पर अड़े हुए हैं।
मुंबई पुलिस ने आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी प्रकरण में दाखिल अपने आरोपपत्र में आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य अधिकारी मयप्पन को आरोपित किया है। श्रीनिवसान की कंपनी इंडिया सीमेंट्स ही सुपर किंग्स की मालिक है।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है। इस मामले में भी श्रीनिवासन का नाम आरोपियों में तीसरे नंबर पर शामिल है। इस पर श्रीनिवासन ने कहा था कि आरोपपत्र से उनकी क्रिकेट गतिविधियों पर असर नहीं पड़ेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें