आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलें तेंदुलकर : अकरम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 सितंबर 2013

आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलें तेंदुलकर : अकरम


wasim akram
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण मैच में उनके खिलाफ खेलने वाले विश्व के श्रेष्ठतम तेज गेंदबाजों में से एक पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वसीम अकरम ने गुरुवार को कहा कि तेंदुलकर को अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना चाहिए। अनेक विश्व कीर्तिमान रच चुके तेंदुलकर एक और कीर्तिमान रचने की ओर अग्रसर हैं। तेंदुलकर अब तक 198 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, तथा वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर आने के लिए राजी होने के बाद वह 200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेट खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर हैं।

इस बीच हर तरफ अटकलें लगाई जा रही हैं कि अपने 200वें टेस्ट मैच के साथ ही तेंदुलकर अंतर्राष्ट्रीय करियर से संन्यास ले सकते हैं। तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय से पहले ही संन्यास ले लिया है। अकरम का हालांकि मानना है कि तेंदुलकर को अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता के इडन गार्डेन स्टेडियम में खेलना चाहिए।

पाकिस्तानी मीडिया में गुरुवार को आई रपटों के अनुसार अकरम ने कहा, "मेरे मस्तिष्क में तेंदुलकर की विदाई मैच की एक विशेष योजना है। कोलकाता के ईडन गार्डेन मैदान पर भारत, पाकिस्तान के खिलाफ मैच हो रहा हो और स्टेडियम दर्शकों से पूरी तरह खचाखच भरा हुआ हो, और दर्शक दिल थामकर तेंदुलकर के विदाई मैच का आनंद ले रहे हों।"

पाकिस्तानी समाचार चैनल 'जीयो न्यूज' ने अकरम के हवाले से कहा, "तेंदुलकर के लिए यह सबसे अच्छा विदाई मैच होगा।" तेंदुलकर को विश्व के सार्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। उन्होंने अब तक 198 टेस्ट मैचों में 51 शतकों की मदद से 15,837 रन, तथा 463 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 49 शतकों की मदद से 18,426 रन बनाए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: