भारतीय क्रिकेट टीम से पिछले कई श्रृंखलाओं से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज जहीर खान को इसी महीने वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए भारत-ए टीम में वापसी का मौका दिया गया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट कॉम के अनुसार, गंभीर और जहीर को पिछले वर्ष के आखिर में चोट के चलते टेस्ट टीम से बाहर होना पड़ा था, जबकि सहवाग ने पिछली बार इस वर्ष के मार्च महीने में टेस्ट मैच में भारत की तरफ से हिस्सा लिया था। गंभीर और सहवाग को तो उनके खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर होना पड़ा था, लेकिन जहीर खान लंबी चोट के चलते टीम से बाहर थे।
माना जा रहा है कि अब लिस्ट-ए मैच के लिए भारत-ए में जगह देकर उन्हें वापसी का एक मौका दिया गया है।वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ श्रृंखला के लिए घोषित भारतीय टीम :
चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, शेल्डन जैक्सन, अभिषेक नायर, पारस डोगरा, उदय कौल (विकेटकीपर), परवेज रसूल, भार्गव भट्ट, धवल कुलकर्णी, जहीर खान, ईश्वर पांडे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद कैफ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें