मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुदनी, नसरुल्लागंज क्षेत्र को ४९६ करोड़ ५८ लाख ९८ हजार के विकास कार्यो की सौगात से नवाजा। उन्होंने नसरुल्लागंज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यहां ४६६ करोड़ ९५ लाख ६४ हजार के ११४ विकास कार्य की आधारशिला रखी और २९ करोड़ ६३ लाख ३४ हजार के 22 विकास कार्यो का लोकापर्ण किया साथ ही श्री चौहान ने ८ हजार तेंदू पाा संग्राहकों को 2 करोड़ 3 लाख रुपए राशि का बोनस वितरण भी किया। इस अवसर पर सांसद एवं लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज, वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीगुरुप्रसाद शर्मा, मप्र वेयर हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, हाऊसिंग बोर्ड अध्यक्ष श्री रामपाल सिंह राजपूत, मार्कफेड अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धमेन्द्र सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह भाटी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित था।
सबसे बड़ी समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास -
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नसरुल्लागंज में प्रदेश की सबसे बड़ी समूह जल प्रदाय योजना की आधारशिला रखी। २७४ करोड़ ६७ लाख की लागत से बनने वाली इस बृहद समूह जल प्रदाय योजना में ८५ ग्राम पंचायतों के १८२ गांवो को जोड़ा गया है। योजना में विकास खंड बुदनी के ६३, विकासखंड नसरुल्लागंज के ११९ गांव शामिल किए गए है। मुख्यमंत्री यहां मप्र विद्युत मंडल के 13 करोड़ 10 लाख के दो विद्युत केन्द्र और 3 करोड़ ७९ लाख के आगरा, पटरानी, भूराट, मनासा टप्पर बैराजों की आधार शिला रखी । इसके अलावा श्री चौहान ने यहां तीन करोड़ ५४ लाख ३३ हजार की लागत से निर्मित होने वाली तीन सड़को सीगांव से इटारसी, सीगांव से खारदा और सीलकंठ में सीसी रोड का लोकापर्ण किया। मुख्यमंत्री ने यहां तीन करोड़ ७४ लाख की लागत से निर्मित 9 शासकीय हाईस्कूल भवनों का भी लोकापर्ण किया। उन्होंने बुदनी में तीन करोड़ ४५ लाख की लागत से निर्मित आईटीआई भवन और नसरुल्लागंज में सात करोड़ ८६ लाख की लागत से बने पॉलीटेक्रिक कॉलेज का भी लोकापर्ण किया।
नमामि देवी नर्मदे का किया घोष -
कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए उन्होंने नर्मदा माइ का जयकारा लगाया और कहां कि नर्मदा मैय्या अब बुदनी नसरुल्लागंज क्षेत्र के १८२ गांवो में रह रहे लोगों की प्यास बुझाएगी। उन्होंने कहा कि मरदानपुर समूह जलप्रदाय योजना वर्ष २०१५-१६ में पूर्ण कर ली जाएगी। श्री चौहान ने कहा कि योजना के तहत लक्षित सभी १८२ गांव में पाईप लाईन बिछाई जाएगी। मरदानपुर से नर्मदा जल लिया जाकर गांव सलकनपुर, कांकरिया और भैंसान में जलशुद्धिकरण यंत्र स्थापित किए जाएगें।
पक्की सड़क से जुड़े सभी गांव -
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नसरुल्लागंज-बुदनी क्षेत्र में ऐसा कोई गांव नही बचा जो पक्की सड़क से नही जुड़ा हो। उन्होंने इस बात की हामि जनता से भराई और कहा कि बताओं कोई गांव ऐसा बचा है तो पक्की सड़क से नही जुड़ा हो।
सोयाबीन के नुकसान की होगी भरपाई -
श्री चौहान ने सभा को संबोंधित करते हुए कहा कि वे किसान चिंतित ना हो,जिनकी सोयाबीन फसल को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को किसानों की चिंता है। जहां-जहां भी सोयाबीन की फसल खराब हुई है वहां किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ देकर नुकसान की भरपाई की जाएगी।
गरीब का बिजली बिल सरकार भरेगी -
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण बोलचाल में जनता से संवाद कायम करते हुए कहा कि अब गरीब को (भइया मर गए-बिजली ने मार डारे) जैसी बाते नही करना पड़ेगी। अब गरीबों के ३० जून तक मिले बिजली बिल की राशि प्रदेश की सरकार भरेगी।
पढ़ाई में कसर मत छोडऩा -
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि वे अपने बच्चों को पढ़ाने में पीछे ना रहे। बच्चों को स्कूल जरुरभेंजे। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक नि:शुल्क पुस्तकें वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों को इंजीनियरिंग या मेडिकल कॉलेज में दाखिले पर उसकी फीस मप्र सरकार भरेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामान्य निर्धन वर्ग आयोग का गठन कर इस वर्ग को सहूलियतें प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है। इसी तरह प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में २५ लाख तक का लोन और एजूकेशन लोन देना सुनिश्चित किया गया है जिनमें गारंटी प्रदेश सरकार दे रही है।
मप्र में अभूतपूर्व विकास -
सभा को संबोंधित करते हुए सांसद व लोकसभा की नेताप्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान निश्छल और स्वच्छ सोच के धनी है। उन्होंने कहा कि श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश ने विकास के नए सोपान तय किए है। प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि नसरुल्लागंज में मुख्यमंत्री अपनों के बीच होते हैं और उन्हें यहां की जनता पूरा अपनत्व भी प्रदान करती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें