देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 362.75 अंकों की गिरावट के साथ 19,900.96 पर और निफ्टी 122.35 अंकों की गिरावट के साथ 5,889.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 202.89 अंकों की गिरावट के साथ 20,060.82 पर खुला और 362.75 अंकों या 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ 19,900.96 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,199.81 के ऊपरी और 19,826.30 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से आठ शेयरों में तेजी रही। सेसा गोवा (3.14 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (1.84 फीसदी), विप्रो (1.75 फीसदी), कोल इंडिया (1.20 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.88 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एसबीआई (5.39 फीसदी), ओएनजीसी (4.86 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.39 फीसदी), मारुति सुजुकी (4.37 फीसदी) और एलएंडटी (4.20 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 66.30 अंकों की गिरावट के साथ 5,945.80 पर खुला और 122.35 अंकों या 2.04 फीसदी की गिरावट के साथ 5,889.75 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 5,989.40 के ऊपरी और 5,871.40 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 72.18 अंकों की गिरावट के साथ 5,605.06 पर और स्मॉलकैप 31.94 अंकों की गिरावट के साथ 5,453.36 पर बंद हुआ। बीएसई के 13 में से तीन सेक्टरों -उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.36 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.91 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.43 फीसदी)- में तेजी रही। बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बैंकिंग (4.41 फीसदी), रियल्टी (4.33 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (3.28 फीसदी), सार्वजनिक कंपनियां (2.56 फीसदी) और बिजली (2.26 फीसदी)।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा पिछले सप्ताह शुक्रवार को की गई मौद्रिक नीति समीक्षा घोषणा के बाद सोमवार लगातार दूसरे दिन बैंकिंग शेयरों में सर्वाधिक गिरावट देखी गई। उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए शुक्रवार को अपनी मुख्य नीतिगत दरों में 0.25 फीसदी की वृद्धि कर दी। बैंक के इस कदम से आवास, वाहन तथा अन्य प्रकार के ऋण महंगे हो जाएंगे। बैंक के कदम से शेयर बाजारों में शुक्रवार को भी गिरावट देखी गई थी।
शुक्रवार को सेंसेक्स में 382.93 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी और रुपया भी फिसलकर डॉलर के मुकाबले 62.61 तक पहुंच गया था। शुक्रवार को भी बीएसई के रियल्टी (6.53 फीसदी), बैंकिंग (4.18 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (3.04 फीसदी) और सार्वजनिक कंपनियां (1.45 फीसदी) सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई थी। सोमवार को बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 988 शेयरों में तेजी और 1324 में गिरावट रही, जबकि 144 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें