कांग्रेस नेता शकील अहमद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष राजनाथ सिंह के गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने की उनकी मंशा पर शुक्रवार को एक ट्विटर संदेश में संशय जताया है। शकील ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, "क्या राजनाथ जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की मदद से आडवाणी जी व सुषमा जी को दरकिनार करने के लिए मोदी जी का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि जब 2014 में मोदी को अस्वीकार कर दिया जाए तो उनका रास्ता साफ हो।"
सभी जानते हैं कि भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को नरेंद्र मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर आपत्ति है। वैसे गुरुवार को राजनाथ सिंह ने कहा था कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से सलाह-मश्विरे के बाद ही पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा और इसमें आडवाणी की आपत्तियों का भी ध्यान रखा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें