सिब्बल ने गुजरात के विकास को लेकर झूठे दावे करने का आरोप लगाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 सितंबर 2013

सिब्बल ने गुजरात के विकास को लेकर झूठे दावे करने का आरोप लगाया


kapil sibbal
संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को गुजरात के विकास को लेकर झूठे दावे करने का आरोप लगाया। यहां इंडियन वूमेंस प्रेस कोर में सिब्बल ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मीडिया झूठे दावे को बिना जांच किए प्रस्तुत कर रहा है।" "इस प्रक्रिया में हम वास्तविकता की प्रकृति में घालमेल कर रहे हैं।" कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार दावा कर रही है कि बिजली उत्पादन में गुजरात देश में पहले स्थान पर है।

उन्होंने सवाल किया, "कैसे गुजरात पहले स्थान पर है? वह तो 14वें स्थान पर है। कैसे एक नेता यह दावा कर सकता है?" इसके अलग सिब्बल ने कहा कि गुजरात में वर्ष 2001 और 2011 के बीच ऐसे घर बढ़े हैं जिनमें बिजली नहीं है। मोदी इसी अवधि में राज्य के मुख्यमंत्री बने। उन्होंने कहा, "कई मानकों पर गुजरात कई राज्यों से बहुत पीछे है।" केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की रणनीति असली मुद्दों के बारे में बात करने की है।

सिब्बल ने कहा, "आप पूरे देश में गुजरात मॉडल दोहराने की बात करते हैं। आपका गुजरात मॉडल क्या है? विकास के लिए आपका मॉडल क्या है?" यह पूछे जाने पर कि क्या संप्रग-2 सरकार ने विश्वसनीयता खो दी है, उन्होंने कहा, "मैं ऐसा नहीं मानता। यदि आप पिछले दो वर्षो में हुए विधानसभा चुनावों पर निगाह डालें तो भाजपा के मुकाबले कांग्रेस ने ज्यादा चुनाव जीते हैं।" सिब्बल ने कहा, "हां, हमने कुछ चैनलों में विश्वसनीयता खोई है, लेकिन वह एक अलग मुद्दा है।"

कोई टिप्पणी नहीं: