रेलवे रिश्वत कांड में सिंगला, 3 अन्य को जमानत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 सितंबर 2013

रेलवे रिश्वत कांड में सिंगला, 3 अन्य को जमानत

vijay singla railway scam
दिल्ली उच्च न्यायलय ने 10 करोड़ रुपये के रेलवे रिश्वत मामले में पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला और रेलवे बोर्ड के निलंबित सदस्य महेश कुमार सहित चार आरोपियों को शुक्रवार को जमानत दे दी। न्यायमूर्ति हीमा कोहली ने सिंगला, कुमार, कारोबारी नारायण राव मंजूनाथ और कथित बिचौलिया संदीप गोयल को पांच-पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानत पर जमानत दे दी।  निचली अदालत ने 12 जुलाई को चारों को जमानत देने से इंकार कर दिया था।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत मामले में चारों को गिरफ्तार किया था। बोर्ड के तत्कालीन सदस्य (स्टाफ) महेश कुमार के लिए रेलवे बोर्ड में एक शीर्ष पद का जुगाड़ करने के लिए कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये रिश्वत का सौदा तय हुआ था। सिंगला की जमानत याचिका का विरोध करते हुए सीबीआई ने कहा कि वह इस मामले का मुख्य आरोपी है, जिसकी पहुंच का उपयोग महेश कुमार की नियुक्ति के लिए किया जाना था।

सीबीआई ने कहा कि सिंगला और अन्य आरोपी मुख्य साजिसकर्ता हैं और उनके द्वारा किया गया अपराध गंभीर प्रकृति का है। सीबीआई ने तर्क दिया कि सिंगला के मामा पूर्व रेलमंत्री हैं और वह एक रसूखदार व्यक्ति हैं, जो सबूतों को नष्ट कर सकते हैं। सभी आरोपियों को भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक साजिश के अपराध में आरोपित किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: