छात्रों ने जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को बंधक बनाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 सितंबर 2013

छात्रों ने जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को बंधक बनाया


jadavpur university
पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने बुधवार को यहां के कुलपति, उपकुलपति, और कुछ अधिकारियों को उनके कार्यालय में बंद कर दिया। छात्र अपने दो साथियों के निलंबन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि दो छात्रों को रैगिंग के आरोप में निलंबित किया गया है। विश्ववविद्यालय के इंजीरियरिंग और मानविकी विभागों के छात्रों ने बुधवार दोपहर बाद प्रदर्शन शुरू किया और सारी रात कार्यालय के सामने बैठे रहे।

रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार घोष ने गुरुवार को बताया, "छात्र नारे लगा रहे हैं और उन्होंने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया है। वे रैगिंग के आरोपी दो छात्रों की बहाली की मांग कर रहे हैं। लेकिन रैगिंग रोधी समिति की जांच में वे दोषी पाए गए.. इसलिए अब हम कुछ नहीं कर सकते।" पिछले महीने इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के एक छात्र, जिसे कथित तौर पर पीटा गया था, ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से रैगिंग की शिकायत की थी। जिसके बाद 11 सितंबर को दो छात्रों को निलंबित किया गया था।

निर्माण इंजीनियरिंग के एक छात्र को दो सेमेस्टर और प्रिंटिंग तकनीकी विभाग के चौथे साल के एक छात्र को एक सेमेस्टर के लिए निलंबित किया गया है। घोष ने बताया कि निलंबन अवधि के दौरान दोनों छात्रों को छात्रावास में रहने की अनुमति नहीं है। घोष ने बताया, "हमने कारण बताओ नोटिस जारी किया था.. निलंबन जल्दी प्रभाव में आ जाएगा। हम बातचीत करेंगे और नाराज छात्रों से इसपर चर्चा करेंगे।"

यूजीसी ने शिकायत की प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन को अग्रसारित कर दी थी, जिसमें एक जांच समिति का गठन किया गया था और दोनों छात्रों को दोषी पाया गया था। हालांकि छात्रों का कहना है कि रैगिंग आंतरिक अनुशासन का रिवाज है।

कोई टिप्पणी नहीं: