सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को एक याचिका की सुनवाई करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), बंगाल क्रिकेट संघ एवं अन्य क्रिकेट संघों को नोटिस जारी किया। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में क्रिकेट संघों से क्रिकेट मैचों के दौरान दर्शकों द्वारा तिरंगे का अपमान करने से रोकने के लिए कानूनों के सख्ती से पालन किए जाने की मांग की है। एक बांग्ला भाषी समाचार पत्र के संपादक कमल डे ने यह याचिका दायर की है।
प्रधान न्यायमूर्ति पी. सतशिवम और न्यायमूर्ति आर. पी. देसाई की पीठ ने अन्य राज्य क्रिकेट बोर्डो सहित बीसीसीआई और कोलकाता पुलिस को नोटिस जारी किया और चार सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। डे ने कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा अपनी याचिका को खारिज किए जाने के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है। उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि दर्शकों द्वारा हुआ तिरंगे का अपमान जानबूझकर नहीं किया जाता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें