गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आडवाणी देश की मन:स्थिति समझने में विफल रहे हैं। मोदी ने एक सोशल साइट पर लिखा, "आडवाणी जी ने प्रधानमंत्री प्रत्याशी के तौर पर जैसे अटल बिहारी वाजपेयी का नाम आगे बढ़ाया था, अब उन्हें नरेन्द्र मोदी के लिए ऐसा करना चाहिए।" उन्होंने लिखा, "राजनीति ही एकमात्र ऐसा पेशा है, जिसमें अंतिम समय तक लोग अपेक्षा करते हैं। मंत्रिपद मुर्दा राजनीति में भी जीवन भर देता है।"
गौरतलब है कि मोदी को आडवाणी का समर्थक माना जाता रहा है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को दिल्ली में दिनभर मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के नाम पर आडवाणी को मनाने का प्रयास चलता रहा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आडवरणी से मुलाकात की थी। पिछले महीने बोधगया में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में नरेन्द्र मोदी को अगले चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का एक प्रस्ताव पास कर केन्द्रीय नेतृत्व को भेजा गया था।
मालूम हो कि नरेन्द्र मोदी को भाजपा चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद ही बिहार में जद (यू) के साथ 17 वषरें से चल रहा भाजपा का गठबंधन टूटा था। इसके बाद बिहार में भाजपा के सभी नेता नरेन्द्र मोदी को लेकर हमलावर हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें