पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में शांति बहाली प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद करते हुए शनिवार को अफगानिस्तान के एक शीर्ष तालिबान नेता अब्दुल गनी बारादर को रिहा कर दिया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बारादर को पाकिस्तान एवं अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के संयुक्त अभियान के दौरान पाकिस्तान के कराची शहर से फरवरी, 2010 में गिरफ्तार किया गया था। बारादर तालिबान का दूसरा सबसे प्रमुख नेता है।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने पिछले महीने अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान बारादर की रिहाई की मांग की थी। इससे पहले पाकिस्तान ने घोषणा की थी कि वह मुल्ला बारादर को अफगानिस्तान सरकार को नहीं सौंपेगा और बारादर कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र होगा।
बारादर तालिबान को वित्तीय मदद पहुंचाने वालों में से एक है तथा काबुल पर तालिबानी शासन के दौरान अहम सैन्य पदों पर रह चुका है। पाकिस्तान पिछले 10 महीनों में अफगानिस्तानी तालिबान के 33 सदस्यों को रिहा कर चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें