बिहार में सूखे की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम तीन अक्टूबर को बिहार आएगी। इस टीम में छह से आठ सदस्यों के होने की संभावना है। बिहार आापदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि केंद्रीय टीम बिहार के सूखाग्रस्त जिलों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेगी और और केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय सहायता मिलने की संभावना है।
टीम में कृषि विभाग, वित्त विभाग, पशुपालन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना है। टीम तीन हिस्सों में बंटकर अलग-अलग जिलों में खेती और नुकसान का आकलन करेगी, तथा जिलाधिकारियों और कृषि पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा करेगी।
उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलकर सूखे से निबटने के लिए 12,000 करोड़ रुपए की मांग की थी, तथा सूखे का जायजा लेने के लिए एक केंद्रीय टीम को बिहार भेजने का आग्रह किया था। गौरतलब है कि बिहार के 38 जिलों में से 33 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें