जम्मू एवं कश्मीर की सत्तारूढ़ पार्टी नेशनल कांफ्रेंस ने गुरुवार को चेतावनी दी है कि यदि पूर्व थल सेना अध्यक्ष वी.के.सिंह ने सेना से धन हासिल करने वाले मंत्रियों के नाम नहीं बताए तो वह उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाएगी। नेशनल कांफ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि ऐसे गंभीर आरोप लगाने के बाद यह पूर्व थल सेना अध्यक्ष की नैतिक और कानूनी जिम्मेदारी है कि वह नामों का खुलासा करें।
उन्होंने कहा, "यदि उन्होंने सेना से धन लेने वाले जम्मू एवं कश्मीर के मंत्रियों के नामों का खुलासा नहीं किया तो हमारे पास वी.के.सिंह के खिलाफ मानहानि का दावा करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।" मीडिया में वितरित एक लिखित बयान में कहा गया है कि, "पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वी.के.सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों को देखते हुए हम नेशनल कांफ्रेंस के मंत्री और पूर्व मंत्री जनरल से उन नामों का खुलासा करने की मांग करते हैं जिन्होंने धन हासिल किया है।"
बयान में कहा गया है कि यदि पूर्व सेनाध्यक्ष तथ्यों के साथ सामने नहीं आते तो उनके खिलाफ मानहानि का दावा किया जाएगा। इस बयान पर नेशनल कांफ्रेंस के कई वरिष्ठ मंत्रियों और नेताओं के हस्ताक्षर हैं। वानी ने कहा कि कुछ मीडिया रपटों में राज्य के कृषि मंत्री गुलाम हसन मीर का नाम आया है कि उनको राज्य सरकार को गिराने के लिए धन दिया गया। जब तक मामला साफ नहीं हो जाता उनको इस्तीफा दे देना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें