टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 09 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 सितंबर 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 09 सितम्बर )

कलेक्टर एवं जिला अधिकारी करेंगे गांव-गांव में भ्रमण, 
  • विकास कार्यों की होगी समीक्षा, टी.एल. की बैठक संपन्न 

tikamgarh
टीकमगढ़, 9 सितंबर 2013 । कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि वे आगामी बुधवार को जतारा विकास खंड के कई गांवों में जिला अधिकारियों के साथ भ्रमण करेंगे । उन्होंने बताया कि इस दौरान वे संबंधित गांव में विकास कार्याें की समीक्षा करेंगे । डाॅ. खाडे ने आज टी.एल. की बैठक में यह जानकारी दी ।

हितग्राही मूलक योजनाओं की होगी समीक्षा
डाॅ0 खाडे ने बताया कि इस दौरान संबंधित गांव में हितग्राही ट्रेकिंग रजिस्टर तथा परख के पत्रक की समीक्षा के साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही शालाओं, आंगनवाडियों सहित शासकीय संस्थाओं का निरीक्षण किया जायेगा। आपने बताया कि इस दौरान गांव में उपलब्ध शासकीय परिसंपत्तियों की जानकारी ली जायेगी। उन्होंने कहा कि अंत में स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा भी जायेगी।

पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहें
डाॅ0 खाडे ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी गांवों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लें कि एक भी पात्र हितग्राही लाभान्वित होने से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, लाड़ली लक्ष्मी योजना, अविवादित नामांतरण/बंटवारा, कृषि तथा स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे, खाद्यान्न वितरण सहित सभी योजनाओं की जिला प्रमुख विस्तार से समीक्षा कर लें। उन्होंने कहा यदि भ्रमण के दौरान लापरवाही सामने आती है तो दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

पेंशन प्रकरणों की जानकारी समय पर दें
डाॅ0 खाडे ने निर्देशित किया कि सभी जिला प्रमुख उनके कार्यालय से संबंधित सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों की जानकारी दो माह पूर्व पेंशन कार्यालय में पूर्ण प्रकरण सहित प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करायें। आपने कहा सेवा निवृत्त कर्मचारी अपनी पंेशन के लिए परेशान न हो । उन्होंने कहा इस कार्य में लापरवाही पाये जाने पर जिला प्रमुखों के विरूद्ध कार्रवाई होगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, एस.डी.एम. श्री एम.एस. मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री एफ.डी. जाधव, ई.ई.डब्लू.आर.डी. श्री पी.के. त्रिपाठी, पी.एच.ई. श्री महेन्द्र सिंह, आर.ई.एस. श्री जे.पी.रोहित, डी.एस.ओ.श्री बी.एल.शर्मा, डी.आर.सी.एस. श्री अखिलेश जैन, जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ.आर.एन.नीखरा, एल.बी.एम. श्री सी.एस. चैहान, डी.एम. लोक सेवा गारंटी श्री के.आर. झा, जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी, जिला परिवहन अधिकारी श्री निर्मल कुमरावत, जिला कोषालय अधिकारी श्री के.डी. अहिरवार, जिला पेंशन अधिकारी डी.के. सक्सेना, जनअभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती लक्ष्मी शुक्ला, सहायक संचालक ओ.बी.सी. श्री राजकुमार बुंदेला, जिला रोजगार अधिकारी श्री डी.के.सिंह, सहायक संचालक उद्यान श्री एस.एस.कुशवाहा, एस.एल.आर. डाॅ.ए.के. गुप्ता तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

संयुक्त स्वरोजगार एवं कौशल विकास की बैठक आयोजित

टीकमगढ़, 9 सितंबर 2013 । जिला संयुक्त स्वरोजगार टास्क फोर्स कमेटी एवं कौशल विकास की बैठक का आयोजन श्री अनय द्विवेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत की अध्यक्षता में जिला पंचायत, सभाकक्ष में गतदिवस किया गया । बैठक में विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजना के प्रकरणों की समीक्षा कर बैंकों को प्रकरण प्रेषित किय जाने हेतु अनुशंसा की गई । उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग आयोग व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत हितग्राहियों का साक्षात्कार लेकर प्रकरण अनुशंसित किये गये । विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार हेतु 450 ऋण प्रकरण प्रस्तुत किये गये एवं समिति द्वारा 435 प्रकरणों की अनुशंसा की गई । तदनुसार उद्योग विभाग के 287 में से 277 प्रकरण, ग्रामोद्योग बोर्ड के 56 में 56, अंत्यावसायी निगम के 78 में से 75, आदिवासी वित्त विकास निगम के 26 में से 26 तथा खादी आयोग भोपाल के 3 में से 3 प्रकरणों की समिति द्वारा अनुशंसा की गई । इसके पश्चात कौशल विकास उन्नयन संबंधी बैठक में जिले में कौशल विकास प्रशिक्षण अंतर्गत विभिन्न विभाग व प्रशिक्षण संस्थाएं उपस्थित रहे । बैठक में जिले के विभिन्न विभागों को कौशल विकास प्रशिक्षण अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य व उपलब्धि की समीक्षा की गई । इसमें कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु जिले के लिए वार्षिक कार्ययोजना बनाये जाने संबंधी चर्चा की गई । कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु विभिन्न विभागों द्वारा चलायें जा रहे प्रशिक्षण कार्यकमों को पोर्टल पर दर्ज किये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये। इस अवसर पर श्री एस.के. पाण्डे महाप्रबंधक उद्योग, श्री डी.डी.अहिरवार, आई.टी.आई. श्री आर.पी. खरे, डाॅ0 इंद्रजीत जैन, श्री मनीष खरे, श्री पी.के. जैन, श्री एस.एस.जाटव एवं संबंधित लोग उपस्थित रहे । श्री दिनेश कुमार ठाकुर रोजगार अधिकारी द्वारा बैठक का संयोजन एवं आभार व्यक्त किया गया ।     

जन सुनवाई आज 

टीकमगढ़, 9 सितंबर 2013 । राज्य सरकार के निर्णयानुसार आमजनों की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम क्रियान्वित होता है। जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर विकासखण्ड मुख्यालय तक के कार्यालयों में संबंधित अधिकारी मंगलवार को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक मौजूद रहकर वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से भेंट कर समस्यायें सुनते हंै और निपटारा करते है। इसी क्रम में कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे एवं संबंधित अधिकारियों की उपस्थिती में 10 सितंबर को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की जायेगी । 

कोई टिप्पणी नहीं: