प्रत्येक ग्राम पंचायत में क्रीडांगन आवश्यक रूप से बनवायें: कलेक्टर
- कलेक्टर एवं अधिकारियों ने गांव-गांव जाकर देखी विकास कार्यों की प्रगति
टीकमगढ़, 12 सितंबर 2013 । कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में क्रीडांगन सहित भूलभूत सुविधाओं का विकास आवश्यक रूप से करायें । उन्होंने कहा कि साथ ही पंच-परमेश्वर योजना के तहत बनाये जा रहे मार्गों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये । आपने कहा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में लापरवाही नहीं की जाये । उन्होंने कहा गुणवत्ता सही नहीं पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी । डाॅ. खाडे ने बुधवार को पलेरा विकासखंड के स्यावनी, मेंदवारा, नुना, तगेड़ी, जेबर, बिशनपुरा तथा उपरारा ग्रामों के भ्रमण के दौरान ये निर्देश दिये । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, एस.डी.एम. जतारा श्री एस.एल.सोनी, जिला अधिकारी, पलेरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकरी, संबंधित सरपंच तथा जनपद एवं ग्रामीण स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे ।
हर निराश्रित को पेंशन दिलायें
डाॅ0 खाडे ने कहा कि वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग सहित सभी निराश्रितों को नियमानुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाये । उन्होंने कहा कि साथ ही हितग्राही टेªकिंग रजिस्टर में इसका पूरा विवतर दर्ज करायें । उन्होंने प्रत्येक गांव में खाद्यान्न वितरण, आंगनवाड़ी, शालाओं का संचालन, मध्याह्न भोजन वितरण, स्वास्थ्य केन्द्र, खाद एवं बीज की स्थिति सहित मूलभूत सुविधाओं और योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से चैपाल लगाकर चर्चा की तथा विकास कार्यों की समीक्षा की ।
धर्मदास को निराश्रित पेंशन देने के निर्देश
इस दौरान ग्राम मंेदवारा में डाॅ. खाडे ने निराश्रित एवं दृष्टिवाधिक धर्मदास वंशकार को तत्काल निराश्रित पेंशन स्वीकृत करने एवं उसको नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने के निर्देश दिये । इसी गावं के मुन्नू बढ़ई की विधवा बहू को विधवा पेंशन स्वीकृत करने एवं अन्य लाभ दिलाने के निर्देश भी उन्होंने दिये । साथ ही उन्होंने गांव की निराश्रित वृद्धा श्रीमती गनेशी विधवा नाथूराम कुम्हार को भी तुरंत वृद्धावस्था पेंशन एवं अन्य लाभ दिलाने के निर्देश दिये । ग्राम स्यावनी में ग्रामीणों से गांव में लाईट नहीं रहने तथा हाईस्कूल के प्राचार्य के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर अधिकारियों को जांच के निर्देश दिये । इसी प्रकार ग्राम खरों में गणवेश वितरण की शिकायत प्राप्त होने पर उसकी जांच के निर्देश दिये गये । ग्राम मेंदवारा में आंगनवाड़ी भवन गांव से दूर होने के कारण शाला भवन में आंगनवाड़ी लगाने के निर्देश दिये । यहाँ शाला में हेड स्टार्ट कक्ष पूर्णतः अव्यवस्थित होने पर उन्होंने अप्रशन्नता व्यक्त की तथा इसे व्यवस्थित कराने के निर्देश दिये । यही रामदीन कुशवाहा ने बताया कि उसके खेत में लगी मूंगफली की फसल को सुअर नष्ट कर रहें है । इस पर उन्होंने तुरंत दोषियों पर कार्रवाई कराने के निर्देश दिये ।
लापरवाह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को हटाने के दिये निर्देश
ग्राम जेवर, विशनपुरा तथा उपरारा में लापरवाह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को हटाने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। ग्राम उपरारा में लंबे समय से बिजली नहीं होने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। ग्राम तगेड़ी में पंच-परमेश्वर योजना के तहत बनाये जा रहे संपर्क मार्ग की गुणवत्ता पर उन्होंने अप्रशन्नता व्यक्त की तथा इसे पुनः बनवाने के निर्देश भी दिये ।
अवैध उत्खन्न पर कार्रवाई के निर्देश
भ्रमण के दौरान कलेक्टर डाॅ. खाडे ने उपरार ग्राम के समीप नदी से रेत का अवैध उत्खनन करते पाये जाये पर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये तथा उनके वाहन एवं अन्य सामग्री मौके से जप्त करने के निर्देश भी दिये ।
भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन आमंत्रित, सिक्यूरिटी गार्ड के 100 पद रिक्त
टीकमगढ़, 12 सितंबर 2013 । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जे.पी. शर्मा ने टीकमगढ़ जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया है कि जिन भूतपूर्व सैनिकों को वेदान्ता एल्यूमिनियम लिमिटेड झारसगुणा उड़ीसा में सक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करनी हो वह जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में संपर्क कर वेतन/भत्तों आदि के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते है । उन्हांेने बताया कि कुल रिक्तियां 100 के लगभग हैं तथा इस पद पर खाना रहना एवं रहने के स्थान से ड्यूटी तक जाना फ्री है और मासिक वेतन लगभग 13500 रूपये है ।
सहकारी संस्था प्रबंधक प्रशिक्षण आज
टीकमगढ़, 12 सितंबर 2013 । इफको के क्षेत्र प्रबंधक श्री सुरेन्द्र सिंह ने बताया है कि सहकारी संस्था प्रबंधकों का प्रशिक्षण 13 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है । यह प्रशिक्षण दोपहर 12 बजे से स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र के सभाकक्ष में आयोजित किया जायेगा। इसमें रबी वर्ष 2013-14 के आग्रिम उर्वरक उठाव/ मांग के साथ-साथ एम.एफ.एम.एस. के क्रियान्वयन की विस्तृत चर्चा की जायेगी ।
विद्युत मेगा लोक अदालत 21 सितंबर को
टीकमगढ़, 12 सितंबर 2013 । म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार जिला न्यायालय टीकमगढ़ में आगामी 21 सितंबर 2013 को विशेष विद्युत मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है । इस अवसर पर विद्युत अधिनियम से संबंधित लंबित व गैर लंबित (प्रीलिटीगेशन प्रकरण) का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर किया जायेगा । इस विशेष विद्युत मेगा लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी प्रथम अपर जिला न्यायाधीश/विशेष विद्युत न्यायाधीश टीकमगढ़ श्री उपेन्द्र कुमार सिंह होंगे । जिला रजिस्ट्रार व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ ने विद्युत उपभोक्ताओं से उक्त मेगा लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की है ।
जिला सैनिक कल्याण संयोजक का भ्रमण कार्यक्रम
टीकमगढ़, 11 सितंबर 2013 । जिला सैनिक कल्याण कार्यालय टीकमगढ़ के जिला सैनिक कल्याण संयोजक 13 सितंबर को तहसील ओरछा में श्री रामराजा धर्मशाला में, तहसील कार्यालय निवाड़ी में 20 सितंबर को एवं तहसील कार्यालय जतारा में 28 सितंबर 2013 को प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक भूतपूर्व सैनिकों व विधवाओं की समस्याओं का समाधान करेंगे । सभी भूतपूर्व सैनिकों व विधवाओं को सूचित किया गया है कि वह दिये गये कार्यक्रम के अनुसार उपस्थित हो कर अपनी समस्याओ से अवगत कराये ताकि उनका निराकरण किया जा सके । ऐसे भूतपूर्व सैनिक व विधवायें जिन्हें बैंक द्वारा असल से कम पेंशन भुगतान की जा रही है वह अपनी बैंक पासबुक व पी.पी.ओ. की मूल प्रति साथ में लेकर अवश्य आये ताकि शाखा प्रबंधक से मिलकर उचित भुगतान कराया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें