लापरवाह आंगनबाडी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं के विरूद्ध कार्यवाही
टीकमगढ़, 21 सितंबर 2013 । महिला एवं बाल विकास विभाग की एकीकृत बाल विकास परियोजन पलेरा के परियोजना अधिकारी श्री इंद्रभूषण तिवारी ने गत दिवस विकासखंड पलेरा के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कंेद्र महेबा चक्र.क्र. 3 बंद पाया गया जिसकी कार्यकर्ता रामदेवी गुप्ता लिधौरा में निवास करती है । उन्हें पद से पृथक करने का नोटिस दिया गया । आंगनबाड़ी केंद्र महेबा चक्र.क्र. 2 भी बंद पाया गया जिसकी कार्यकर्ता इंद्रा रिछारिया ग्राम नुना में निवास करती हैं । अतः कार्यकर्ता इंद्रा रिछारिया एवं सहायिका सोमकुंवर यादव को पद से पृथक करने का नोटिस दिया गया । इसी तरह ग्राम जरूआ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जगदेवी तिवारी भी अनुपस्थित पाई गई वे लिधौरा में निवास करती हैं । उन्हें भी कारण बताओं नाटिस जारी किया गया । ग्राम सुनरई की सहायिका प्रभा गौतम भी अनुपस्थित पाई गई वे भी लिधौरा में निवास करती है । उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया । आंगनबाड़ी केंद्र महेबा चक्र.क्र. 3 अत्यंत गंदी अवस्था में पाया गया, केंद्र के एक कमरे में कंडे रख पाये गये । अतः आ.बा.कार्यकर्ता मिथला यादव एवं सहायिका बिन्नू बाई को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब चाहा गया है । ग्राम महेबा चक्र में स्व सहायता समूह द्वारा नाश्ता एवं खाना का वितरण भी बंद पाया गया जिससे स्व सहायता समूहों को हटाने का नोटिस दिया गया है । श्री तिवारी ने बताया कि संबंधितों द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं होने पर पद से पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी ।
परख वीडियो कान्फ्रेंस 26 को
टीकमगढ़, 21 सितंबर 2013 । परख कार्यक्रम की वीडियों कान्फ्रेंसिंग 26 सितंबर को प्रातः 11 बजे से आयोजित की जायेगी । मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कान्फ्रंेसिंग में लोक कल्याण शिविर, मध्यान्ह भोजन, अत्याचार निवारण अधिनियम के राहत प्रकरणों, त्यौहारों पर विद्युत प्रदाय, सड़कों की मरम्मत, फसलों की कटाई, रबी बोनी की तैयारी और आगामी त्यौहारों पर कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा की जायेगी ।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 21 सितंबर 2013 । अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
गुजरात में सम्मानित हुआ बुंदेलखंड का किसान, 10 सितंबर को गुजरात में आयोजित
- ग्लोबल फामर्स मीट में मिला 51 हजार का पुरस्कार
टीकमगढ़, 21 सितंबर 2013 । बुंदेलखंड में जैविक खेती के अच्छे परिणाम मिलने पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने टीकमगढ़ के जतारा ब्लाॅक के नादिया गांव के सीमांत किसान श्री अमरचंद्र प्रजापति को सम्मनीत किया है । श्री प्रजापति बंुदेलखंड से मीट में शामिल होने वाले एक मात्र किसान हैं । उन्होंने जैविक खेती के प्रयोग से सोयाबीन की दोगुनी पैदावार हासिल की है । किसान ने परंपरागत खेती से पहले जहां एक हैक्टेयर में 10 क्विंटल पैदावार होती थी, वहां वैज्ञानिक पद्वति और जैविक खाद के उपयोग करके उसने 20 क्विंटल पैदवार की है । उसे गुजरात सरकार ने 51 हजार रूपये और प्रशस्ति पत्र दिया है । कृषक अमरचंद्र प्रजापति ने बताया कि परिवार में 2 हैक्टेयर जमीन है । पहले पारंपरिक खेती से कम पैदावार होने के कारण आर्थिक हालत खराब थे । लेकिन अब पैदावार बढ़ जाने से आर्थिक संकट दूर हो गया है । अमरचंद्र की सफलता देखकर नादिया सहित आसपास के गांवों के 100 से ज्यादा किसानों ने वैज्ञानिक तरीके से फसलों का उत्पादन शुरू किया है ।
पपीता से भी लाभ कमाया
श्री प्रजापति ने बताया कि उन्होंने एक एकड़ जमीन में पपीते की ताईवान प्रजाति का उत्पादन किया है । इससे अच्छा खासा मुनाफा कमाया है । पपीता के साथ खेत मंे लहसुन और अदरक भी उगाई है । इससे लाभ तीन गुना अधिक हो गया । वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के कारण उसे अब साल में तीन फसलों का लाभ मिलने लगा है ।
नेशनल लोक अदालत 23 नवम्बर को
टीकमगढ़, 21 सितंबर 2013 । जिला रजिस्ट्रार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के.गुप्ता ने बताया है कि मुख्य न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षण मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण टीकमगढ़ व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रद्युम्न सिंह के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय टीकमगढ़ एवं तहसील न्यायालयों में 23 नवम्बर 2013 दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है । श्री गुप्ता ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रिलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबिल इंस्टूमेंट एक्ट, उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा अन्य समस्त राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह व समझौते के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने पक्षकारों से अपील की है कि वे अपने मामलों का निराकरण आपसी सुलह-समझौता के आधार पर करवाकर नेशनल लोक अदालत का लाभ उठायें ।
बालिका छात्रावास में प्रशिक्षिका हेतु आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 26 सितंबर
टीकमगढ़, 21 सितंबर 2013 । जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. आर.एन. नीखरा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बालिका छात्रावास की समस्त बालिकायें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करें इस हेतु बालिकाओं के अकादमिक स्तर को बढ़ाने के लिये कोंचिग की व्यवस्था की जाना है। इसलिए टीकमगढ़ जिले में संचलित 5 बालिका छात्रावास कुण्डेश्वर, बल्देवगढ़, जतारा, पलेरा एवं निवाड़ी में कोचिंग हेतु प्रशिक्षिकाओं के आवदेन आमंत्रित किये गये हंै। इस हेतु गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषय हेतु प्रशिक्षिका के लिये संबंधित विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है। बी.ए. योग्यताधारी को प्राथमिकता दी जायेगी। यह प्रशिक्षिकायें एक अक्टूबर 2013 से 20 मार्च 2014 तक रखी जा सकेंगी। इन प्रशिक्षिकाओं को छात्रावास में ही अध्ययन कराना होगा। प्रत्येक प्रशिक्षिका को न्यूनतम 3 घंटे पढ़ाना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षिका का चयन शाला विकास एवं प्रबंधन समिति द्वारा किया जायेगा । इस कार्य हेतु प्रति 28 दिवस के मान से प्रतिमाह अधिकतम दो हजार रूपये का भुगतान किया जायेगा। प्रशिक्षिका हेतु योग्ताधारी महिला न मिलने पर ही पुरूष को रखा जा सकेगा। इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित छात्रावास की शाला प्रबंधन समिति को 26 सितंबर 2013 तक आवेदन दे सकते हैं।
बैठक 23 को
टीकमगढ़, 21 सितंबर 2013 । जिला कार्यक्रम अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा श्री राजीव सिंह ने बताया कि जिले की एकीकृत बाल विकास परियोजना में कार्यकर्ता/सहायिका/मिनी कार्यकर्ता पदों हेतु परियोजना अधिकारी निवाड़ी, बल्देवगढ़, टीकमगढ़ ग्रामीण, टीकमगढ़ शहरी एवं पलेरा द्वारा जारी अनन्तिम सूची के विरूद्ध प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण पश्चात् अंतिम सूची जारी करने के लिये जिला स्तरीय समिति की बैठक 23 सितंबर 2013 को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जा रही है । सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।
सलाहकार समिति की बैठक 23 को
टीकमगढ़, 21 सितंबर 2013 । नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्यवक श्री आर.एन. त्यागी ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र, टीकमगढ़ की वर्ष 2013-14 की जिला युवा कार्यक्रम क्रियान्वयन सलाहकार समिति की बैठक 23 सितंबर 2013 को सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में टी.एल. बैठक के साथ रखी गई है । सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।
प्राचार्य श्री रमेश मिश्रा निलंबित, वित्तीय अनियमितता करने पर संभागायुक्त ने की कार्रवाई
टीकमगढ़, 21 सितंबर 2013 । संभागायुक्त श्री आर.के.माथुर द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 टीकमगढ के प्राचार्य श्री रमेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। श्री माथुर ने यह कार्रवाई श्री मिश्रा द्वारा वित्तीय अनियमितता सहित अन्य अनेक अनियमिताएं करने के फलस्वरूप की है । निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा सागर नियत किया गया है तथा निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार निलंबित प्राचार्य श्री रमेश मिश्रा के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों की जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं पदेन अपर संचालक स्कूल शिक्षा विभाग टीकमगढ से कराये जाने पर श्री रमेश मिश्रा प्राचार्य द्वारा जिला पंचायत के आदेश 11 मार्च 2002 से श्री मिश्रा की स्वयं की असंचयी प्रभाव से रोकी गई एक वेतन वृद्धि खुद के आहरण एवं संवितरण अधिकारी होने के बावजूद तथा इस आदेश का स्वयं के द्वारा प्राप्त करने के बावजूद इसका प्रभाव (वेतन वृद्धि रोकने) को अमल में नहीं लाया गया जो गंभीर अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता है । जांच में यह भी तथ्य सामने आये कि श्री मिश्रा द्वारा दिल्ली बोर्ड/यू0पी0बोर्ड/संस्कृत बोर्ड के कई छात्रों के आवेदन जिसके साथ माईग्रेशन तथा टी0सी0 संलग्न नहीं होते थे उनको सीधे आवेदन पर ही प्रवेश देने के आदेश देकर प्रवेश देने, शाला विकास निधि की राशि 2 लाख 77 हजार रूपये से फर्नीचर का अनियमित क्रय करने, शाला विकास समिति के निर्देशों के विपरीत विभिन्न प्रकार के बिलों का भुगतान स्वयं के नाम से लेने, एक ही बैंक खाते की विभिन्न केशबुक संधारित बताकर फर्जी देयकों का भुगतान करने, खेल मैदान का निर्माण बिना तकनीकी व प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त किये बिना मूल्यांकन कराए भुगतान कराने, जन भागीदारी की राशि का नगद भुगतान करने, शासकीय राशि का सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम से अपव्यय करने तथा बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति से शाला विकास निधि, किराया तथा अन्य मदों की राशियों का अन्य कार्यो में व्यय करने जैसी गंभीर अनियमिततायें करना पाई गई । श्री रमेश मिश्रा प्राचार्य के द्वारा भण्डार क्रय नियमों का उल्लंघन कर शासकीय एवं जनभागीदारी की राशियों का दुरूपयोग करने जैसी गंभीर वित्तीय अनियमिततायें करना, वरिष्ठ के आदेश का पालन न करना और अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर मनमाने तरीके से अपात्र छात्रों को अपने शासकीय विद्यालय में प्रवेश देने जैसे कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन होकर म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के अंतर्गत दण्डनीय है । अतः श्री रमेश मिश्रा, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 टीकमगढ को कमिश्नर श्री माथुर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।
बिना परामर्श के नहीं होगी सोनोग्राफी: कलेक्टर
- पी.एन.डी.टी. की जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
टीकमगढ़, 20 सितंबर 2013 । कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे ने कहा कि बिना सक्षम चिकित्सक के परामर्श के सोनोग्राफी नहीं होगी । उन्होंने कहा यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित चिकित्सक एवं सोनोग्राफी केंद्र के विरूद्ध कार्रवाई होगी। आपने कहा कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए हर स्तर पर समन्वित और सख्त कार्रवाई की जरूरत है । उन्होंने आज पी.एन.डी.टी. की जिला सलाहकार समिति की बैठक में ये निर्देश दिये ।
बिना परामर्श के दवा देने पर होगी कार्रवाई
डाॅ. खाडे ने कहा कि सभी दवाईयों की दूकानों पर पोस्टर लगवायें कि बिना चिकित्सक के परामर्श के निर्धारित दवायें बेचने पर दूकानदार के खिलाफ कार्रवाई होगी । उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सभी दूकानों की नियमित जांच करें वहाँ इस प्रकार की दवाओं के उपलब्ध स्टाक का निरीक्षण करें ।
ग्राम स्वास्थ्य प्रहरी नजर रखें
डाॅ. खाडे ने निर्देशित किया कि अवैधानिक रूप से भ्रूण हत्या के प्रकरणों पर ग्राम स्वास्थ्य प्रहरी नजर रखें । उन्होंने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य प्रहरियों को विस्तार से चेक लिस्ट प्रदान करें कि उन्हें गांव से क्या क्या जानकारियां एकत्र करना है तथा ग्रामीणों को क्या क्या जानकारियां देना है जिससे वे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह एवं जानकारियां और बेहतर ढंग से दे सकें तथा कन्या भ्रूण हत्या रोकने में सहयोगी हो सकें ।
सूचना देने वाले को मिलेगा ईनाम, दोषियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई
डाॅ. खाडे ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या की सूचना देने वाले को शासन की ओर से इनाम मिलेगा तथा इसमें दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई होगी । उन्होंने कहा इस संबंध में पोस्टर प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन, दवा दूकानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगवायें । साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि इस हेतु गोपनीय रूप से स्टिंग आपरेशन भी कराये जायें ।
लोगों को जागरूक करंे
डाॅ. खाडे ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या रोकने हेतु लोगों को जागरूक करें । उन्हांेने कहा इसके कार्य में जन-अभियान परिषद्, डी.पी.आई.पी. तथा तेजस्वनी का भी सहयोग लिया जाये । इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेवी श्रीमती शिवकली रूसिया ने कहा कि एक एवं दो बेटियों वाले दंपत्तियों पर विशेष नजर रखी जाये तथा उन्हें सलाह एवं जानकारी दी जाये जिससे वे अवैध रूप से सोनोग्राफी कराने और कन्या भ्रूण हत्या के जघन्य अपराध से बच सकें । इस अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ए.के. गुप्ता, सी.एस. डाॅ0 सुनीत जैन, चिकित्सक, जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास श्री राजीव सिंह, समिति सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वयं सेवी शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित
टीकमगढ़, 20 सितंबर 2013 । जिला परियोजना समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान श्री एस.के सक्सेना ने बताया है कि जिले के सभी विकासखंडों में शाला से बाहर के बच्चों के लिए आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र संचालित किए जाना है। इन केंद्रों में अध्यापन कार्य के लिए अस्थाई रूप से अधिकतम 15 स्वयं सेवक शिक्षकों की नियुक्ति हेतु अर्हताधारी अभ्यर्थियों से 25 सितंबर 2013 तक कार्यालयीन समय में जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़ में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। पद हेतु अभ्यर्थी की योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण, प्राथमिक स्तर, स्नातक माध्यमिक स्तर तथा प्रत्येक 50 सीटर केंद्र के लिए विषयवार गणित, भाषा एवं पर्यावरण अध्ययन/विज्ञान के स्वयं सेवी शिक्षक रहेंगे, इसलिए संबंधित विषय के साथ अर्हताधारी परीक्षा उत्तीर्ण हो। आवेदन पत्र के प्रारूप सहित विज्ञापन जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़ के सूचना पटल तथा समस्त जनपद शिक्षा केंद्रों में देखा जा सकता है।
विद्युत मेगा लोक अदालत आज
टीकमगढ़, 20 सितंबर 2013 । म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार जिला न्यायालय टीकमगढ़ में आगामी 21 सितंबर 2013 को विशेष विद्युत मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर विद्युत अधिनियम से संबंधित लंबित व गैर लंबित (प्रीलिटीगेशन प्रकरण) का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर किया जायेगा। इस विशेष विद्युत मेगा लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी प्रथम अपर जिला न्यायाधीश/विशेष विद्युत न्यायाधीश टीकमगढ़ श्री उपेन्द्र कुमार सिंह होंगे। जिला रजिस्ट्रार व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ ने विद्युत उपभोक्ताओं से इस मेगा लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की है।
बालिका छात्रावास में प्रशिक्षिका हेतु आवेदन आमंत्रित
टीकमगढ़, 20 सितंबर 2013 । जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. आर.एन. नीखरा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बालिका छात्रावास की समस्त बालिकायें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करें इस हेतु बालिकाओं के अकादमिक स्तर को बढ़ाने के लिये कोंचिग की व्यवस्था की जाना है। इसलिए टीकमगढ़ जिले में संचलित 5 बालिका छात्रावास कुण्डेश्वर, बल्देवगढ़, जतारा, पलेरा एवं निवाड़ी में कोचिंग हेतु प्रशिक्षिकाओं के आवदेन आमंत्रित किये गये हंै। इस हेतु गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषय हेतु प्रशिक्षिका के लिये संबंधित विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है। बी.ए. योग्यताधारी को प्राथमिकता दी जायेगी। यह प्रशिक्षिकायें एक अक्टूबर 2013 से 20 मार्च 2014 तक रखी जा सकेंगी। इन प्रशिक्षिकाओं को छात्रावास में ही अध्ययन कराना होगा। प्रत्येक प्रशिक्षिका को न्यूनतम 3 घंटे पढ़ाना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षिका का चयन शाला विकास एवं प्रबंधन समिति द्वारा किया जायेगा । इस कार्य हेतु प्रति 28 दिवस के मान से प्रतिमाह अधिकतम दो हजार रूपये का भुगतान किया जायेगा। प्रशिक्षिका हेतु योग्ताधारी महिला न मिलने पर ही पुरूष को रखा जा सकेगा। इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित छात्रावास की शाला प्रबंधन समिति को 26 सितंबर 2013 तक आवेदन दे सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें