स्वयं सेवी शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित
टीकमगढ़, 22 सितंबर 2013 । जिला परियोजना समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान श्री एस.के सक्सेना ने बताया है कि जिले के सभी विकासखंडों में शाला से बाहर के बच्चों के लिए आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र संचालित किए जाना है। इन केंद्रों में अध्यापन कार्य के लिए अस्थाई रूप से अधिकतम 15 स्वयं सेवक शिक्षकों की नियुक्ति हेतु अर्हताधारी अभ्यर्थियों से 25 सितंबर 2013 तक कार्यालयीन समय में जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़ में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। पद हेतु अभ्यर्थी की योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण, प्राथमिक स्तर, स्नातक माध्यमिक स्तर तथा प्रत्येक 50 सीटर केंद्र के लिए विषयवार गणित, भाषा एवं पर्यावरण अध्ययन/विज्ञान के स्वयं सेवी शिक्षक रहेंगे, इसलिए संबंधित विषय के साथ अर्हताधारी परीक्षा उत्तीर्ण हो। आवेदन पत्र के प्रारूप सहित विज्ञापन जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़ के सूचना पटल तथा समस्त जनपद शिक्षा केंद्रों में देखा जा सकता है।
बैठक आज
टीकमगढ़, 22 सितंबर 2013 । जिला कार्यक्रम अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा श्री राजीव सिंह ने बताया कि जिले की एकीकृत बाल विकास परियोजना में कार्यकर्ता/सहायिका/मिनी कार्यकर्ता पदों हेतु परियोजना अधिकारी निवाड़ी, बल्देवगढ़, टीकमगढ़ ग्रामीण, टीकमगढ़ शहरी एवं पलेरा द्वारा जारी अनन्तिम सूची के विरूद्ध प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण पश्चात् अंतिम सूची जारी करने के लिये जिला स्तरीय समिति की बैठक 23 सितंबर 2013 को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जा रही है । सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।
सलाहकार समिति की बैठक आज
टीकमगढ़, 22 सितंबर 2013 । नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्यवक श्री आर.एन. त्यागी ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र, टीकमगढ़ की वर्ष 2013-14 की जिला युवा कार्यक्रम क्रियान्वयन सलाहकार समिति की बैठक 23 सितंबर 2013 को सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में टी.एल. बैठक के साथ रखी गई है । सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 22 सितंबर 2013 । अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बालिका छात्रावास में प्रशिक्षिका हेतु आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 26 सितंबर
टीकमगढ़, 22 सितंबर 2013 । जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. आर.एन. नीखरा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बालिका छात्रावास की समस्त बालिकायें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करें इस हेतु बालिकाओं के अकादमिक स्तर को बढ़ाने के लिये कोंचिग की व्यवस्था की जाना है। इसलिए टीकमगढ़ जिले में संचलित 5 बालिका छात्रावास कुण्डेश्वर, बल्देवगढ़, जतारा, पलेरा एवं निवाड़ी में कोचिंग हेतु प्रशिक्षिकाओं के आवदेन आमंत्रित किये गये हंै। इस हेतु गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषय हेतु प्रशिक्षिका के लिये संबंधित विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है। बी.ए. योग्यताधारी को प्राथमिकता दी जायेगी। यह प्रशिक्षिकायें एक अक्टूबर 2013 से 20 मार्च 2014 तक रखी जा सकेंगी। इन प्रशिक्षिकाओं को छात्रावास में ही अध्ययन कराना होगा। प्रत्येक प्रशिक्षिका को न्यूनतम 3 घंटे पढ़ाना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षिका का चयन शाला विकास एवं प्रबंधन समिति द्वारा किया जायेगा । इस कार्य हेतु प्रति 28 दिवस के मान से प्रतिमाह अधिकतम दो हजार रूपये का भुगतान किया जायेगा। प्रशिक्षिका हेतु योग्ताधारी महिला न मिलने पर ही पुरूष को रखा जा सकेगा। इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित छात्रावास की शाला प्रबंधन समिति को 26 सितंबर 2013 तक आवेदन दे सकते हैं।
परख वीडियो कान्फ्रेंस 26 को
टीकमगढ़, 22 सितंबर 2013 । परख कार्यक्रम की वीडियों कान्फ्रेंसिंग 26 सितंबर को प्रातः 11 बजे से आयोजित की जायेगी । मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कान्फ्रंेसिंग में लोक कल्याण शिविर, मध्यान्ह भोजन, अत्याचार निवारण अधिनियम के राहत प्रकरणों, त्यौहारों पर विद्युत प्रदाय, सड़कों की मरम्मत, फसलों की कटाई, रबी बोनी की तैयारी और आगामी त्यौहारों पर कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा की जायेगी ।
नेशनल लोक अदालत 23 नवम्बर को
टीकमगढ़, 22 सितंबर 2013 । जिला रजिस्ट्रार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के.गुप्ता ने बताया है कि मुख्य न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षण मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण टीकमगढ़ व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रद्युम्न सिंह के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय टीकमगढ़ एवं तहसील न्यायालयों में 23 नवम्बर 2013 दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है । श्री गुप्ता ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रिलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबिल इंस्टूमेंट एक्ट, उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा अन्य समस्त राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह व समझौते के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने पक्षकारों से अपील की है कि वे अपने मामलों का निराकरण आपसी सुलह-समझौता के आधार पर करवाकर नेशनल लोक अदालत का लाभ उठायें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें