नैतिक मतदान विषय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन
टीकमगढ़, 23 सितंबर 2013 । जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. आर.एन. नीखरा ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे के निर्देशानुसार जिले के सभी हाईस्कूल एवं हायर सेंकेंड्री स्कूलों में निबंध, भाषण, चित्रकला, रंगोली एवं वाद-विवाद प्रतियोगितायें आयोजित की गई। इनमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । इसी क्रम में हाईस्कूल अजनौर में 27 अगस्त को नैतिक मतदान विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगितायें आयोजित की गई । कन्या उ.मा.वि. एक तथा दो एवं जूनियर बेसिक स्कूल निवाड़ी में निबंध, रंगोली, भाषण, चित्रकला तथा नाटक प्रतियोगितायें आयेाजित की गई । साथ ही शा.क.उ.मा.वि. बल्देवगढ़, शा.क.उ.मा.वि जतारा, शा.क.मा.वि. तथा उत्कृष्ट उ.मा.वि. पृथ्वीपुर, शा.उ.मा. विद्यालय क्र.2 टीकमगढ़, शा.उ.मा.वि. घूघसी, शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र. एक, शा.उ.मा.विद्यालय पठा, शा.उ.मा.वि. अहार सहित जिले की अनेक शालाओं में नैतिक मतदान पर स्लोगन, भाषण, निबंध, वाद-विवाद एवं नाटक प्रतियोगितायें आयोजित की गई तथा नुक्कड़ नाटक एवं रैलियों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शैक्षणिक संस्थानों में नैतिक मतदान विषय पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाना है । इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सुदाम खाडे ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किये थे कि वे जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित करना सुनिश्चित करायें । कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को जारी निर्देशों में उल्लेख किया गया है कि नैतिक मतदान विषय पर जिले कीे समस्त शैक्षणिक संस्थानों में प्रतियोगितायें आयोजित की जाये। इन प्रतियोगिताओं में प्रवीणता प्राप्त करने वाले तीन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाये। चयनित विद्यार्थियों के बीच जिला स्तर पर तथा तत्पश्चात राज्य स्तर पर भी प्रतियोगिता आयोजित की जाकर प्रवीणता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाये। डाॅ. खाडे ने बताया था कि नैतिक मतदान विषय पर पोस्टर, निबंध, वाद-विवाद लेख, नाटक, गुब्बारा, रंगोली तथा अन्य प्रतियोगितायें आयोजित की जा सकती है । इन प्रतियोगिताओं में रूपया, शराब या अन्य प्रकार के प्रलोभन लेकर मत देना और लेना दण्डनीय अपराध, डरा धमकाकर वोट देने से रोकना तथा मांगना दण्डनीय अपराध इत्यादि विषय रेखांकित किये जायें । इन प्रतियोगिताओं का कवरेज तथा रिकार्डिग दूरदर्शन, आकाशवाणी तथा अन्य प्रिंट तथा इलेक्ट्राॅनिक्स मीडिया के माध्यम से कराया जावे तथा इन्हें बार-बार प्रकाशन प्रसारण किया जाये तथा इस संबंध में मीडिया पाटर्नर को लिखित में सूचित किया जाये । प्रतियोगिताओं की रिकार्डिग जिलो की बेवसाईट तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की फेसबुक में भी डाली जाये । प्रतियोगितायें विधानसभा चुनाव के पूर्व कम से कम तीन बार प्रत्येक जिले में आयोजित की जाये । इसका प्रथम चरण 20 सितंबर, द्वितीय चरण 10 अक्टूबर तथा तृतीय चरण 30 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाये ।
ई.वी.एम. संबंधी प्रशिक्षण 25 को
टीकमगढ़, 23 सितंबर 2013 । अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में ई.वी.एम. कार्य में लगाये जाने वाले अधिकारियों का प्रशिक्षण 25 सितंबर को आयोजित किया गया है । यह प्रशिक्षण निर्वाचन भवन में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा ।
माइक्रोआॅब्जर्वर का प्रशिक्षण 25 को
इसी प्रकार आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु लगाये जाने वाले माइक्रोआॅब्जर्वर का प्रशिक्षण 25 सितंबर को आयोजित किया गया है । यह प्रशिक्षण निर्वाचन भवन में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा । साथ ही निर्वाचन मतगणना कर्मचारियों एवं पोलिंग काउंटिंग अभिकर्ता का प्रशिक्षण 8 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा।
स्वयं सेवी शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित
टीकमगढ़, 23 सितंबर 2013 । जिला परियोजना समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान श्री एस.के सक्सेना ने बताया है कि जिले के सभी विकासखंडों में शाला से बाहर के बच्चों के लिए आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र संचालित किए जाना है। इन केंद्रों में अध्यापन कार्य के लिए अस्थाई रूप से अधिकतम 15 स्वयं सेवक शिक्षकों की नियुक्ति हेतु अर्हताधारी अभ्यर्थियों से 25 सितंबर 2013 तक कार्यालयीन समय में जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़ में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। पद हेतु अभ्यर्थी की योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण, प्राथमिक स्तर, स्नातक माध्यमिक स्तर तथा प्रत्येक 50 सीटर केंद्र के लिए विषयवार गणित, भाषा एवं पर्यावरण अध्ययन/विज्ञान के स्वयं सेवी शिक्षक रहेंगे, इसलिए संबंधित विषय के साथ अर्हताधारी परीक्षा उत्तीर्ण हो। आवेदन पत्र के प्रारूप सहित विज्ञापन जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़ के सूचना पटल तथा समस्त जनपद शिक्षा केंद्रों में देखा जा सकता है।
परख वीडियो कान्फ्रेंस 26 को
टीकमगढ़, 23 सितंबर 2013 । परख कार्यक्रम की वीडियों कान्फ्रेंसिंग 26 सितंबर को प्रातः 11 बजे से आयोजित की जायेगी । मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कान्फ्रंेसिंग में लोक कल्याण शिविर, मध्यान्ह भोजन, अत्याचार निवारण अधिनियम के राहत प्रकरणों, त्यौहारों पर विद्युत प्रदाय, सड़कों की मरम्मत, फसलों की कटाई, रबी बोनी की तैयारी और आगामी त्यौहारों पर कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा की जायेगी ।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 23 सितंबर 2013 । अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बालिका छात्रावास में प्रशिक्षिका हेतु आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 26 सितंबर
टीकमगढ़, 23 सितंबर 2013 । जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. आर.एन. नीखरा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बालिका छात्रावास की समस्त बालिकायें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करें इस हेतु बालिकाओं के अकादमिक स्तर को बढ़ाने के लिये कोंचिग की व्यवस्था की जाना है। इसलिए टीकमगढ़ जिले में संचलित 5 बालिका छात्रावास कुण्डेश्वर, बल्देवगढ़, जतारा, पलेरा एवं निवाड़ी में कोचिंग हेतु प्रशिक्षिकाओं के आवदेन आमंत्रित किये गये हंै। इस हेतु गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषय हेतु प्रशिक्षिका के लिये संबंधित विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है। बी.ए. योग्यताधारी को प्राथमिकता दी जायेगी। यह प्रशिक्षिकायें एक अक्टूबर 2013 से 20 मार्च 2014 तक रखी जा सकेंगी। इन प्रशिक्षिकाओं को छात्रावास में ही अध्ययन कराना होगा। प्रत्येक प्रशिक्षिका को न्यूनतम 3 घंटे पढ़ाना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षिका का चयन शाला विकास एवं प्रबंधन समिति द्वारा किया जायेगा । इस कार्य हेतु प्रति 28 दिवस के मान से प्रतिमाह अधिकतम दो हजार रूपये का भुगतान किया जायेगा। प्रशिक्षिका हेतु योग्ताधारी महिला न मिलने पर ही पुरूष को रखा जा सकेगा। इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित छात्रावास की शाला प्रबंधन समिति को 26 सितंबर 2013 तक आवेदन दे सकते हैं।
युवाओं से स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित
टीकमगढ़, 23 सितंबर 2013 । जिला समन्वयक उद्यमिता विकास केंद्र, टीकमगढ़ ने बताया कि उद्योग संचानालय, म.प्र. शासन के प्रवर्तन एवं उद्यमिता विकास कंेद्र के सक्रिय सहयोग से आयोजित किया जा रहा है । इस प्रशिक्षण में टीकमगढ़ जिले में लग सकने वाले उद्योग/व्यवसाय की संपूर्ण जानकारी उद्यमिता विकास केंद्र के वरिष्ठ प्रशिक्षकों द्वारा प्रमुखता से दी जायेगी । इस प्रशिक्षण में विशेष रूप से विभिन्न उद्योगों की जानकारी दी जायेगी । मार्केंटिग, परियोजना परिचय, व्यावसायिक मार्गदर्शन पर विस्तृत जानकारी दी जायेगी । इस प्रशिक्षण पश्चात सफल प्रशिक्षणार्थियों का प्रधानमंत्री रोजगार सजृन कार्यक्रम, रानी दुर्गावती अनुसूचित जाति, जनजाति स्वरोजगार योजना, दीनदयाल रोजगार योजना, स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजना एवं विभिन्न योजनाओं से संबंधित ऋण प्रकरण तैयार कर संबंधित विभागों में भेजे जायेंगे तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों से इस प्रशिक्षण में परिचय कराया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु कुल स्थान 30 है, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों का चयन लिखित परीक्षा साक्षात्कार के पश्चात किया जायेगा । आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8वीं पास होना चाहिए । इस हेतु 26 सितंबर 2013 तक आवेदन पत्र उद्यमिता विका केंद्र, म.प्र. (सेडमैप), ईदगाह मार्केट के पास सिविल लाईन टीकमगढ़ एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र टीकमगढ़ में प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक जमा किये जा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें