आज मनाया जायेगा लोक सेवा दिवस, कलेक्टर ने दिये निर्देश
टीकमगढ़, 24 सितंबर 2013 । कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे ने निर्देशित किया कि गांव-गांव में प्रचार-प्रसार कराकर आम लोगों को लोक सेवा गारंटी के संबंध में जागरूकता किया जाये । उन्होंने सभी संबंधितों को पत्र के माध्यम से इस हेतु निर्देशित किया है । उन्होंने बताया कि अधिनियम के प्रावधानों एवं नवीन सेवाओं के प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिये पूर्व वर्षानुसार इस वर्ष भी 25 सितंबर को लोक सेवा दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश शासन के निर्णय के अनुसार कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और समन्वयक जन अभियान परिषद् को लोक सेवा दिवस मनाने की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए है । उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिये कार्यपालिक अधिकारी और कर्मचारी का 3 से 5 सदस्यीय दल बनाया जाये, जिसमें ग्राम का पटवारी एवं पंचायत सचिव अनिवार्य रूप से सदस्य हो इस संबंध में समस्त जनपद स्तर पर पूर्व में भी जन प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षण प्रदान किये गये थे अतः जनप्रनिधि को इस दल में सम्मिलित किया जाये । प्रत्येक ग्राम पंचायत के सभी गांवों में अधिनियम के प्रावधानों के प्रचार-प्रसार एवं जानकारी देने के लिये ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाये । प्रयास किया जाये कि ग्राम सभा में बड़ी संख्या में ग्रामवासी भाग लें । ग्राम सभा में गठित दल द्वारा इस अधिनियम के प्रावधानों एवं अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी दी जाये । इस दौरान जिले के सभी माध्यमिक उच्च माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं में अधिनियम के संबंध में वाद-विवाद एवं निबंध लेखन जैसी प्रतियोगितायें आयोजित की जाये और सर्वश्रेष्ठ आने वाले प्रतियोगी को पुरस्कृत किया जाये । पंचायत निधि का उपयोग करते हुए अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों के संबंध में दीवार लेखन भी किया जाये । सभी प्रकार के प्रचार माध्यमों का अधिनियम के प्रचार-प्रसार के लिये उपयोग किया जाये । आम नागरिक अधिसूचित सेवाओं को प्राप्त करने का कानूनी अधिकार रखते हैं । 25 सितंबर को लोकसेवा दिवस के उपलक्ष्य में जिला/प्रत्येक विकासखण्ड/तहसील मुख्यालय में समारोहपूर्वक आॅनलाईन आवेदन पंजीयन कराया जाये । उल्लेखनीय है कि म0प्र0 लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 प्रदेश में 25 सितंबर 2010 से प्रभावशील हुआ था। प्रथम चरण में 9 विभागों की 26 सेवाओं की अधिनियम के दायरे में रखा गया तत्पश्चात माह नवंबर वर्ष 2011 में 16 विभागों की 52 सेवाओं को अधिसूचित किया जाकर संबंधित सेवाओं को लोक सेवा प्रदाय की गारंटी के अंतर्गत लिया गया था। वर्तमान में 21 विभागों की 100 सेवायें अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित की जा चुकी हैं।
जन सुनवाई में आज 42 आवेदकों की समस्यायें निराकृत, शाम तक 156 आवेदन प्राप्त हुए
टीकमगढ़, 24 सितंबर 2013 । राज्य सरकार के निर्णयानुसार आमजनों की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम क्रियान्वित होता है। जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर विकासखण्ड मुख्यालय तक के कार्यालयों में संबंधित अधिकारी मंगलवार को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक मौजूद रहकर वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से भेंट कर समस्यायें सुनते हंै और निपटारा करते है। इसी क्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी एवं संबंधित अधिकारियों ने आज जनसुनवाई में 42 आवेदकों की समस्यायंे सुनी और मौके पर उनका निराकरण किया। आज 156 आवेदन जनसेवा केन्द्रे में प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदनों को कम्प्यूटर में दर्ज कर संबंधित विभागों तक भेजा जाकर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा।
ई.वी.एम. संबंधी प्रशिक्षण आज
टीकमगढ़, 24 सितंबर 2013 । अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में ई.वी.एम. कार्य में लगाये जाने वाले अधिकारियों का प्रशिक्षण 25 सितंबर को आयोजित किया गया है । यह प्रशिक्षण निर्वाचन भवन में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा ।
माइक्रोआॅब्जर्वर का प्रशिक्षण आज
इसी प्रकार आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु लगाये जाने वाले माइक्रोआॅब्जर्वर का प्रशिक्षण 25 सितंबर को आयोजित किया गया है । यह प्रशिक्षण निर्वाचन भवन में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा । साथ ही निर्वाचन मतगणना कर्मचारियों एवं पोलिंग काउंटिंग अभिकर्ता का प्रशिक्षण 8 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा।
स्वयं सेवी शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि आज
टीकमगढ़, 24 सितंबर 2013 । जिला परियोजना समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान श्री एस.के सक्सेना ने बताया है कि जिले के सभी विकासखंडों में शाला से बाहर के बच्चों के लिए आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र संचालित किए जाना है। इन केंद्रों में अध्यापन कार्य के लिए अस्थाई रूप से अधिकतम 15 स्वयं सेवक शिक्षकों की नियुक्ति हेतु अर्हताधारी अभ्यर्थियों से 25 सितंबर 2013 तक कार्यालयीन समय में जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़ में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। पद हेतु अभ्यर्थी की योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण, प्राथमिक स्तर, स्नातक माध्यमिक स्तर तथा प्रत्येक 50 सीटर केंद्र के लिए विषयवार गणित, भाषा एवं पर्यावरण अध्ययन/विज्ञान के स्वयं सेवी शिक्षक रहेंगे, इसलिए संबंधित विषय के साथ अर्हताधारी परीक्षा उत्तीर्ण हो। आवेदन पत्र के प्रारूप सहित विज्ञापन जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़ के सूचना पटल तथा समस्त जनपद शिक्षा केंद्रों में देखा जा सकता है।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 24 सितंबर 2013 । अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें