टेलीविजन पर सबसे अधिक समय से चले आ रहे जासूसी कार्यक्रम 'सीआईडी' की शुक्रवार को 1000वीं कड़ी प्रसारित होगी। इस कड़ी में 'सीआईडी' टीम को एक खतरनाक द्वीप से जुड़े मामले की जानलेवा परिस्थितियों में जांच करते दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी सत्यम ने एक बयान में कहा, "मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं। 1000 कड़ियां पूरी करना पूरी 'सीआईडी' टीम के लिए एक महान उपलब्धि है। मैं इसी प्रवाह से आगे बढ़ने और फिर एक हजार कड़ियां बनने की दुआ करता हूं।"
बी.वी. सिंह द्वारा निर्देशित-निर्मित यह कार्यक्रम सोनी चैनल पर प्रसारित होता है। इसमें अभिजीत का किरदार अभिनेता आदित्य श्रीवास्तव, सालुंके का किरदार नरेंद्र गुप्ता और पूर्वी का किरदार अंशा सैय्यद निभा रही हैं। वहीं, दयानंद शेट्टी कार्यक्रम में दया का किरदार निभा रहे हैं। वह इस सफलता का श्रेय पूरी 'सीआईडी' टीम को देते हैं।
दयानंद ने कहा, "इस कार्यक्रम की सफलता पूरी टीम और प्रशंसकों से मिले अत्याधिक प्यार और सहयोग की देन है। यह पूरी यात्रा बेहद अद्भुत रही है। मैंने अपने वरिष्ठ अभिनेताओं से बहुत कुछ सीखा है। मैं उम्मीद करता हूं कि हम अपने दर्शकों का मनोरंजन करते रहें और 1000 कड़ियां और बनाएं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें