गरीबों, महिलाओं के कल्याण के लिए युपीए समर्पित : सोनिया गाँधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 सितंबर 2013

गरीबों, महिलाओं के कल्याण के लिए युपीए समर्पित : सोनिया गाँधी

sonia gandhi
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को 'अनोखे' खाद्य सुरक्षा कानून और ग्रामीण रोजगार योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार का जोर कमजोर तबके के लोगों और महिलाओं के कल्याण पर है।  राजस्थान के बाड़मेड़ जिले के पचपदरा में 37,000 करोड़ रुपये लागत से 90 लाख टन वार्षिक क्षमता वाले तेलशोधक एवं पेट्रोकेमिकल परिसर की आधारशिला रखने के बाद विशाल जनसभा को सोनिया ने संबोधित किया। गांधी ने कहा, "संप्रग सरकार का सदैव कमजोर तबके के लोगों और महिलाओं को सबल बनाने पर जोर रहा है। हमारी प्राथमिकता है कि विकास हो और समाज के हर तबके को उसका लाभ मिले।"

अपने 10 मिनट के भाषण में सोनिया ने संप्रग सरकार की ओर से शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं की खूबियां गिनाई। "संप्रग सरकार ने क्रांतिकारी कदम उठाए हैं और संपूर्ण विकास के लिए कानून लागू कराए हैं। उदाहरण के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार सुनिश्चित किया है।" उन्होंने कहा कि भुखमरी और कुपोषण को दूर भगाने के लिए सरकार ने खाद्य सुरक्षा विधेयक लाया, जिससे 80 करोड़ लोगों को सीधे लाभ मिलेगा।

सोनिया ने कहा कि इस तेलशोधक से 25,000 लोगों को रोजगार मुहैया हो सकेगा। आने वाले वर्षो में यह क्षेत्र अभूतपूर्व विकास का गवाह बनेगा। रिफाइनरी से होने वाली राजस्व आय का राज्य सरकार आम आदमी की भलाई में इस्तेमाल कर सकेगी। उन्होंने अशोक गहलोत सरकार की ओर से चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने कहा कि रिफाइनरी से सृजित होने वाले रोजगार से बाड़मेड़ क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: