आरटीआई और सोशल मीडिया का प्रयोग चुनाव प्रचार के दौरान करें: मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 सितंबर 2013

आरटीआई और सोशल मीडिया का प्रयोग चुनाव प्रचार के दौरान करें: मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान केंद्र और राज्यों में कांग्रेस शासनकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए आरटीआई और सोशल मीडिया का प्रयोग करें।

   
पार्टी पदाधिकारियों के साथ कल रात बंद कमरे में बैठक के दौरान मोदी ने उन्हें स्मरण कराया कि 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई मुख्य मुद्दा होगा। भाजपा सूत्रों के मुताबिक मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया पार्टी के मुख्य विषयों और संदेशों को मतदाताओं तक पहुंचाने में काफी प्रभावी हो सकता है खासकर युवाओं के बीच में जो बड़ी संख्या में मतदाता हैं।
     
उन्होंने कहा कि भाजपा की सत्ता में आने की अच्छी संभावना है क्योंकि देश भर के लोग कांग्रेस शासन के दौरान भ्रष्टाचार से काफी असंतुष्ट हैं और वे विकल्प के रूप में भगवा पार्टी की तरफ देख रहे हैं। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की बड़ी प्रतिमा स्थापित करने की योजना है क्योंकि भाजपा अगर केंद्र में सत्ता में आती है तो विकास में भारत के पहले गह मंत्री के विचार काफी महत्वपूर्ण होंगे। भोपाल में रैली के बाद कल शाम यहां पहुंचे मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से केरल की स्थिति पर जायजा लिया और राज्य में पार्टी की चुनावी विफलता को खत्म करने पर विचार विमर्श किया। भाजपा के राज्य अध्यक्ष वी़ मुरलीधरन, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजगोपाल, पार्टी उपाध्यक्ष बंदारू दत्तात्रेय और राष्ट्रीय सचिव पी़ क़े कषदास ने भी सत्र में हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: