उत्तराखंड की विस्तृत खबर (14 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 सितंबर 2013

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (14 सितम्बर)


बिना वारंट भाजपा विधायक को गिरफ्तार करने आई पुलिस का विरोध

देहरादून, 14 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। उत्तराखण्ड की राजधानी दून में यूपी के एक विधायक को मुजफ्फनगर दंगांे के मामले में गिरफ्तार करने आयी पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। गिरफ्तारी वांरट और अन्य जरुरी कागजातों के अभाव और स्थानीय नेताआंे के विरोध के कारण उत्तर प्रदेश पुलिस को खाली हाथ लौटने पर विवश होना पड़ा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजपुर पुलिस थाना क्षेत्र में यहां मसूरी रोड़ पर बिजनौर से भाजपा के विधायक कुंवर भारतेन्दु का आवास है। बीते कल वह देहरादून में अपने आवास पर आये हुए थे इसी बीच शनिवार सुबह यहां उनकी गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस भी पहुंच गयी। उनकी गिरफ्तारी को लेकर कई घण्टे तक जद्दोजेहाद जारी रही। इसी बीच इसकी सूचना उत्तराखंड के भाजपा नेताओं को भी मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गये उनके आवास पर पहुंचे मसूरी विधायक गणेश जोशी तथा कैंट विधायक हरबंस कपूर ने भी बिजनौर विधायक की गिरफ्तारी का विरोध किया। गणेश जोशी और हरबंस कपूर ने उत्तर प्रदेश पुलिस से पूछा कि क्या उनके पास विधायक की गिरफ्तारी के वांरट है पुलिस के पास विधायक की गिरफ्तारी के वांरट तो क्या अन्य कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं था ऐसी स्थिति में जोशी और कपूर इस बात पर अड़ गये कि वह इस तरह बिना किसी साक्ष्य और सबूत के किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकते। इस बीच गणेश जोशी और पुलिस के बीच तीखी झड़पे भी हुई जोशी ने कहा कि यह उनके विधानसभा क्षेत्र का मामला है और वह बिना वारंट और सबूतों के किसी की गिरफ्तारी नहीं होने देंगे। घण्टांे चले इस हाईटेक ड्रामे के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा। 
उल्लेखनीय है कि बिजनौर के भाजपा विधायक भारतेन्दु पर मुजफ्फनगर हिंसा के दौरान सभाएं करने और भडकाउ भाषण देने का अभियोग दर्ज है। मुजफ्फनगर में हुई सांप्रदायिक हिंसा में 40 से अधिक लोग मारे गये है और इस मामले में विभिन्न पार्टियों के आधे दर्जन से अधिक नेताओं पर मुकदमें दर्ज कराये गये है। भारतेन्दु पर भी लोगों की भावनाएं भड़काने और दंगा कराने का आरोप है फिलहाल उनकी गिरफ्तारी पर आयी पुलिस वापस लौट गयी है लेकिन जिन नेताओं पर यह मामले दर्ज है उन सबके खिलाफ काननूी कार्यवाही तय मानी जा रही है।

राज्य आंदोलनकारियों ने किया सीएम आवास कूच

देहरादून, 14 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। राज्य आंदोलनकारी दस प्रतिशत आरक्षण पर कानून बनाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे। हाथीबड़कला में पुलिस के साथ झड़पों के बाद आंदोलनकारी काफी देर तक वहीं धरना दे कर बैठे रहे। आज उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के बैनरतले परेड ग्राउण्ड में एकत्र हुए जहां से उन्होंने सीएम आवास के लिए कूच किया। आंदोलनकारियों का हुजूम जैसे ही हाथीबड़कला पहंुचा पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा कर उन्हें रोक लिया। इस पर आंदोलनकारियों और पुलिस में जम कर धक्का-मुक्की हुई। आगे बढ़ने को लेकर आंदोलनकारियों की पुलिस से झड़पें भी हुई। जिसके बाद आंदोलनकारी वहीं धरना दे कर बैठ गये। उनका कहना था कि आंदोलनकारियों को देय दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण पर उच्च न्यायालय में उचित पैरवी के अभाव में अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गयी है। जिससे राज्य आंदोलनकारियों में निराशा घर कर रही है। दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण सहित सभी शासनादेशों पर प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाये और उसे विस सत्र में पास करा कर कानून बना कर लागू किया जाये। उनका कहना था कि चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र के वायदानुसार राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा देते हुए सम्मान पेंशन दी जाये। आंदोलनकारियों के आश्रितों को उच्च शिक्षा तथा व्यवसायिक शिक्षाओं में निशुल्क शिक्षा का प्रावधान किया जाये। उनका कहना था कि आंदोलनकारियों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा के लिए राज्य सरकार के पैनल व पीपीपी मोड पर फोर्टिस व स्कॉटर्स व महंत इन्द्रेश जैसे अस्पतालों को भी जोड़ा जाये। आंदोलनकारियों को राज्य परिवहन निगम की बसों में निशुल्क सुविधा मूल शासनादेश 13 सितंबर 2011 के अनुसार दी जाये। जिसमें प्रदेश में व बाहर कहीं भी जाने की सुविधा हो। रैली में जगमोहन सिंह नेगी, रामलाल खण्डूडी, रविन्द्र जुगरान, मोहन सिंह रावत, राकेश थपलियाल, यशवंत रावत, लक्ष्मी गुसाईं, सावित्री पंवार, प्रमिला रावत, गणेश डंगवाल, पूर्णसिंह लिंगवाल, प्रदीप कुकरेती आदि आंदोलनकारी शामिल थे।

कानून व्यवस्था को लेकर डीआईजी कार्यालय पर भाजपा का हंगामा

देहरादून, 14 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। डीआईजी कार्यालय में भाजपा महानगर ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा किया। उन्होंने सीओ के माध्यम से डीआईजी को ज्ञापन भी प्रेषित किया। भाजपा महानगर अध्यक्ष नीलम सहगल के नेतृत्व में कार्यकर्ता आज डीआईजी कार्यालय पहंुचे। भाजपाईयों का कहना था कि देहरादून में कानून व्यवस्था बिगड़ती ही जा रही है। बीते दिनों दो महिलाओं की हत्या कर दी गयी और वहीं शहर के कई क्षेत्रों में कच्छा-बनियानधारी गिरोह के कारण लोग दहशत में हैं। बढ़ते अपराधों के कारण लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। हत्याओं में मामले में पुलिस अभी तक मोटिव ही तलाश रही है। जबकि हत्यारे बेखौपफ कुकृत्यों को अंजाम दे रहे हैं। उनका कहना था कि जनता का पुलिस पर से विश्वास उठता जा रहा है। शहर में हुई इन घटनाओं को देखते हुए बिगड़ती कानून व्यवस्था को शीघ्र दुरूस्त किया जाये अन्यथा भाजपा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। प्रदर्शनकारियों में नीलम सहगल, किरन सुन्द्रियाल, आदित्य चौहान, उषा लखेड़ा, मीना कपूर, दीप गुप्ता तथा विजय शर्मा आदि शामिल थे।

जगन्नाथ यात्रा निकाली

देहरादून, 14 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। भगवान जगन्नाथ द्रोणनगरी में आज अपने भाई-बहन के साथ भक्तों पर अपनी कृपा बरसाने के लिए नगर भ्रमण पर निकले। ‘हरे कृष्ण, हरे राम’ के उद्घोष आज द्रोणनगरी भी गंूजायमान रही। आज स्प्रिचुयल एवं सीनियर सिटीजन वैल्पफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री जगन्नाथ रथयात्रा का परेड ग्राउण्ड से शुभारंभ किया गया। उपस्थित भक्तों ने भगवान जगन्नाथ, बलराम व सुभद्रा की पूजा कर उन्हें रथ पर विराजमान किया। जिसके बाद खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल, एडीएम हरक सिंह रावत, विधायक राजकुमार ने रस्सी खींच कर रथयात्रा का शुभारंभ किया। यह रथयात्रा परेड ग्राउण्ड से शुरू हो कर एस्लेहॉल, गांधी पार्क, घंटाघर, पल्टन बाजार, धामावाला, दर्शनी गेट, गांधी रोड, प्रिंस चौक होते हुए हरिद्वार रोड स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में समाप्त हुई। रथयात्रा में सबसे आगे लड़कियां डांडिया नृत्य करते हुए चल रही थीं। साथ में महिला संकीर्तन मण्डल की महिलाएं गोपी के वेशभूषा में भजन गाते हुए चल रही थीं। रथयात्रा में भवन श्री कालिका माता मंदिर, विश्व जागृति मिशन, श्याम सुंदर मंदिर, ऋषि आश्रम, टपकेश्वर महादेव मंदिर, गणेश उत्सव समिति पटेलनगर, शिव मंदिर धर्मपुर आदि कई संस्थाओं ने सहयोग किया।

चार पशु तस्कर दबोचे

देहरादून, 14 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। चैकिंग के दौरान चार पशु तस्करों को क्लेमनटाउन पुलिस ने आशा रोडी चैक पोस्ट पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक चैकिंग के लिए एक ट्रक को रोका जिसका नम्बर यूके07ए7067 है। पुलिस ने इस ट्रक की जब तलाशी ली तो पुलिस को ट्रक से दो बछड़े और एक बछिया बरामद हुई। ट्रक में सवार चारों युवकों से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि वह पशुओं की तस्करी करते हैं। पकड़े गये लोगों की पहचान मोहम्मद इकबाल निवासी हरिद्वार अजीम निवासी बिजनौर गफ्फार और एहसान निवासी सहारनपुर के रुप की गयी है। पुलिस ने ट्रक और पशुओं को कब्जे में लेकर चारों के खिलाफ पशु तस्करी का मामला दर्ज किया है।

पेट्रोल के दामों में वृद्धि पर केन्द्र सरकार का पुतला फूंका

petrol
देहरादून, 14 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। पेट्रोल के दामों में वृद्धि पर उत्तराखण्ड क्रांति दल जिला इकाई ने केन्द्र सरकार का पुतला फूंका। पुतला फूंकने वाले प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पूरे देश महंगाई के बोझ से दबा जा रहा है वहीं सरकार पेट्रोल के दामों पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है। तीन महीने में सात बार पेट्रोल के दामों में वृद्धि हुई है जिससे महंगाई में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। उनका कहना था कि केन्द्र सरकार के अधिकांश मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और इन लोगों को देशवासियों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने मांग की है कि बढ़े हुए दामों को तत्काल वापस लिया जाये। पुतला फूंकने वालों में आशा शर्मा, शैलेश गुलेरी, हरीश पाठक, आनंद सिलमाना, अनिल डोभाल, बीडी रतूड़ी राजेन्द्र प्रधान, इमरान खान, वाहिद खान, प्रशांत जखमोला, अनिता डोबाल, सुनीता लूथरा तथा मीनाक्षी सेन आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: