उत्तराखंड की विस्तृत खबर (27 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 सितंबर 2013

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (27 सितम्बर)


नेता प्रतिपक्ष ने किया विभिन्न गांवों का भ्रमण 

ajay bhatt
देहरादून, 27 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड विधानसभा अजय भट्ट ने भा0ज0पा0 के गॉव-गॉव चलो, घर-घर चलो कार्यक्रम के तहत रानीखेत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों की समस्यायें सुनी। लोगों ने उन्हें बताया कि सरकारी राशन की दुकानों में चीनी नहीं मिल रही है और राशन व्यवस्था का बहुत ही बुरा हाल है। उन्हांेने कहा कि सरकार सूबे में खाद्य सुरक्षा योजना को लागू करने तथा गरीबों को सस्ते दर पर राषन मुहैया कराने की बढ़-चढ़कर बातें कर रही है, इसके बड़े-बड़े विज्ञापन भी जारी किये जा रहे हैं एवं आपदा राहत के पैसे को कांग्रेस सरकार विज्ञापनों में खर्च कर जनता की गाढ़ी कमाई की लूट-खसोट में लगी है। भट्ट ने कहा कि अभी भी दूरस्थ क्षेत्रों में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में राषन तक उपलब्ध नहीं है। ऐसे में सरकार की हर जरूरतमन्द तक खाद्यान्न उपलब्ध कराने की बातें बेमानी साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि करोड़ों रूपये विज्ञापनों में खर्च करने से सरकार की छवि नहीं सुधरेगी इसके लिए उसे धरातल पर कार्य करना पड़ेगा। प्रदेष की जनता आज कांग्रेस सरकार की हकीकत को जान चुकी है।  सरकार का आपदा प्रभावितों के साथ भद््दा मजाक जारी है। जनपद चमोली के घाट विकासखण्ड के गौर सिंह ने बताया कि आपदा प्रभावितों के लिए षासन द्वारा देहरादून से जो 02 ट्रक राहत सामग्री भेजी वह सड़ी हुई निकली। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आज भी रोजमर्रा के कार्यो के लिए आपदा से खतरनाक बने रास्तों से आवाजाही कर रहे हैं। जगह-जगह सड़कें मार्ग क्षतिग्रस्त हैं तथा ग्रामीणों को राषन और जरूरी सामान के लिए मिलों जोखिम भरा सफर तय करना पड़ रहा है। भट्ट ने कहा कि सरकार के तमाम दावों के बावजूद पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवायें जस की तस बनी हुई हैं तथा इनमें कोई सुधार नहीं हुआ है। प्रदेष में सभी जनपदों के चिकित्सालयों में चिकित्सकों के कई पर रिक्त पड़े हैं। कई सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 बिना चिकित्सकों के चल रहे हैं। अस्पतालों में डाक्टर नहीं होने से साधारण बीमारी के उपचार हेतु भी मरीजों को निजी चिकित्सालयों में जाने को विवष होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार आज हर मोर्चे पर विफल है। आज पूरा प्रदेष आपदा से कराह रहा है आपदा प्रभावितों तक तक राषन नहीं पहुॅंच पाने से उन क्षेत्रों के लोगों को भूखों मरने की नौबत आ गयी है तथा प्रदेष सरकार की प्रतिदिन दिल्ली दौड़ जारी है। भट्ट ने कहा कि आने वाले त्रिस्तीय पंचायत चुनावों तथा लोकसभा चुनावों में प्रदेष की जनता कांग्रेस को चारों खाने चित करेगी तथा मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र की सत्ता से कांग्रेस का धराषायी होना निष्चित है। 

सरकार प्रदेश के पर्यटन के प्रति बिल्कुल उदासीन: ध्यानी

देहरादून, 27 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश सुमन ध्यानी जो कि मुख्यमंत्री के पर्यटन सलाहकार भी रह चुके हैं ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड में आने वाले पर्यटकों को एवं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए तमाम लोगों को शुभकामनायें प्रेषित की हैं। ध्यानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में पर्यटन दिवस पर कई कार्यक्रम होते थे ताकि उत्तराखण्ड में अधिक से अधिक पर्यटक आयें। कांग्रेस सरकार रामनगर मेे पर्यटन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम कर रही है। उस कार्यक्रम मे न तो मुख्यमंत्री गये हैं नही पर्यटन मंत्री शामिल हुई हैं। आज जब आपदा के कारण पर्यटन व्यवसाय पूरे प्रदेश में चौपट हो गया है तो सरकार को इस कार्यक्रम के द्वारा उत्तराखण्ड में पर्यटकों को आकर्षित करना चाहिए था। लेकिन मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री द्वारा इस कार्यक्रम से मुंह फेर लेने से स्पष्ट है कि सरकार प्रदेश के पर्यटन के प्रति बिल्कुल उदासीन है। पूरा मंत्री मण्डल सरकार बचाने में लगा है। पर्यटन को बचाने में इनकी दिलचस्पी नही है। भारतीय जनता पार्टी पर्यटन के प्रति सरकार की उदासीनता की निन्दा करती है। रामनगर में पर्यटन दिवस कार्यक्रम में पर्यटन से जुड़े हुए लोगों ने पर्यटन दिवस के कार्यक्रम में गये कांग्रेस सांसद सतपाल महाराज का वहिष्कार कर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी को प्रदर्शित कर दिया है।

कार्यक्रमों को प्रतिबंधित किये जाने की मांग 

देहरादून, 27 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में व्याप्त आपदा के चलते विश्व पर्यटन दिवस व कार्बेट महोत्सव के आयोजन के दौरान रंगारंग कार्यक्रमों को प्रतिबंधित किये जाने की मांग को लेकर उक्रांद पंवार गुट के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना दिया और कहा कि आपदा के समय में इस प्रकार के कार्यक्रमों को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। वहीं जिला प्रशासन के जरिये राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया। शुक्रवार को यहां दल के कार्यकर्ता कचहरी स्थित शहीद स्थल में इकठठा हुए और वहां पर उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार आगमी तीन से सात अक्टूबर तक रामनगर नैनीताल में कार्बेट महोत्सव मनाने जा रही है जिसके लिए दिल्ली, मुंबई सहित बाहरी राज्यों के कलाकार बुलाये गये है और जो यह संकेत दे रहे है कि राज्य सरकार भीषण आपदा के अवसर पर भी संवेदनशील नहीं है, वहीं लंबे समय से महोत्सव की तैयारी चल रही है और इस आयोजन में करोड़ों रूपये खर्च होने का अनुमान है। वक्ताओं ने कहा कि गत तीन माह पूर्व केदारनाथ में आई जल प्रलय से जनपद रूद्रप्रयाग पूरी तरह से प्रभावित है और उसी दौरान सीमांत जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ एवं बागेश्वर सहित सभी पर्वतीय जिलों में बाढ़ भूस्खलन व बादल फटने जैसी घटनाओं ने अनेक गांवों, कस्बों का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया और राज्य ही नहीं, देश विदेश के हजारों लोगों की जाने ले ली। तीर्थयात्रियों के रूप में विभिन्न प्रदेशों के हजारों लोग अपनी जान गवां बैठे तथा उनके परिजन आज तक भी उनके मृत शरीर ढंूढने में लगे हुए है। उनके घरों में आज भी मातम का माहौल है, वहीं स्ािानीय लोगांे ने सैकडों की संख्या में स्कूली बच्चो खोये है, कहीं कहीं तो पूरा का पूरा गांव ही आपदा की चपेट आने के कारण एक भी व्यक्ति जीवित नहीं बचा। वक्ताओं का कहना है कि आज जो लोग बच गये है उनके आशियाने बह गये अथवा क्षतिग्रस्त हो गये वे लोग आज भी टेंटों, स्कूलों व अन्य सार्वजनिक शरणालयों में शरण लिये हुए है। ऐसे में कार्बेट महोत्सव का आयोजन किया जाना उचित नहीं है और इसे तत्काल प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। ऐसे समय में विश्व पर्यटन दिवस अथवा कार्बेट महोत्सव के नाम पर सांस्कृतिक समारोह व नाच गाने जैसे आयोजन किया जाना उचित नहीं है, इससे सरकार ही नहीं बल्कि उत्तराखंड की जनता की छवि भी ध्ूमिल हो रही है और उनकी भावनाओं के साथ ठेस पहंुची है। इस दौरान जिला प्रशासन के जरिये राज्यपाल को भेजे गये ज्ञापन में राज्य सरकार को निर्देशित करने की मांग की है कि ऐसे समय में इस प्रकार के आयोजन को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित हो, अन्यथा सडकों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा। धरने में दल के केन्द्रीय अध्यक्ष त्रिवेन्द्र सिंह पंवार, ए पी जुयाल, लताफत हुसैन, मनमोहन लखेडा, सूफी खलीक अहमद, वीरेन्द्र उनियाल उत्तराखंडी, शशि भूषण भटट, सुलोचना बहुगुणा आदि मौजूद थे।

जोगीवाला में ग्रामीणों ने किया सड़क चौडीकरण का विरोध

देहरादून, 27 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। जब प्रशासन की जेसीबी मशीने दून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लेन किये जाने को लेकर सड़क चौड़ीकरण के लिए पहंुची तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। जिस पर प्रशासन ग्रामीणों के बीच अभी बात चल रही थी कि जेसीबी मशीनों ने सड़क चौड़ीकरण काम शुरू कर दिया। जिससे नाराज होकर इलाके के ग्रामीणों ने जमकर मशीनों पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे अधिकारी व जेसीबी मशीन चला रहे लोग वहां से भाग खड़े हुए। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जोगीवाला में दून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोर लेन के काम के लिए सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। जिसको लेकर आज प्रशासनिक अधिकारी दो जेसीबी मशीनों को लेकर मौके पर पहंुचे तो इसकी भनक सैकड़ांे गांववासियों को लग गयी और वह मौके पर जा पहंुचे। जहां ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को घेर लिया और उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगर इस इलाके में फोर लेन के लिए सड़क का चौड़ीकरण होना है तो उन्हें आज तक इस मामले में प्रशासन द्वारा नोटिस तक क्यों नहीं दिया गया। जिससे की उन्हें पता चलता कि आखिरकार उनकी जमीन व मकान चौड़ीकरण की जद में आ रही है। अभी प्रशासन के अधिकारी व ग्रामीणों के बीच बातचीत चल ही रही थी कि मौके पर मौजूद दो जेसीबी मशीनों ने सड़क का चौड़ीकरण करना शुरू कर दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया और उन्होंने नाराज होकर जेसीबी मशीनों पर पथराव करना शुरू कर दिया। जिससे वहां मौजूद अध्किारियों व जेसीबी मशीन चलाने वालों में हड़कंप मच गया और वह वहां से भाग खड़े हुए। ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन बिना कोई सूचना दिये उनकी जमीन पर जेसीबी चलाने के लिए आगे आ गये। जोकि साफ जाहिर करता है कि प्रशासन के कुछ अधिकारी किस तरह से हिटलरशाही पर उतारू हो रखे हैं।

भाजपा पार्षदों ने एमएनए को हटाने की मांग

देहरादून, 27 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। एमएनए को हटाये जाने के खिलाफ भाजपा पार्षदों एवं महानगर के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोलते हुए उग्र आंदोलन चलाये जाने की धमकी दी है और कहा कि अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का आहवान किया है, वहीं शनिवार को नगर निगम में सभी भाजपाई पार्षद तालाबंदी कर अपना विरोध दर्ज करेंगे। शुक्रवार को यहां भाजपा महानगर कार्यालय में भाजपा पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक गुरूवार को नगर निगम में हुए घटनाक्रम को लेकर आयोजित की गई और इस दौरान पार्षदों ने कहा कि नगर निगम में एमएनए का व्यवहार जन प्रतिनिधियों के लिए बेहतर नहीं है और उनके कारण ही आज विकास कार्य पूर्ण रूप से ठप्प पड़े हुए है। भाजपाई पार्षदों ने कहा कि जब से एमएनए ने निगम का कार्य भार ग्रहण किया है तब से विकास कार्य नहीं हो पा रहे है और जनता को किसी भी प्रकार की सुविधायें नहीं मिल पा रही है, जन प्रतिनिधियों का जनता के बीच जाना दूभर हो गया है और लगातार अनुरोध करने के बाद एमएनए इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है और वह लगातार ज न प्रतिनिधियों की उपेक्षा करने पर लगे हुए है, जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। इस दौरान भाजपाई पार्षदों ने कहा कि एमएनए की जन विरोधी नीतियों के कारण आज निगम में कोई कामकाज नहीं हो रहे है और जनता की समस्याओं का सकारात्मक हल नहीं हो पा रहा है जिससे जनता के साथ जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा ही हो रही है और उन्हें यहां से तत्काल हटाया जाना चाहिए, उनके यहां पर तैनात होने से विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी, उन्हें हटाने के लिए व्यापक स्तर पर मुहिम चलाई जायेगी, जिसके लिए कल नगर निगम में तालाबंदी की जायेगी और उसके बाद सोमवार को सचिवालय कूच किया जायेगा। उनका कहना है कि इसके बाद भी कोई सकारात्मक कार्यवाही सरकार की ओर से नहीं होती है तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का बिगुल फूंका जायेगा। जब तक एमएनए को नगर निगम से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया जाता तब तक आंदोलन को जारी रखेंगे। इस दौरान अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। भाजपा महानगर अध्यक्ष नीलम सहगल ने कहा कि जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा करने वाले अधिकारी को बख्शा नहीं जायेगा और ऐसे अधिकारी को हटाने के लिए आंदोलन किया जायेगा, भाजपा महानगर कार्यकारिणी पार्षदों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन में भागीदार करेगी। बैठक में महानगर अध्यक्ष नीलम सहगल, राजेन्द्र नवानी, पार्षद कमली भटट, नंदिनी शर्मा, अमिता सिंह, दया जोशी, भूपेन्द्र कठैत, संतोख नागपाल, रेनू बिष्ट, अजय सिंघल, राजेन्द्र ढिल्लो, अरूण खन्ना, नीरज सेठी, हरीश नारंग, सुशील गुप्ता, अनिता सिंह, मीरा कठैत सहित अनेक पार्षद शामिल थे। 

कर्मचारियों ने किया सचिवालय कूच

देहरादून, 27 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले अपनी 23 सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ गरजते हुए सचिवालय कूच किया और बैरीकैडिंग पर जमकर हंगामा किया। शुक्रवार को यहां परिषद के बैनर तले विभिन्न विभागों से जुडे हुए संगठन परेड ग्राउंड में इकठठा हुए और वहां से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सचिवालय विभिन्न मार्गो से होते हुए पहंुचे तो पुलिस ने मीडिया सेंटर के बाहर बैरीकैडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया। इस दौरान कर्मचारियों ने आगे बढने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। इस दौरान पुलिस व कर्मचारियों के बीच तीखी नोंकझोंक होती रही, बाद में सभी वहीं पर धरने पर बैठ गये और इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पिछले काफी समय से कर्मचारी अपनी मांगों के निदान के लिए आंदोलनरत है लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है जिससे कर्मचारियों में रोष है कि उनकी आज तक पदोन्नति नहीं की जा रही है। पफील्ड कर्मचारियों को स्तरोन्थान के स्थान पर पदोन्नति एवं ग्रेड पे प्रदान नहीं किया जा रहा है जो चिंता का विषय है। वक्ताओं ने कहा कि वर्ग एक से तीन तक के कर्मचारियों को 2400, 4200 व 4800 रूपये की ग्रेड पे अनुमन्य किया जाये जिसकी लंबे समय से मांग की जा रही है लेकिन सरकार ने अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है और कर्मचारी आज सडकों पर उतर रहे है, उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव एवं लोक सभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पडेगा। वक्ताओं का कहना है कि सभी राज्य कर्मचारियों को पूरे सेवा काल में तीन पदोन्नति अनिवार्य रूप से देने की व्यवस्था जाये और एसीपी में स्तरोन्यन के स्थान पर पदोन्नत ग्रेड वेतन की सुविधा लागू की जाये तथा समान पद के लिए समान ग्रेड की सुविधा प्रदान की जाये लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं हो पाई है। उनका कहना है कि प्रदेश के समस्त क्षेत्राीय कार्मियों ग्राम पंचायत अधिकारी कृषि विभाग, उद्यान विभाग, आबकारी विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग, सिंचाई विभाग, सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधन नहीं हो पा रही है और जिसके लिए व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति के चलते हुए कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है, बाद में एक शिष्ट मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही कार्यवाही करने का भरोसा दिया। इस दौरान अनेक संगठनों से जुडे हुए कर्मचारी शामिल थे।

दो अक्टूबर को आंदोलनकारी करेंगे मुख्मयंत्री आवास कूच

देहरादून, 27 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। राज्य सरकार से उत्तराखंड राज्य निर्माण चिन्हित आंदोलनकारी मंच ने चिन्हित आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन एवं सरकारी सेवा में नियुक्ति प्रदान किये जाने की मांग की है और कहा है कि यदि सरकार ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की तो दो अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास कूच किया जायेगा और इसके लिए रणनीति तैयार की जायेगी। यहां शहीद स्थल पर मंच की बैठक आयोजित की गई और बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। इस दौरान मंच के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भंडारी ने कहा कि चिन्हित राज्य निर्माण आंदोलनकारी वर्षों से एक समान पेंशन एवं अन्य सुविधाओं की जायज मांग को लेकर आंदोलनरत है लेकिन सरकार की ओर से उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है जिससे आंदोलनकारियों में रोष बना हुआ है और अब सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है इसके लिए दो अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास कूच करने का निर्णय लिया गया है।
उनका कहना है कि दो अक्टूबर को प्रातः सामूहिक उपवास रखकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा और उसके बाद सीएम आवास कूच किया जायेगा। उनका कहना है कि सभी चिन्हित राज्य निर्माण आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन 5000 रूपये दिया जाना चाहिए और सरकारी सेवाओं में योग्यतानुसार सीधी भर्ती दी जाये एवं 50 वर्ष से उपर आयु के आंदोलनकारियों के एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाये, यह मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है लगातार आंदोलन करने के बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है जिससे आंदोलनकारियों में रोष बना हुआ है।  उनका कहना है कि राज्य निर्माण आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा भी नहीं दिया जा रहा है, जो चिंता का विषय है। इस दौरान जिला प्रशासन के जरिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया और कहा कि यदि शीघ्र ही कार्यवाही नहीं की गई तो दो अक्टूबर को सीएम आवास कूच किया जायेगा। बैठक में बीरा भंडारी, बालेन्दु सिंह रावत, जय भगवान गुप्ता, राजेन्द्र सिंह रावत, पी डी डंगवाल, विपिन सिंह चौहान, यशोदा रावत आदि अनेक
आंदोलनकारी मौजूद थे।

अवैध खनन मामले में पूरी चौकी निलम्बित

देहरादून, 27 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। राजधानी दून के एसएसपी केवल खुराना ने अवैध खनन के मामले में पूरी चौकी को खनन के लिए दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया। नया गांव पुलिस चौकी में दरोगा से लेकर सिपाही तक अवैध खनन की तरफ से आंखे बंद किए हुए थे, सीओ ने छापा मारा तो खनन का यह अवैध खनन खुला चलता पाया गया। राज्य सरकार को करोड़ों रूपयों का चूना लगाने में खनन मापिफया तो जिम्मेदार तो हैं ही साथ ही खाकी का रोल भी कुछ कम नहीं है। पटेलनगर क्षेत्र नया गांव में पटेलनगर पुलिस को जो रूप सामने आया है उसने पूरी खाकी को शर्मसार कर दिया है। लंबे समय से क्षेत्र में अवैध खनन की सूचनाओं के बाद भी नया गांव चौकी प्रभारी मुकेश थलेड़ी और उनकी टीम की चुप्पी खुद में ही कई सवाल खड़े कर रही थी। चौकी पुलिस के संरक्षण से खनन माफियाओं के हौसले इस प्रकार से बुलंद हो चुके थे कि चौकी के पुलिसकर्मी क्षेत्र में गश्त तक नहीं करते थे। गुरूवार देर रात एसएसपी केवल खुराना ने अवैध खनन की सूचना के बाद सीओ स्वतंत्र कुमार को क्षेत्र में दबिश देने के लिए भेजा तो सारा राज खुल कर सामने आ गया। यहां सारी हदों को पार कर अवैध खनन से भरे डंपर बेरोकटोक आ-जा रहे थे। अकेले सीओ और उनकी टीम ही अवैध खनन से भरे डंपरों को सीज करने लगे तो यह संख्या 17 तक जा पहुंची। अवैध खनन से भरे 17 वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं इस खबर ने पटेलनगर कोतवाली के अंतर्गत आने वाली चौकी नया गांव के चौकी प्रभारी मुकेश थलेड़ी, हैड कांस्टेबिल विनोद, त्रेपन सिंह, पंकज, सुरेंद्र, अजय, बाबूराम, विपिन एवं सिपाही परमेंद्र को
एसएसपी केवल खुराना ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि पूरे क्षेत्र में न तो रात के समय और न ही दिन के समय ही चौकी पुलिस द्वारा चैकिंग या गश्त की जा रही थी। बैरियर भी महज दिखावे के लिए लगाए थे। पुलिस की नाक के नीचे से ही डंपर बिना रोक-टोक के निकल रहे थे। सीओ स्वतंत्र कुमार भी क्षेत्र की कानून व्यवस्था को देख कर हैरान रह गए। पूरे मामले की जानकारी एसएसपी को दी गयी तो कप्तान ने तत्काल पूरी चौकी निलंबित कर दिया है। वहीं सीज किए गए डंपरों की जांच की गयी तो पता लगा कि अवैध खनन से भरे यह वाहन सहसपुर क्षेत्र से आ रहे थे। 

बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति सरकार व जनता के बीच सेतू का काम करती है: राजकुमार 

ऋषिकेश/देहरादून, 27 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)।  राज्य सरकार की बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र भण्डारी द्वारा ऋषिकेश निवासी हरीश गावड़ी को बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के देहरादून जिले के उपाध्यक्ष पद पर नामित किये जाने पर देवभूमि उत्तंराचल उद्योग व्यापार मण्डल व नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से गावड़ी का स्वागत किया गया। देहरादून मार्ग पर स्थित एक होटल में आयोजित उत्तराचंल देवभूमि के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल व नगर कांग्रेस कमेटी के महंत विनय सारस्वत की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान गावड़ी का स्वागत करते हुए कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ने कहा कि गावड़ी एक होनहार व कर्मठशील कार्यकर्ता है। जिनके मनोनयन का कांग्रेस कमेटी को लाभ मिलेगा जो कि सरकार व कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बनाकर सेतू का कार्य करेंगें। महन्त विनय सारस्वत ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनायें चलाई गई हैं। इसका गठन पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी द्वारा प्रत्येक गांव तक विकास के कार्याें को पहुंचाने के लिए किया गया था। राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि गावड़ी इससे पूर्व व्यापारियों के बीच रहकर उनके उत्थान के कार्य करते रहे हैं जो कि इस पद पर मनोनित होने के बाद गरीब व्यापारियों के विकास की बात करेंगे। स्वागत समारोह के दौरान जयेन्द्र रमोला, पंकज भट्ट, रामविलास रावत, जितेन्द्र कुमार, योगेश शर्मा, कैलास सेमवाल, मण्डी समिति के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सुनील दत्त शर्मा, विशाल कक्कड़ आदि भी उपस्थित थे।

शिक्षक को ग्रेच्युटी न देने पर श्रम विभाग ने डेंटल कालेज से दिलाया उसका हक

देहरादून, 27 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। ऋषिकेश के एक मात्र डेंटल कालेज में लेक्चरर को ग्रेच्युटी न देने पर श्रम विभाग ने सख्त कार्यवाही करते हुए शिक्षको को उनके पंाच साल 10 महीने की ग्रेच्युटी के रूप में लगभग ढाई लाख का चेक दिलाया। अक्टूबर 2005 में धर्मपुर देहरादून निवासी पीयूष रतूडी को स्थानीय डेंटल कालेज ने कंजरवेटिव डिपार्टमेंट में लेक्चरर पद पर नियुक्ति मिली थी।रतूडी ने लगभग छह साल तक कालेज में अपनी सेवाएं दी। नवंबर 2011 मे किसी कारण वश उन्होने नौकरी छोड दी। उन्होंने कालेज प्रशासन से अपनी ग्रेच्युटी मांगी मगर कालेज प्रशासन टालमटोल करने लगा। मजबूरी बस उन्होने श्रम विभाग में अपने सेवाकाल की ग्रेच्युटी भुगतान करवाने के लिए अगस्त माह में वाद दायर किया। जिस पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए वाद संख्या 2/2003 के तहत डेंटल कालेज को समन भेजा। पहली सुनवाई के दौरान कालेज प्रशासन ने जानकारी के अभाव में ग्रेच्यूटी नहीं देने की बात कही। दूसरी सुनवाई में सहायक श्रमायुक्त अशोक बाजपेयी ने कालेज प्रशासन से पीयूष रतूडी को 145111 का भुगतान कराया।

क्लीन गंगा की योजनाओं का वर्ल्ड बैंक व एनएमएसडी की संयुक्त टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण 

देहरादून, 27 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। एन जीआरबीए वर्ल्ड बैंक और एनएमसीजी की संयुक्त टीम ने नगर में मिशन क्लीन गंगा के तहत प्रस्तावित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने मुनिकीरेती क्षेत्र मंे सालिड वेस्ट मैनेजमेंट ओैर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट की संभावनाएं तलाशी। टीम ने नगर और मुनिकीरेती तपोवन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने नेशनल गंगा रिवर बेसिन अथारिटी के तहत मुनिकीरेती ढालवाला के लिए प्रस्तावित योजनाआंे और नदी तटो के सुंदरीकरण के लिए सभंावित प्रोजेक्टस की साइट देखी। टीम द्वारा तपोवन लक्ष्मणझूला में गंगा तटों पर नए घाटों का निर्माण और सुंदरीकरण मुनिकीरेती में गंगा रिजार्ट के समीप बाढ़ से क्षतिग्रस्त तटबंध आदि स्थानों का निरीक्षण किया। इसके अलावा त्रिवेणीघाट पर भी रिवर फं्रट डेवलपमेंट की संभावनाओ को टटोला गया। एनजीआरबीए की स्थानीय डिवीजन के प्रोजेक्ट मैनेजर पीके गुप्ता ने बताया कि योजना के तहत मुनिकीरेती ढालवाला क्षेत्र से गंगा में गिर रहे गंदे नालो को टेप करना कूड़ा निस्तारण जलोत्सारण योजना के तहत सीवर लाइनेा का निर्माण, जलमल शोधन संयत्र की स्थापना, गंगा तटों पर घाटो का निर्माण और सुंदरीकरण के कार्य प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया हैं। जिसकी डीपीआर सप्ताह भर बाद अथारिटी के माध्यम से भारत सरकार को मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। इस अवसर पर नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा के सदस्य डा. विकास शुक्ला, प्रमोद कुमार जैन, एसएन घपोला, बलीगा वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधि डा.जेनेविववे कार्नर्स, सेमूवल, परमेश्वर अयर, अथारिटी से सम्बद्ध स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट गु्रप के जीएम अनिल कुमार सक्सेना, सिंचाई खण्ड नरेन्द्रनगर के अधिशासी अभियंता कमल सिंह, एई टीएस गुसाई, निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई के एई संदीप कश्यप अवर अभियंता एसएन सिंह आदि मौेजूद थे।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी को किया टास्क फोर्स समिति का सदस्य नामित

रूद्रपुर/देहरादून, 27 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)।  जिलाधिकारी बृजेश कुमार संत ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एमएस नयाल को जसपुर हेतु टास्क फोर्स समिति का सदस्य नामित किया है।  नयाल को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये है। समिति के सदस्य हेतु अन्य शेष शर्ते पूर्ववत रहेगी। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड जसपुर हेतु नामित टास्क फोर्स समिति के सदस्य जिला बचत अधिकारी संजय कुमार के अन्य विभाग में नियुक्त हो जाने के फलस्वरूप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एमएस नयाल को जसपुर हेतु टास्क फोर्स समिति का सदस्य नामित किये जाने का आदेश निर्गत किया है। उन्होंने नामित सदस्य नयाल को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है। टास्क फोर्स समिति के सदस्य हेतु अन्य शेष शर्ते पूर्ववत रहेगी। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी जसपुर को निर्देशित किया है कि वह नामित टास्क फोर्स समिति के सदस्य को क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूरा सहयोग एवंसूचनायें उपलब्ध कराये तथा उनके द्वारा कार्यो में पाई गई त्रुटियों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी इसके अलावा 20 सूत्रीय कार्यक्रम, जिलायोजना से सम्बन्धित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह समिति के नामित सदस्य को अपने से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही क्षेत्र भ्रमण के समय पूरा सहयोग प्रदान करायें।

गांधी जयंती हेतु 30 सितंबर को कार्यक्रमों को लेकर बैठक आयोजित

रूद्रपुर/देहरादून, 27 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस समारोह पर मनाये जाने वाले कार्यक्रमों के निधारण के सम्बन्ध में 30 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहुत की जाएगी। उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट दी। उन्होंने सभी अधिकारियों से इस बैठक में स्वंय प्रतिभाग करने को कहा हैं।

 सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 विषय पर कार्यशाला का आयोजन

उत्तरकाशी/देहरादून, 27 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 विषय पर कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा. पंकज कुमार पाण्डेय ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के मूल भावना के अनुरूप आवेदक को सूचना दें। सूचना के विभागवार स्वतः प्रकटीकरण के आवश्यकता पर बल दिया जाए ताकि आवेदक को सूचना मांगने की आवश्यकता ही न पड़े ।साथ ही उन्होंने कहा कि ध्यान रहे कि सूचना का अधिकार अधिनियम का दुरूपयोग न हो पाये। कलेक्ट्रेट से संबंधित स्वतः प्रकटीकरण सूचना का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि दैवीय आपदा के अन्तर्गत 30 से 40 करोड़ रू. दिये गये लाभार्थियों के नाम व पता जनपद के वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसी प्रकार हर विभाग अपने कार्य स्वीकृति की जानकारी वेबसाईट पर डालेें ताकि जनता कार्य अपूणर््ा होने की स्थिति में सूचना का अधिकार अधिनियम प्रयोग करके कार्य पूर्ण करने का दबाव डाल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम का दुरूपयोग नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई विभाग दो स्थितियों में इस अधिनियम से डरता है। पहला यदि कोई विभाग सही ढ़ंग से कार्य नही करता अथवा कोई गलती करता है। अतः हम सही ढ़ंग से कार्य करें। अर्थात इस अधिनियम के दुरूपयोग के लिए हम बराबर के जिम्मदार हैं। जनपद के सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के क्रियान्वयन हेतु बनाये गये नोडल अधिकारी डा. एस.के. बरनवाल ने कहा कि यदि लोक सूचना अधिकारी किसी आवेदन पर सूचना नही दे पाता तो संबंधित विभागीय अपीलीय अधिकारी उसे सूचना देने का निर्देश देकर उसे एक मौका ओर देता है। उन्होंने बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के क्रियान्वयन हेतु हाल में नयी नियमावली बना दी गई है। जिसमें इस अधिनियम के सभी प्रावधानों को स्पष्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नयी नियमावाली के तहत मात्र 12000 वार्षिक आय वाला व्यक्ति वी.पी.एल. की श्रेणी में होगा। इसे मात्र 100 रू. तक की ही सूचना मुफ्त में मिलेगी। शेष स्वंय के खर्च पर सूचना प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त न होने के स्थिति में 30 दिन के अन्दर प्रथम अपील तथा 90 दिन के अन्दर द्वितीय अपील किया जा सकता है। विभागीय अपीलीय अधिकारी को अपील का निस्तारण 30 से 45 दिन के अन्दर करना होगा। नयी नियमावली के तहत दण्ड देने से पूर्व सुनवायी का उचित मौका मिलेगा। अधिनियम के बार-बार उलंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की भी संस्तुति की जा सकती है। नयी नियमावाली के बाद सूचना का अधिकार अधिनियम से सम्बन्धित समस्त शासनादेश निरस्त कर दिया गया है। मास्टर ट्रेनर महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र डा. एम.एस. सजवाण ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य जनसामान्य को आसानी से सूचना उपलबध कराना है और इस प्रकार प्रशिक्षण देना है ताकि लोक सूचना अधिकारी दण्डित न हों। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पी.एस. रावत ने कहा कि नयी नियमावली के तहत स्पष्ट प्रावधान है कि यदि लोक सूचना अधिकारी को आवेदन अन्तरण की आवश्यकता पड़ती है तो मात्र एक लोक सूचना अधिकारी को ही आवेदन का अन्तरण होगा। अर्थात कई लोक सूचना अधिकारी को आवेदन का अन्तरण नही होगा। कार्यशाला में जनपद भर के विभिन्न कार्यालयों से संबंधित लोक सूचना अधिकारी उपस्थित थे।

ठेली लगाने वालों का हो सत्यापन

देहरादून, 27 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। जिला कांग्रेस कमेटी ने कैंट क्षेत्र में ठेली लगाने वाले व्यक्ति का सत्यापन करने व लाइसेंस देने की मांग की है।  कैंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी को प्रेषित किये गये पत्र में जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव शैलेन्द्र गुरूंग ने कहा कि गढ़ी कैंट क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध रुप से सब्जी मंडियों का संचालन किया जा रहा है और सब्जी विक्रेताओं ने फुटपाथ पर कब्जा जमा रखा है। जिसे व्यवस्थित करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि पूर्व समय में डाकरा स्थित घराट के पास स्थल चयनित करके यहां पचास ठेलियां लगाने का अनुमति दी गयी थी, लेकिन छावनी सभासदों की मनमानी के कारण अब विभिन्न स्थानांे पर अनाधिकृत रुप से अनेक स्थलों पर सब्जियों की ठेलियां लगायी जा रही है। जिसकी आड में असामाजिक गतिविधियां भी जारी है। उन्होंने मांग की है कि ठेली लगाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का
सत्यापन किया जाए व लाइंसेंस दिया जाए।

जनाधर केन्द्र पर लाईनें नहीं हो रही खत्म

हरिद्वार/देहरादून, 27 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। तहसील मुख्यालय पर जनाधार केन्द्र पर आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने वालों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। सैकड़ों अभ्यर्थी लाईनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं जनाधार केन्द्र पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला हो रहा है। दूर दराज के क्षेत्रों से आये लोगों का कहना है कि वह 3 से 4 दिन से लाईनों में लग रहे हैं। लेकिन नम्बर नहीं आ पाता। जिन कारणों से उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। कई बार कम्प्युटर में तकनीकी खराबी हो जाने के कारण भी दिक्कतें आ जाती हैं। बहुत सी बार खिड़कियों पर कार्य करने वाले भी इधर- उधर चले जाते हैं। जिन कारणों से लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। मुकेश ने बताया तीन दिन से आय प्रमाण पत्र के लिये चक्कर लगा रहा हूं लेकिन नम्बर नहीं आता। अपने कार्यो को भी छोड़कर घंटों यहां खड़ा होने के बाद भी आय प्रमाण पत्र नहीं बन पाया। बहुत से लोगों का यह भी कहना है गर्मी होने के कारण भारी दिक्कतें उठानी पड़ती है। तहसील प्रांगण मंे पंखे नहीं लगे हुए हैं। बहुत से लोगों ने एकल खिड़की पर भी ऐतराज जताया। स्थानीय लोगों का कहना है एकल खिड़की पर कार्य देरी से होता है। स्थानीय लोगों ने मांग उठाई की यहां आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने वालों की भारी भीड़ लगी हुई है। अगर कम्प्युटर कक्ष और ज्यादा बना दिये जाये तो यह परेशानी समाप्त हो सकती है। लोगों को भी घंटों लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। वहीं कर्मचारियों का यह कहना है आये दिन कम से कम 300 प्रमाण पत्र बनाये जा रहे है। लेकिन बहुत ज्यादा संख्या में लोगों की भीड़ आ रही है। तहसीलदार धनप्रकाश शर्मा का कहना है अव्यवस्थाओं की शिकायत स्वयं लोग हमसे करें। जो भी कर्मचारी प्रमाण पत्र बनाने में आनाकनी करे उसकी शिकायत विभागीय अधिकारी से की जाये।

बाइक रैली को किया रवाना

अल्मोड़ा/देहरादून, 27 सितम्बर (राजेन्द्र जोशी)। विश्व पर्यटन दिवस 2013 के अवसर पर आज जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय से माउण्टेन बाइक रैली को झण्डी दिखाकर पर्यटन दिवस का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी एवं जिला क्रीडा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आपस में सामंजस्य स्थापित कर खेलकूद को भी पर्यटन से जोड़ने का प्रयास करें। उन्होंने समय-समय पर देशी एवं विदेशी पर्यटकों को आकर्शित करने हेतु इस प्रकार के रैलियों का आयोजन करने की बात कही ताकि अधिक से अधिक पर्यटक अल्मोड़ा के विभिन्न पर्यटक स्थानों का भ्रमण कर यहां के प्राकृतिक सौन्दर्य का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि यहां के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने के लिये यहां आने वाले पर्यटकों को हर सुविधा उपलब्ध करानी होगी। इसके लिये पर्यटन के क्षेत्र में नये आयाम चिन्हित किये जाने चाहिये तथा पर्यटकों की सुविधा एवं जानकारी हेतु जनपद के विभिन्न मुख्य-मुख्य प्रवेषद्वारों में पर्यटन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी के बेनर एवं पोश्टर लगाये जाने चाहिए। इसके अतिरिक्त पर्यटकों को ट्रेकिंग रुट एवं अन्य साहसिक पर्यटन की गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिए उन्हें उपयोग में लाये जाने वाले सभी अपकरणों को भी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाय। माउण्टेन बाइक रैली में उत्तराखण्ड साइकिलिस्ट के 10 सदस्यों तथा होटल मेनेजमेंट के भी 10 छात्रों ने प्रतिभाग किया साथ ही क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी जे0सी0 बेरी, जिला सेवायोजन अधिकारी एल0एस0 बिष्ट ने भी साइकिल चलाकर विश्व पर्यटन दिवस में प्रतिभाग किया। यह बाइक रैली क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय अल्मोड़ा से चौहानपाटा होते हुए लक्ष्मेष्वर, धार की तुनी, पातालदेवी, एनटीडी डियर पार्क, फलसीमा, धारानौला, आफीसर कालौनी, बाईट एंड कार्नर होते हुए होली-डे- होम में समाप्त हुई। शुभारम्भ अवसर पर वरिष्ठ प्रबन्धक होली-डे-होम जी0एस0 बिष्ट, जिला क्रीडा अधिकारी रासिका सिद्दीकी, भरत शाह, डी0एस0 सिजवाली, मनोज रावत, मनोज जोशी, नन्दन रावत, माहित गुप्ता, डा0 सुशील तिवारी, पंकज, अनुज शाह सहित पर्यटन विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।  

कोई टिप्पणी नहीं: