विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 10 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 सितंबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 10 सितम्बर )

मंत्री कैलाष विजयवर्गीय भाजपा-खेत की बेषरम पौध, गाजर घांस से ज्यादा कुछ नहीं
  • उसी खेत के सर्वोच्च वटवृक्ष अटल को पराजित करने वाले सिंधिया राजपरिवार को विजयवर्गीय गुना सीट से चुनाव में कैसे देंगे चुनौती ?
vidisha
विदिषा-10 सितम्बर 2013/ प्रदेष भाजपा सरकार के मंत्री कैलाष विजयवर्गीय द्वारा सन्निकट विधानसभा चुनाव में गुना सीट से चुनाव लड़कर श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके अपने क्षेत्र में हैंसियत बताने के दावे-मसूबों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी, विदिषा के पूर्व प्रवक्ता-महामंत्री जगदीष शर्मा ने कहा है कि विजयवर्गीय जिस भाजपा-खेत की बेषरम पौध और गाजर घांस से ज्यादा कुछ नहीं है, उसी खेत के सर्वोच्च वटवृक्ष अटल बिहारी वाजपेयी को उनके गृहनगर ग्वालियर के संसदीय क्षेत्र में 1985 में हुए लोकसभा चुनाव में श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के पूज्य पिताजी कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया ने करारी षिकस्त दे दी थी। उस भयानक पराजय से वाजपेयी इतने भयभीत हो गए थे कि उसके बाद उन्होंने 1991 के चुनाव में नामांकन प्रस्तुति के अंतिम दिवस आखिरी क्षणों में बेहद गुपचुप तरीके से विदिषा पहुंचकर विदिषा लोकसभा सीट से अपना नामांकन प्रस्तुत कर चुनाव जीता था। शर्मा ने याद दिलाया है कि 1985 के चुनाव में नामांकन के अंतिम दिवस अंतिम क्षणों में कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया ने ग्वालियर कलेक्ट्रेट पहुंचकर वाजपेयी के विरूद्ध अपना नामांकन प्रस्तुत कर दिया था, जिससे वाजपेयी को इतना भी समय नहीं मिल पाया था कि वाजपेयी अन्यत्र कहीं जाकर अन्य किसी सीट से अपना नामांकन प्रस्तुत कर सकते थे। श्रीमंत सिंधिया से वाजपेयी इतने भयाक्रांत हो गए थे कि उन्होंने विदिषा के साथ लखनऊ सीट से भी साथ ही चुनाव लड़ा था और सार्वजनिक वचन के बावजूद विदिषा क्षेत्रवासियों के साथ धोखा कर विदिषा सीट से त्यागपत्र देकर विदिषा के स्थान पर लखनऊ सीट को अपनाया था। वाजपेयी ग्वालियर से फिर चुनाव लड़ने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाए थे। जगदीष शर्मा ने दावा किया है कि गुना से चुनाव लड़ने पर विजयवर्गीय की जमानत तक जब्त हो जाएगी। जगदीष शर्मा ने याद दिलाया है कि विजयवर्गीय के गृहनगर इंदौर में हुए मध्यप्रदेष क्रिकेट एसोसिएषन के अध्यक्ष के चुनाव में श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, विजयवर्गीय को एकाधिक बार धूल चटाकर विजयवर्गीय को उनकी औकात उनके गृहनगर में दिखा चुके हैं। शर्मा ने विज्ञप्ति में कहा है कि इस चुनाव में विजयवर्गीय जैसे बड़बोले, भ्रष्ट तथा चरित्रहीन मंत्री ही भाजपा का मुंह काला कराएंगे। शर्मा ने विजयवर्गीय के उस बयान पर भी तीव्र आपत्ति व्यक्त की है, जिसमें विजयवर्गीय ने श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को बली का बकरा और कमलनाथ आदि वरिष्ठ नेताओं को शातिर कहा है। शर्मा ने कहा है कि उमा भारती के नेतृत्व में हुए चुनाव में प्रदेष में भाजपा को 173 सीटें मिली थीं, लेकिन उसके ठीक बाद हुए पिछले चुनाव में यह संख्या 143 तक सिमट गई। इस चुनाव में भाजपा को दहाई की छोटी सी संख्या की सीटें भी मिलना असंभव है, क्योंकि पिछले पांच वर्षों में भाजपा के मंत्रियों, अन्य जनप्रतिनिधियों, नेताओं-कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार, दलाली, चरित्रहीनता, मनमर्जी आदि की तमाम सीमाएं लांघ कर भाजपा को बेहद बदनाम कर दिया है और मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान इस पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकामयाब रहे हैं। 
मौके पर 148 आवेदनों का निराकरण

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यकम में 232 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए, जिसमें से मौके पर उनके द्वारा 148 आवेदनों का निराकरण किया गया। शेष 84 आवेदनों पर कार्यवाही समय सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके द्वारा दिए गए। कलेक्टर श्री ओझा को ग्राम उदयपुर के वायोवृद्ध जगदीश ने बताया कि पोस्ट आफिस से वृद्धावस्था पेंशन पिछले छह माह से नही मिली है। पासबुक पोस्ट आफिस में ही जमा रहती है मांगने पर पास बुक में पूरी पेंशन का वितरण 29 सितम्बर को बतलाया गया है। कलेक्टर द्वारा पास बुक की छाया प्रति का अवलोकन करने के उपरांत संबंधित पोस्ट मास्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग को दिए गए। जन सुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन पट्टा आवंटन, इन्दिरा आवास आवंटन, बीपीएल सूची में नाम जोड़े जाने और स्व-रोजगार मुहैया कराएं जाने के प्राप्त हुए थे संबंधित आवेदको को शासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। जन सुनवाई कक्ष में इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनदंन श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री रविशंकर राय समेत अन्य विभागांे के जिलाधिकारी मौजूद थे।

लोक सेवा प्रदाय सप्ताह का आयोजन 12 से 

मध्यप्रदेश लोक सेवा के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के प्रावधानो के प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए लोक सेवा प्रदाय सप्ताह का आयोजन 12 से 18 सितम्बर तक जिला मुख्यालय के साथ-साथ खण्ड मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में किया गया है। उक्त अवधि मंे आयोजित होेने वाले कार्यक्रमों के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशिभूषण सिंह को नोड्ल अधिकारी नियुक्त किया गया है। लोक सेवा प्रदाय सप्ताह के दौरान जिले के समस्त माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अधिनियम की जानकारी देने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा साथ ही वाद-विवाद एवं निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेगी। उक्त कार्यक्रम के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को नोड्ल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।सप्ताह अवधि में समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं जनपदों के सीईओ, तहसीलदारो और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को पांच-पांच ग्रामों का भ्रमण कर लोक सेवा प्रदाय अधिनियम की जानकारी लोगो को प्रदाय करने की जबावदेही सौंपी गई है। अधिनियम के अंतर्गत आने वाले समस्त विभाग 25 सितम्बर को लोक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में जिला एवं खण्ड मुख्यालयों पर समारोहपूर्वक आॅन लाइन पंजीयन करते हुए प्रतिकात्मक रूप से विभिन्न सेवाओं के प्रमाण पत्र आवेदकों को वितरित करने की कार्यवाही भी सम्पादित करेंगे।

99 हजार से अधिक आवेदन निराकृत

लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के तहत 16 विभागों की 52 सेवाएं अधिसूचित की गई है। जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक लोक सेवा केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। इन केन्द्रो पर अब तक एक लाख 16 हजार 577 आवेदन प्राप्त किए गए हैै। जिनमें से समय सीमा मंे 99 हजार 813 आवेदनों का निराकरण किया गया है वही दस हजार 788 आवेदन विभिन्न कारणों से अमान्य किए गए है। क्रमांक 29/896/अहरवाल

सेक्टर आफीसरों के लिए प्रशिक्षण आज

आगामी विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पादित कराने के उद्धेश्य से नियुक्त किए गए सेक्टर आफीसरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला स्तर पर 11 सितम्बर को एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक हाल में आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। विधानसभावार नियुक्त किए गए सेक्टर आफीसर तदानुसार विदिशा के लिए 30, बासौदा के 26, कुरवाई के 39, सिरोंज के 23 और शमशाबाद विधानसभा के 32 सेक्टर आफीसर प्रशिक्षण में शामिल होंगे। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा के लिए क्रमशः चार-चार सेक्टर आफीसर रिजर्व में रखे गए है वे भी प्रशिक्षण में शामिल होंगे।

पेंशन प्रकरण तय अवधि में प्रेषित करें-कलेक्टर श्री ओझा 

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों से कहा है कि विभाग के सेवानिवृत्त होने वाले अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण त्वरित तैयार करायें जायें इस कार्य में जिला पेंशन कार्यालय की भी मदद ली जा सकती है। जिला पेंशन अधिकारी श्री एन0के0झरबडे़ ने बताया है कि पूर्व के सेवानिवृत्त एवं 30 सितम्बर तक सेवानिवृत्त होने वाले समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रकरणों का रजिस्टेªशन जिला पेंशन कार्यालय में कम्प्यूटराइज्ड कराया जा रहा है अतः 30 सितम्बर तक सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की समुचित जानकारियां अविलम्ब कार्यालय को उपलब्ध कराई  जायें ताकि पंजीयन संबंधी कार्यवाही शीघ्र सम्पादित की जा सकें। ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जिनकी विभागीय जांच अथवा न्यायालय में प्रकरण चल रहे है वे सभी सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी भी जिला पेंशन कार्यालय में अपना पंजीयन करा सकते है। 30 सितम्बर तक सेवानिवृत्त होने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों का तय अवधि में पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। एक अक्टूबर के पश्चात् सेवानिवृत्त तिथि तक पेंशन प्रकरण जिला पेंशन कार्यालय में रजिस्टेªशन हेतु प्राप्त नही होते है तो विशेष अनुमति के उपरांत ही पंजीयन संबंधी कार्यवाही की जा सकेगी। जिला पेंशन अधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा है कि पेंशन प्रकरणों की समीक्षा हर माह वित्त सचिव द्वारा की जा रही है अतः नियत अवधि में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तहत आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अक्टूबर माह में तिरूपति बालाजी और नवम्बर में रामेश्वरम् के लिए जिले से विशेष टेªन तीर्थ यात्रिओं को लेकर रवाना होगी। तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्छुक तीर्थ यात्री अपने आवेदन नियत तिथि तक नजदीक के तहसील कार्यालय में जमा कर सकते है। तिरूपति बालाजी के लिए संबंधितों से आवेदन एक अक्टूबर तक आमंत्रित किए गए है तीर्थ यात्री छह अक्टूबर को विशेष टेªन से रवाना होगे और 11 अक्टूबर को वापिस आयेंगे इसके लिए जिले के 221 तीर्थ यात्रिओं का चयन किया जाना है।रामेश्वरम् तीर्थ दर्शन के लिए तीर्थ यात्री अपने आवेदन 29 अक्टूबर तक जमा कर सकते है तीर्थ यात्री पांच नवम्बर को रवाना होगे और 10 नवम्बर को वापिस आयेंगे। रामेश्वरम् के लिए विदिशा जिले को 190 तीर्थ यात्रिओं का लक्ष्य धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के सचिव द्वारा तय किया गया है। तिरूपति बालाजी और रामेश्वरम् तीर्थ दर्शन के लिए जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में तीर्थ यात्रिओं का चयन कम्प्यूटर रेण्डम प्रणाली से किया जायेगा। ज्ञातव्य हो कि तीर्थ यात्रिओं के साथ अनुरक्षक भी जायेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: