विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 12 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 सितंबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 12 सितम्बर )

निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश

vidisha
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माण कराए जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश समीक्षा बैठक में दिए। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में गुरूवार को सम्पन्न हुई ततसंबंधी बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह समेत समस्त जनपदों के सीईओ, आरईएस के कार्यपालन यंत्री और सर्व शिक्षा अभियान के उप यंत्री मौजूद थे।  कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि निर्माण कार्यो में आशा अनुरूप प्रगति प्राप्त नहीं होने पर संविदा पर नियुक्त किए गए उप यंत्रियों का कार्यकाल बढ़ाने की कार्यवाही प्रशासन द्वारा नहीं की जायेगी। इसी प्रकार की हिदायत उन्होंने नियमित उपयंत्रियों को सचेत करते हुए कहा कि उनके कार्य क्षेत्रों के निर्माण कार्य समयावधि में पूरे नही किए जाते है तो उनकी गोपनीय चरित्रावली में इस बात का उल्लेख किया जायेगा। कलेक्टर श्री ओझा ने सिरोंज विकासखण्ड मंे मनरेगा के एई श्री अरविन्द कुमार गोस्वामी को एक तरफा भारमुक्त करने के निर्देश दिए। ज्ञातव्य हो कि श्री गोस्वामी 15 अगस्त से अनुपस्थित है।  कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले में 59 पंचायत भवनों के निर्माण हेतु ग्राम पंचायते ऐजेन्सियां नियुक्त की गई है उनके कार्यो पर उपयंत्री सतत नजर रखें और शीघ्र अतिशीघ्र उन्हें पूर्ण कराने की कार्यवाही की जाएं। कलेक्टर श्री ओझा ने प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक कौशल उन्नयन केन्द्र भवन बनाए जानें हेतु अब तक की गई कार्यवाही की भी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री की प्रस्तावित जन आशीर्वाद यात्रा को ध्यानगत रखते हुए कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए निर्धारित रूट के सभी क्षेत्रों के हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाएं उन्होंने मजदूरी, एनएससी, पंेशन भुगतान, डेªस, साइकिल, किताबे इत्यादि का उल्लेख करते हुए कहा कि अन्य ऐसी योजना जिनसे हितग्राही सीधे लाभंावित होते है के एक भी प्रकरण लंबित ना रहें। जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि शासकीय योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में कोताही बरतने वाले ग्रामों के सचिवों का वेतन रोकने की कार्यवाही संबंधित जनपदों के सीईओ द्वारा की जाए। उन्होंने आचार संहिता लगने से पहले पंच परमेश्वर योजना के तहत स्वीकृत किए गए सभी निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं जाने की अपेक्षा व्यक्त की। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के निर्माण कार्यो के साथ-साथ सर्व शिक्षा अभियान के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। 

हितग्राही भटकें ना ऐसी कार्यप्रणाली बैंकर्स अपनाएं-कलेक्टर श्री ओझा

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में बुधवार को डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें उन्होंने बैंकांे के प्रतिनिधियों से कहा कि बैंकर्स ऐसी कार्यप्रणाली अपनाएं जिससे हितग्राहियों को भटकाव से बचाया जा सकें। उन्होंने बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे मानवीय पहलुओं को ध्यानगत रखते हुए हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन मंे नम्रता का रवैया अपनाएं। बैठक में बताया गया कि अनेक बैंकों द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरण स्वीकृत कर लिए जाते है किन्तु वित्त पोषण समय पर नही करने के कारण लक्ष्यों की प्राप्ति नही हो पाती है। जिस पर कलेक्टर श्री ओझा ने असंतोष जाहिर करते हुए ऐसे बैंको के खिलाफ उनके क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र लिखकर अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक में बैंक ऋण वसूली और ब्रिस्क योजना अंतर्गत आरआरसी दाखिल प्रकरणों, किसान के्रेडिट कार्ड, बैंकों के साख जमा अनुपात तथा अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में त्रैमासांत जून 2013 अंत तक की स्थिति की बैंकवार एवं ग्राहक सेवा केन्द्रों की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, आरबीआई के सहायक महाप्र्रबंधक श्री निवास राव व नाबार्ड के श्री मोहले के अलावा सभी बैंकों  प्रतिनिधिगण और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

जिला योजना समिति की बैठक आज

राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैैठक 13 सितम्बर को आयोजित की गई है यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगी। इसके पश्चात् जिला पंचायत के सभागार कक्ष में ही प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा की अध्यक्षता में पुलिस कल्याण बोर्ड की, जिला स्वास्थ्य समिति और जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक भी आहूत की गई है। 

प्रभारी मंत्री का दौरा कार्यक्रम -

जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा 13 सितम्बर की प्रातः 11 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 12.30 बजे विदिशा पहुंचेगें। श्री वर्मा विदिशा के सर्किट हाउस से दोपहर एक बजे जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आहूत की गई जिला योजना समिति सहित अन्य बैठकों में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री वर्मा सायं 4.30 बजे विदिशा से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन जारी

आमजनों को संविधान द्वारा उपलब्ध कराएं गए अधिकारो, कर्तव्यों की जानकारी देने के साथ-साथ अन्य अधिकारो से अवगत कराने के उद्धेश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रंजीत सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले विधिक साक्षरता शिविरों की कड़ी के तहत बुधवार को विधिक साक्षरता शिविर जिला न्यायालय परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमें कानून संबंधी अधिकारों के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा के अधिकारों से भी अवगत कराया गया। 

आगामी शिविर -
सितम्बर माह में विधिक साक्षरता शिविर जिन तिथियों में आयोजित किया जायेगा उनमें 16 को विदिशा के उपजेल में, 19 को कन्या महाविद्यालय विदिशा में और 20 सितम्बर को आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त समस्त साक्षरता शिविर नियत तिथि को दोपहर दो बजे से प्रारंभ होंगे। 

मातृ मृत्यु समीक्षा कार्यशाला का आयोजन 16 को

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के द्वारा मातृत्व स्वास्थ्य पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 16 सितम्बर को किया गया है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में आहूत की गई उक्त कार्यशाला कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगी।

मानव अधिकारी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन आज

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयेाग के स्थापना दिवस पर आज 13 सितम्बर को प्रातः 11 बजे स्थानीय शा0कन्या महाविद्यालय में मानव अधिकारों का हनन राष्ट्रीय व अंतर्राष्टीय विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा होंगे। अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी करेंगे। आयोग मित्र श्री अतुल शाह एवं श्रीमती विद्या यादव ने गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम आयोजन में उपस्थित होने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं: