एम्बुलेंस 108 का लोकार्पण
राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने आज विदिशा जिले को मिली नवीन एडवांस लाइफ सपोर्ट 108 एम्बुलेंस का लोकार्पण जिला पंचायत कार्यालय परिसर में किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चौधरी, जिला पंचायत सीर्इओ श्री शशिभूषण सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0एच0के0वर्मा, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डा0मंजू जैन और एम्बुलेंस के प्रभारी डा0सौरभ श्रीवास्तव मौजूद थे। एम्बुलेंस के जिला प्रभारी अधिकारी डा0सौरभ श्रीवास्तव ने इस अवसर पर एम्बुलेंस के संबंध में विस्तृत जानकारी से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया।
लक्ष्य से अधिक तेन्दूपत्ता का संग्रहण, एक करोड़ 37 लाख बोनस राशि का वितरण
वनोपज सहकारी समितियोंं के माध्यम से जिले को 40 हजार सात सौ मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था के विरूद्व 41 हजार 723 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया गया है। वन संरक्षक एवं पदेन प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित श्री मनोज अग्रवाल ने बताया है कि तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य 19 हजार व्यकितयों के द्वारा किया गया था जिन्हें परिश्रमिक राशि तीन करोड़ 96 लाख 36 हजार रूपए का भुगतान किया जा चुका है। जिला वनोपज सहकारी यूनियन के अध्यक्ष श्री धन सिंह यादव ने बताया है कि संग्रहित तेन्दूपत्ता व्यापार से अर्जित लाभ के परिपेक्ष्य में नौ प्राथमिक वनोपज समितियों के 13 हजार संग्रहकों को एक करोड़ 37 लाख रूपए का तेन्दूपत्ता बोनस वितरण कार्य 16 सितम्बर से कार्यक्रमों के माध्यम से सम्पादित किया जाना है। जिन नौ समितियों के तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि प्रति हजार गडडी के मान से समितिवार प्रदाय की जायेगी जिसमें पौआनाला समिति के संग्राहकों कोे तेन्दूपत्ता प्रति हजार गडडी पर 557.03 रूपए, हैदरगढ़ समिति के संग्राहकों कोे तेन्दूपत्ता प्रति हजार गडडी पर 524.07 रूपए, पठारी क्षेत्र के संग्राहकों कोे तेन्दूपत्ता प्रति हजार गडडी पर 609.32 रूपए, शमशाबाद के संग्राहकों कोे तेन्दूपत्ता प्रति हजार गडडी पर 460.64 रूपए, वर्धा के संग्राहकों कोे तेन्दूपत्ता प्रति हजार गडडी पर 349.13 रूपए के मान से प्रदाय किए जायेंगेे। इसी प्रकार प्राथमिक वनोपज समिति देवपुर के संग्राहकों कोे तेन्दूपत्ता प्रति हजार गडडी पर 475.12 रूपए, टोरी बागरोद के संग्राहकों कोे तेन्दूपत्ता प्रति हजार गडडी पर 548.80 रूपए, मुरवास के संग्राहकों कोे तेन्दूपत्ता प्रति हजार गडडी पर 525.53 और बड़ागांव समिति के संग्राहकों को 446.59 रूपए प्रति हजार तेन्दूपत्ता गडडी के मान से बोनस राशि प्रदाय की जायेगी। तेन्दूपत्ता संग्राहकों के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए कि्रयानिवत एकलव्य योजना के तहत प्राथमिक वनोपज समिति पुरा के ग्राम वण्डवा के श्री रविशंकर रजक जो इंजीनियरिंग कालेज में अध्ययन कर रहे है को योजनांतर्गत पचास हजार रूपए की राशि प्रदान की गर्इ है।
अनंतिम चयन सूची जारी, दावे आपतितयां 18 तक आमंत्रित
एकीकृत बाल विकास परियोजना विदिशा शहरी के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रो में से वार्ड-14, 26, 35 में एक-एक एवं वार्ड-27 के लिए दो पद पर आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदो की पूर्ति संबंधी कार्यवाही हेतु अनंतिम चयन सूची जारी की जा चुकी है। परियोजना अधिकारी श्री विनिता लोड़ा ने ततसंबंधी जानकारी देते हुए बताया है कि जारी की गर्इ अनंतिम चयन सूची के संबंध में जो अभ्यर्थी अपनी आपतितयां दर्ज कराना चाहते हंै वे 18 सितम्बर तक एकीकृत बाल विकास परियोजना विदिशा शहरी के कार्यालय में नियत तिथि तक कार्यालयीन दिवसों में अपनी आपतितयां प्रस्तुत कर सकते है।
मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानिटरिंग कमेटी की बैठक 16 को
विधानसभा निर्वाचन 2013 को सुचारू रूप से संचालित कराने एवं पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला स्तर पर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) की बैठक 16 सितम्बर को आयोजित की गइ है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आहूत की गर्इ उक्त बैठक कलेक्टे्रट के सभाकक्ष में सायं 4.30 बजे से प्रारंभ होगी। समिति के सदस्यों से आग्रह किया गया है कि नियत तिथि को बैठक में उपसिथत होकर अपने सुझावों से अवगत करा सकते है वहीं समिति के सदस्यों को निर्वाचन आयोग द्वारा ततसंंबंध में जारी किए गए नवीन दिशा निर्देशों की जानकारी मुहैया करार्इ जायेगी।
निर्वाचन कार्यो के सम्पादन हेतु निविदाएं आमंत्रित
विधानसभा निर्वाचन 2013 को सम्पादन कराएं जाने हेतु विभिन्न प्रकार की रबर, सीलें, ब्रास सीलें एवं हस्ताक्षर सीलें बनवार्इ जानी हंै साथ ही लेखन सामग्री प्रदाय हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निविदाएं आमंत्रित की गर्इ है ततसंबंध में इच्छुक व्यकित अन्य जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय की शाखा से कार्यालयीन दिवसों एवं अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
बीमा योजना के सात प्रकरणों में राशि स्वीकृत
आम आदमी बीमा योजना एवं जनश्री बीमा योजना के दावा प्रकरणों के निराकरण हेतु गत दिवस जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें भारतीय जीवन बीमा निगम, भोपाल के मण्डल प्रबंधक श्री पुनीत कुमार भी मौजूद थे। उक्त शिविर में जनपद पंचायतों एवं निकाय क्षेत्रों के कुल 127 दावा प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया जिसमेें से मौके पर सात प्रकरणों में दो लाख दस हजार रूपए की रााशि स्वीकृत की गइ। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री पंथारे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि शिविर में शिष्यवृतित के 602 प्रकरणों पर भी समीक्षा की गर्इ जिसमें से 74 प्रकरणों में 88 हजार आठ सौ रूपए की स्वीकृति मौके पर भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों द्वारा दी गर्इ है। श्री पंथारे ने बताया है कि आम आदमी बीमा योजना एवं जनश्री बीमा योजना और शिष्यवृतित के लंबित समस्त प्रकरण भारतीय जीवन बीमा निगम भोपाल के अधिकारी गहन अध्ययन हेतु अपने साथ ले गए हंै जिन पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन उनके द्वारा दिया गया है।
आयोग की बेवसार्इट पर डाटा अपलोड़ के निर्देश
भारत निर्वाचन अयोग की बेवसाइट पर फोटो निर्वाचक नामावली का डाटा एवं फार्म-20 एवं एफीडेवीड की जानकारी अपलोड़ करने के निर्देश जारी किए गए थे जिससे आमजन एक ही स्थान पर बिना किसी कठिनार्इ के सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने आयोग के जारी नवीन दिशा निर्देशों का पालन समय सीमा मेें करने के निर्देश संबंधितों को जारी कर दिए है।
संग्रहित राशि पीडि़त को उपचार हेतु प्रदाय
नटेरन तहसील कार्यालय के भृत्य श्री बृजमोहन इटौरिया के किड़नी संबंधी बीमारी से ग्रस्त होने के कारण इलाज हेतु कलेक्टर कार्यालय की खाध, खनिज, भू-अभिलेख शाखा के अलावा अनुविभागीय कार्यालय विदिशा और जिला पंजीयक कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा संग्रहित की गर्इ राशि 22 हजार तीन सौ रूपए पीडि़त श्री बृजमोहन इटौरिया को गत दिवस उनके निवास स्थल पर जाकर अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार ने प्रदाय की। इस अवसर पर दीप सिंह परिहार, श्री नरेन्द्र भांगरे भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें