विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 21 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 सितंबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 21 सितम्बर )


मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा मेडीकल काॅलेज का शिलान्यास आज
  • समारोह अब कृषि उपज मंडी प्रागंण में, कलेक्टर द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आज रविवार को विदिशा मुख्यालय पर मेडीकल काॅलेज का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास संबंधी कार्यक्रम अब खरीफाटक रोड़, कृषि उपज मंडी (गल्ला मंडी) में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष लोकसभा श्रीमती सुषमा स्वराज होंगी वही विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के चिकित्सा, शिक्षा विभाग के मंत्री श्री अनूप मिश्रा, उच्च शिक्षा, तकनीकी एवं कौशल विकास, जनसम्पर्क, धार्मिक न्यास और धर्मस्व तथा संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थल स्टेडियम परिसर में वर्षारूपी जल का भराव होने के कारण आगंतुकों को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो को ध्यानगत् रखते हुए कार्यक्रम स्थल में परिवर्तन किया गया है। अब शिलान्यास संबंधी कार्यक्रम कृषि उपज मंडी में सायं 6.20 बजे से आयोजित किया गया है। गल्ला मंडी प्रागंण में कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के अलावा श्री मुकेश टण्डन, श्री श्याम सुन्दर शर्मा, श्री के0के0गुप्ता, ग्यारसपुर जनपद अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

विधानसभा निर्वाचन-2013 :विधानसभावार लेखांकन दल गठित

vidisha
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान अभ्यर्थी निर्वाचन व्यय लेखा कार्य को सुचारू रूप से सम्पादित कराने और प्रशासकीय कार्यो की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभावार लेखांकन दल गठित कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि चीफ को-आर्डिनेटर निर्वाचन व्यय माॅनिटरिंग का दायित्व अतिरिक्त कलेक्टर को सौंपा है वहीं जिला स्तरीय नोड्ल अधिकारी के रूप में जिला कोषालय अधिकारी श्री आर0के0सक्सेना और शिक्षा विभाग की कनिष्ठ लेखा अधिकारी श्रीमती स्मिता तिवारी को शामिल किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभावार गठित किए गए लेखांकन दल की जानकारी इस प्रकार है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के लिए जिला पंचायत की लेखाधिकारी श्रीमती इन्दिरा मेहतो, शा0कन्या महाविद्यालय के व्याख्याता श्री एन0पी0अरोरा, शा0माध्यमिक शाला करैया की संविदा शिक्षक श्रीमती निशा चैबे को शामिल किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा के लिए लेखांकन दल में उप कोषालय अधिकारी बासौदा श्री पंकज अहिरवार और शा0उत्कृष्ट बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासौदा के सहायक ग्रेड-दो श्री सुनील श्रीवास्तव तथा शासकीय हाई स्कूल फ्रीगंज बासौदा के सहायक ग्रेड-दो श्री रोमल मरखेड़कर को शामिल किया गया हैै। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई (अजा) के लिए लेखांकन दल में जिन अधिकारियों को शामिल किया गया है। उनमें जिला पेंशन कार्यालय के सहायक पेंशन अधिकारी श्री करन सिंह चैहान, उप कोषालय कुरवाई के सहायक ग्रेड-दो श्री भक्ति सिंह सोंलकी, शा0कन्या हाई स्कूल कुरवाई के लेखापाल श्री अशोक श्रीवास्तव को तथा विधानसभा क्षेत्र क्र्रमांक 147-सिरोंज के लिए उप कोषालय अधिकारी सिरोंज श्री लक्ष्मण सिंह बाथम एवं उप कोषालय के सहायक ग्रेड-तीन श्री राजकुमार नामदेव को जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के लिए गठित की गई लेखांकन दल में उप कोषालय अधिकारी नटेरन श्री बसंत पवार और सहायक पेंशन अधिकारी श्री सुरेन्द्र कटारिया का नाम शामिल है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने ततसंबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभावार गठित क्षेत्रांकन दल के सदस्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन व्यय-अनुवीक्षण अनुदेशो का पालन करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही विधानसभा चुनाव 2013 में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखो का हिसाब संधारित करेंगे। 

विधानसभा निर्वाचन-2013 : बासौदा विधानसभा क्षेत्र में बल्नरेबिल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रो की जानकारी

निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा में कुल 45 बल्नरेबिल एवं 26 क्रिटिकल मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए है। बासौदा विधानसभा क्षेत्र के ऐसे मतदान केन्द्र जिन्हें बल्नरेबिल की श्रेणी में रखा गया है की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि मतदान केन्द्र क्रमांक 03-कंजना, मतदान केन्द्र क्रमांक-04 डिडोली, मतदान केन्द्र क्रमांक-16 हरदूखेड़ी, मतदान केन्द्र क्रमांक-21 हतौड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक-27 बासौदा-6 रविदास काॅलोनी, मतदान केन्द्र क्रमांक-30 बासौदा-09 रविदास काॅलोनी, मतदान केन्द्र क्रमांक-33 बासौदा-12 बरेठ रोड़, मतदान केन्द्र क्रमांक-54 बासौदा-33 त्योंदा मेनरोड़, मतदान केन्द्र क्रमांक-58 बासौदा-37 स्टेशन मेनरोड़, मतदान केन्द्र क्रमांक-59 बासौदा-38 मिर्जापुर रोड़, मतदान केन्द्र क्रमांक-62 बासौदा-41 जवाहर रोड़, मतदान केन्द्र क्रमांक-64 बासौदा-43 टपरिया सड़क, मतदान केन्द्र क्रमांक-65 बासौदा-44 टपरिया रोड़, मतदान केन्द्र क्रमांक 68 बासौदा-47 राम मंदिर गली, मतदान केन्द्र क्रमांक-69 बासौदा-48 चाचा वाली गली, मतदान केन्द्र क्रमांक-71 बासौदा-50 पठारपुरा, मतदान केन्द्र क्रमांक-77 बासौदा-56 डिडोंली मंदिर रोड़, मतदान केन्द्र क्रमांक-78 बासौदा-57 राजेन्द्र नगर रोड़, मतदान केन्द्र क्रमांक-80 बासौदा-59 हनुमान मंदिर रोड़, मतदान केन्द्र क्रमांक-86 मूढरा बासौदा, मतदान केन्द्र क्रमांक-94 भिलायँ-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-95 भिलायँ-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-96 रसूलपुर-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-97 रसूलपुर-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-98 रसूलपुर-तीन, मतदान केन्द्र क्रमांक 109 खामखेड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक-117 त्योंदा-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-118 त्योंदा-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-119 त्योंदा-तीन, मतदान केन्द्र क्रमांक-124 बारोद, मतदान केन्द्र क्रमांक-125 सिरनोटा-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक- 126 सिरनोटा-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-131 देरखी, मतदान केन्द्र क्रमांक-136 गमाखर-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-137 गमाखर-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-139 सलोई, मतदान केन्द्र क्रमांक-141 ललोई, मतदान केन्द्र क्रमांक-143 परसौरा, मतदान केन्द्र क्रमांक-146 आटासेमर-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक- 147 आटासेमर-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-150 मासेर, मतदान केन्द्र क्रमांक-151 डफरयाई, मतदान केन्द्र क्रमांक-161 पैरवासा, मतदान केन्द्र क्रमांक-160-पिपरिया जमीदार, मतदान केन्द्र क्रमांक-166 पिपराहा-एक बल्नेरिबल मतदान केन्द्र में शामिल है। बासौदा विधानसभा में कुल 26 मतदान केन्द्र क्रिटिकल की श्रेणी में शामिल है तदानुसार मतदान केन्द्र क्रमांक-6 मुरादपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक-8 नेगमा पिपरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक-11 कांचरोद, मतदान केन्द्र क्रमांक-45 बासौदा-19 त्योंदा मील रोड,़ मतदान केन्द्र क्रमांक-82 चैरावर, मतदान केन्द्र क्रमांक-85 सेमरा, मतदान केन्द्र क्रमांक-91 मुहासा, मतदान केन्द्र क्रमांक-92 दैलवाड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक-99 अमारी, मतदान केन्द्र क्रमांक-101 महोली, मतदान केन्द्र क्रमांक-114 पचपीपरा, मतदान केन्द्र क्रमांक-120 घटेरा-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-123 आबूपुर उर्फ कुचोली, मतदान केन्द्र क्रमांक-128 सनाई रामपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक-129 बरखेड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक-132 फरीदपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक-138 मूड़रा खलील, मतदान केन्द्र क्रमांक-140 नौघई, मतदान केन्द्र क्रमांक-148 करोदा कलां, मतदान केन्द्र क्रमांक- 149 कालापाठा, मतदान केन्द्र क्रमांक- 158 सोेंसेरा, मतदान केन्द्र क्रमांक- 168 विशनपार, मतदान केन्द्र क्रमांक- 181 खिरियाजागीर, मतदान केन्द्र क्रमांक-182 रमपुरा, मतदान केन्द्र क्रमांक-192 फुर्तला, मतदान केन्द्र क्रमांक- 202 ओलिंजा-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-203 ओलिंजा-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक- 209 गुन्जारी, मतदान केन्द्र क्रमांक-215 कोलुआजागीर तथा मतदान केन्द्र क्रमांक-222 बंजरिया को क्रिटिकल मतदान केन्द्र में शामिल किया गया है। 

विधानसभा निर्वाचन-2013 : सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा सहायक व्यय पे्रक्षक नियुक्त किए गए है जो विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान अभ्यर्थी व्यय लेखा कार्यो को शीघ्र सम्पादित कर व्यय प्रेक्षक को जानकारियां प्रस्तुत करेंगे।सहायक व्यय प्रेक्षक विधानसभावार नियुक्त किए गए है उनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के लिए आयकर अधिकारी श्री तिमिर भट्टाचार्य, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा के लिए आयकर निरीक्षक श्री देवेन्द्र कटारे, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई (अजा) के लिए संभागीय लेखा अधिकारी श्री बृजेन्द्र नारायण तिवारी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज हेतु जिला पेंशन अधिकारी श्री एन0के0झरबड़े तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के संभागीय लेखा अधिकारी श्री रशीद खाॅन को बनाया गया है हरेक सहायक व्यय प्रेक्षक के साथ दो-दो सहयोगी को भी नियुक्त किया गया है। जबकि सम्राट अशोक सागर संभाग-दो विदिशा के संभागीय लेखा अधिकारी श्री एस0एन0सान्याल को रिजर्व में रखा गया है। 

मुख्यमंत्री श्री चैहान रविवार को विदिशा आयेंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान रविवार 22 सितम्बर को विदिशा आयेगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 22 सितम्बर की सायं 4.35 बजे रीवा के मनगवां से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर सायं 6.20 बजे विदिशा आयेंगे और यहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रात्रि सवा आठ बजे विदिशा से भोपाल के लिए रवाना होंगे। 

सांसद श्रीमती स्वराज का दौरा कार्यक्रम

स्थानीय सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष लोकसभा श्रीमती सुषमा स्वराज 22 सितम्बर को विदिशा आयेंगी। श्रीमती स्वराज का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 22 सितम्बर की सायं 4.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 5.45 बजे विदिशा के सर्किट हाउस में आयेंगी और 6.30 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है इसके पश्चात् चिकित्सा महाविद्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेगी और रात्रि 8.15 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।

प्रथम चरण का निर्वाचन प्रशिक्षण का आयोजन 27 से

निर्वाचन कार्यो के सम्पादन हेतु जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें प्रशिक्षित करने हेतु प्रथम चरण का प्रशिक्षण 27 सितम्बर से 15 अक्टूबर के मध्य आयोजित किया जायेगा की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया है कि प्रशिक्षण विधानसभावार आयोजित किए जायेंगे। इसके लिए विधानसभावार स्थानीय स्तर पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। 

पेंशन योजनाओं से 69626 हितग्राही लाभांवित 

सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से क्रियान्वित विभिन्न पेंशन योजनाओं अंतर्गत 69 हजार 626 हितग्राही लाभांवित हो रहे है विभाग के उप संचालक श्री सी0एल0पंथारे ने बताया है कि इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन अंतर्गत 39 हजार 573 हितग्राही, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पंेशन योजना तहत आठ हजार 662 हितग्राही, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना के एक हजार 570 हितग्राही और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 19 हजार 821 हितग्राही शामिल है। इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के प्रत्येक हितग्राही को हर एक माह 275 रूपए की राशि प्रदाय की जाती है इसी प्रकार इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना एवं इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना के हरेक हितग्राही को प्रति माह क्रमशः तीन-तीन सौ रूपए तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्रत्येक हितग्राही को प्रतिमाह एक सौ पचास रूपए की राशि प्रदाय की जाती है।

व्यवस्थाओं का जायजा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा विदिशा के स्टेडियम परिसर में मेडीकल काॅलेज का शिलान्यास रविवार 22 सितम्बर को किया जायेगा। कार्यक्रम के मद्देनजर की जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं का शुक्रवार को मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर श्री एम0सी0गुप्ता ने जायजा लिया। खासकर सभा स्थल मंच के संबंध में अब तक की गई तैयारियों का स्थल पर उनके द्वारा मुआयना किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए। अपर कलेक्टर श्री के0डी0त्रिपाठी ने बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जनरेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पार्किंग स्थल, टेन्ट, साउण्ड सिस्टम, बेरीकेट् एवं डी निर्माण इत्यादि के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री, डिप्टी कलेक्टर श्री जयेन्द्र कुमार विजयावत, एसडीएम श्री ए0के0सिंह, तहसीलदार श्री रविशंकर राय, जिला खेल अधिकारी श्री बृजेन्द्र तिवारी, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री दिनेश बरेले समेत अन्य विभागांे के अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: