विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 सितंबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 सितम्बर )

बजट उपलब्धता वाले निर्माण कार्य षीघ्र प्रारंभ कराएं-कलेक्टर श्री ओझा
  • टी0एल0 की बैठक सम्पन्न

vidisha map
कलेेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने विभागोें के अधिकारियों से कहा कि षासन द्वारा जिन निर्माण कार्यो के लिए राषि जारी कर दी है वे सभी निर्माण कार्य आचार संहिता प्रभावषील होने के पहले प्रारंभ कराएं। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि समस्त अधिकारी जिला मुख्यालय पर रहना सुनिष्चित करें इसी प्रकार की अपेक्षा उनके द्वारा अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के संबंध में व्यक्त की गई। उन्होंने बासौदा निकाय क्षेत्र में जलयोजना आवर्धन कार्य षीघ्र पूर्ण कराएं जाने हेतु निर्देष दिए। निकाय क्षेत्रों में कार्य सत्पादन कराएं जाने हेतु दरे वर्ष 2002 की निर्धारित है किन्तु निविदाएं बड़ी हुई दर पर प्राप्त होने के काररण रिवाईज हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा के कार्यपालन यंत्री की टीम गठित कर रिवाईज दरे निर्धारित करने हेतु अधिकृत किया। उन्होंने बासौदा क्षेत्र में एनएससी के वितरण में विलम्बता होने पर असंतोष जाहिर किया और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु विभागीय अधिकारी को निर्देष दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि निर्वाचन कार्यो के सम्पादन हेतु जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे सभी अधिकारी समयावधि में सौपें गए दायित्वों का निर्वहन करना सुनिष्चित करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार बहानेबाजी बर्दाष्त नही की जायेगी। उन्होंने जोनल अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर समयावधि में रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देष दिए ताकि ऐसे मतदान केन्द्र जिनमें कमी वेषी हो तो उसकी पूर्ति षीघ्र की जा सकें। बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित आवेदनों पर संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री के0डी0त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत श्री षषिभूषण सिंह समेत विभिन्न विभागोें के अधिकारी मौजूद थे।

सामुदायिक भवन हेतु प्रषासकीय स्वीकृति जारी

राज्यसभा सदस्य श्री चंदन मित्रा की अनुषंसा पर सिरोंज विकासखण्ड के ग्राम वीरपुर में महामाई मंदिर के निकट सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूप्ए की प्रषासकीय स्वीकृति कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना निधि से जारी कर दी है। कलेक्टर श्री ओझा ने निर्माण एजेन्सी आरइएस को निर्देषित किया है कि सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु निर्धारित अवधि में पूर्ण करायें। कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जायें और योजना के मापदण्डों का पालन सुनिष्चित किया जायें साथ ही साथ निर्माण कार्य की प्रगति का प्रतिवेदन प्रत्येक माह की दो तारीख तक जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें।

प्रकोष्ठों का गठन

कलेेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने विधानसभा निर्वाचन 2013 के कार्यो को सुचारू रूप से संपादित कराएं जाने के उद्धेष्य से विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर दिया है। इन प्रकोष्ठों हेतु प्रभारी अधिकारी के साथ-साथ अन्य सहायकों की ड्यूटी लगाई गई है। अपर कलेक्टर श्री के0डी0त्रिपाठी को कानून एवं व्यवस्था, षिकायत और चीफ को-आर्डिनेटर व्यय माॅनिटरिंग तथा चुनाव प्रेक्षक प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर (विकास) श्री षषिभूषण सिंह को मतगणना स्थल की व्यवस्था, निर्वाचन प्रषिक्षण, मतदान सामग्री का वितरण और मतदान सामग्री वापसी प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी विदिषा श्री अरूण सिंह यातायात प्रकोष्ठ के प्रभारी होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे0पी0षर्मा सामान्य निर्वाचन प्रकोष्ठ के प्रभारी होंगे। संयुक्त कलेक्टर श्री जयेन्द्र विजयवत को मतदान दल गठन, पोलिंग स्टाफ एवं मेनपावर मैनेजमेंट, पोलिंग स्टाफ बेलफेयर, चुनावी सामग्री व्यवस्था एंव वितरण और पम्पलेट पोस्टर मुद्रण प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री पी0के0मिश्रा को मतदाता सूची और डाकमत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव को इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मषीन और रूटचार्ट प्रकोष्ठ का प्रभारी तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एम0के0मुद्गल को कम्यूनिकेषन प्लान, कम्प्यूटराईजेषन कार्य और एसएमएस माॅनिटरिंग एवं कम्यूनिकेट प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है इसी प्रकार उप पंजीयक सहकारी संस्थाएँ श्री भूपेन्द्र सिंह को वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ का और जिला पंजीयक सुश्री निधि जैन को माइक्रोआब्र्जर प्रकोष्ठ का तथा जनसम्पर्क अधिकारी को सूचना प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि इसके अलावा समय समय पर निर्वाचन संबंधी अन्य सौंपे गए कार्यो को भी सम्पादित करेंगे ये अधिकारी। 

तहसीलदारों को राषि आवंटित

कलेेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने आर0बी0सी0 के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा, अतिवृष्टि के प्रकरणों में तात्कालिक सहायता त्वरित मुहैया कराई जा सकें इसके लिए चार तहसीलों को 11 लाख 80 हजार चार सौ रूपए आवंटित कर दिए है। तहसीलवार आवंटित की गई राषि तदानुसार विदिषा के लिए पांच लाख 58 हजार नौ सौ रूपए, बासौदा को एक लाख 67 हजार रूपए, त्योंदा को तीन लाख 86 हजार एक सौ तथा षमषाबाद तहसील के लिए 68 हजार चार सौ रूपए जारी कर दिए है कलेक्टर ने संबंधित तहसील के तहसीलदार को निर्देष जारी किए है कि आवंटित राषि उपकोषालय से षीघ्र आहरण कर पीडि़तों को आर्थिक मदद मुहैया कराई जायें और की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत करायें। 

कोई टिप्पणी नहीं: