सामान्य बैठक 27 को
बासौदा जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 27 सितम्बर को आयोजित की गई है यह बैठक जनपद के सभागार कक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होंगी कि जानकारी देते हुए जनपद सीईओ श्री के0के0ओझा ने बताया है कि बैठक की सूचना सम्माननीय समस्त सदस्यों को प्रेषित की जा चुकी है। विदिशा
दो अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए दो अक्टूबर बुधवार को महात्मा गाँधी जयंती पर विदिषा जिले में षुष्क दिवस घोषित करने के आदेष जारी कर दिए है। इस अवधि में जिले की समस्त देषी, विदेषी मदिरा दुकानों से विक्रय एवं मद्य भण्डागारों से मदिरा परिवहन निषिद्व किया गया है। कलेक्टर श्री ओझा ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से कहा है कि आदेष का कड़ाई से पालन सुनिष्चित किया जाएं।
मतदाता जागरूक संदेषों का प्रसारण
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिषा निर्देषों के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने जिले के सिनेमा घरों और होर्डिग, फ्लेक्स तथा स्क्रीन के माध्यम से विज्ञापनांे का जनहित में निःषुल्क प्रसारित करने के निर्देष संबंधितों को दिए है। उक्त कार्य मतदाता जागरूकता स्वीप अभियान के तहत क्रियान्वित किया जायेगा। मतदाता जागरूक के लिए जो संदेष प्रसारित किए जायेंगे उनमें जन-जन की यही पुकार, वोट डालो अबकी बार, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मतदान आपका हक और जिम्मेदारी भी।
वोट देष के प्रति अपनी जिम्मेदारी से करें रिष्वत लेकर नहीं,
रिष्वत लेकर या देकर वोट करना अपराध है, ऐसा करने वालों को जेल अथवा जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। मतदान आपका हक है जिम्मेदारी भी।
पक्का करें कि मतदाता सूची में आपका नाम है,
मतदाता पहचान पत्र मिलने के बाद भी मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं हो पाता है। ऐसा होने पर आप अपने मत देने के अधिकार का उपयोग नही कर पायेंगे। सूची में नाम देखने के लिए बी0एल0ओ0, मतदाता सहायता केन्द्र, एम0पी0आॅन लाईन कियोस्क का उपयोग किया जा सकता है यदि आपका नाम मतदाता सूची में नही है तो उस स्थान से फार्म ले अथवा वही जमा करें।
उद्यानिकी कृृषक प्रषिक्षण का आयोजन 26 को
षासकीय फलपौध उत्पादन एवं वितरण केन्द्र अटारीखेजड़ा में एक दिवसीय उद्यानिकी प्रषिक्षण कृृषकों के लिए आयोजित किया गया है। षासकीय संजय निकुंज दहलवाड़ा के उद्यान अधीक्षक श्री आर0पी0मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रषिक्षण के दौरान कृषकों को बागवानी एवं साग सब्जी उत्पादन की उन्नत तकनीकों के अलावा ग्रीन हाउस, नेट हाउस और भण्डारण इत्यादि की विस्तृत जानकारी उद्यानिकी विषेषज्ञों द्वारा दी जायेगी।
बासौदा जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 27 सितम्बर को आयोजित की गई है यह बैठक जनपद के सभागार कक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होंगी कि जानकारी देते हुए जनपद सीईओ श्री के0के0ओझा ने बताया है कि बैठक की सूचना सम्माननीय समस्त सदस्यों को प्रेषित की जा चुकी है। विदिशा
दो अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए दो अक्टूबर बुधवार को महात्मा गाँधी जयंती पर विदिषा जिले में षुष्क दिवस घोषित करने के आदेष जारी कर दिए है। इस अवधि में जिले की समस्त देषी, विदेषी मदिरा दुकानों से विक्रय एवं मद्य भण्डागारों से मदिरा परिवहन निषिद्व किया गया है। कलेक्टर श्री ओझा ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से कहा है कि आदेष का कड़ाई से पालन सुनिष्चित किया जाएं।
मतदाता जागरूक संदेषों का प्रसारण
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिषा निर्देषों के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने जिले के सिनेमा घरों और होर्डिग, फ्लेक्स तथा स्क्रीन के माध्यम से विज्ञापनांे का जनहित में निःषुल्क प्रसारित करने के निर्देष संबंधितों को दिए है। उक्त कार्य मतदाता जागरूकता स्वीप अभियान के तहत क्रियान्वित किया जायेगा। मतदाता जागरूक के लिए जो संदेष प्रसारित किए जायेंगे उनमें जन-जन की यही पुकार, वोट डालो अबकी बार, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मतदान आपका हक और जिम्मेदारी भी।
वोट देष के प्रति अपनी जिम्मेदारी से करें रिष्वत लेकर नहीं,
रिष्वत लेकर या देकर वोट करना अपराध है, ऐसा करने वालों को जेल अथवा जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। मतदान आपका हक है जिम्मेदारी भी।
पक्का करें कि मतदाता सूची में आपका नाम है,
मतदाता पहचान पत्र मिलने के बाद भी मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं हो पाता है। ऐसा होने पर आप अपने मत देने के अधिकार का उपयोग नही कर पायेंगे। सूची में नाम देखने के लिए बी0एल0ओ0, मतदाता सहायता केन्द्र, एम0पी0आॅन लाईन कियोस्क का उपयोग किया जा सकता है यदि आपका नाम मतदाता सूची में नही है तो उस स्थान से फार्म ले अथवा वही जमा करें।
उद्यानिकी कृृषक प्रषिक्षण का आयोजन 26 को
षासकीय फलपौध उत्पादन एवं वितरण केन्द्र अटारीखेजड़ा में एक दिवसीय उद्यानिकी प्रषिक्षण कृृषकों के लिए आयोजित किया गया है। षासकीय संजय निकुंज दहलवाड़ा के उद्यान अधीक्षक श्री आर0पी0मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रषिक्षण के दौरान कृषकों को बागवानी एवं साग सब्जी उत्पादन की उन्नत तकनीकों के अलावा ग्रीन हाउस, नेट हाउस और भण्डारण इत्यादि की विस्तृत जानकारी उद्यानिकी विषेषज्ञों द्वारा दी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें