विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 26 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 सितंबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 26 सितम्बर )

अधीक्षिका एवं सहायक अधीक्षिका निलंबित

vidisha map
छात्रावासीं छात्राओं के लिए भोजन व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन नही करने के फलस्वरूप कन्या छात्रावास रसूलपुर की प्रभारी अधीक्षिका एवं सहायक अधीक्षिका को कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जारी आदेष में उल्लेख है कि बासौदा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के पालन प्रतिवेदन पर कन्या छात्रावास रसूलपुर की प्रभारी अधीक्षिका श्रीमती संध्या षर्मा और सहायक अधीक्षिका श्रीमती आषा पाठक को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय खण्ड षिक्षा कार्यालय बासौदा नियत किया गया है। 

भू-अर्जन की राषि संबंधितों को षीघ्र वितरित करें-कलेक्टर श्री ओझा

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने गुरूवार को राजस्व कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उनकी जानकारी में लाया गया कि भू-अर्जन के पारित आवार्ड की राषि का षतप्रतिषत वितरण संबंधितों को अब तक नहीं किया गया है जिस पर उन्होंने असंतोष जाहिर करते हुए संबंधित एसडीएम से कहा कि पारित आवार्ड की राषि षीघ्र वितरण कराना सुनिष्चित करें यदि संबंधितों के द्वारा राषि नही ली जा रही है तो उन्हें पुनः सूचित करें इसके बावजूद भी संबंधितों के द्वारा राषि लेने में कोताही बरती जाती है तो पारित अवार्ड की राषि शासन के खातें में जमा कराई जायें। कलेक्टर श्री ओझा ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि अविवादित नामांतरण के प्रकरण षतप्रतिषत निराकृत किए जायें उन्होंनें राजस्व समाधान षिविरों का सतत आयोजन जारी रखने, नवनिर्मित षासकीय परिसम्पत्ति को राजस्व रिकार्ड में अंकित करने की कार्यवाही भी क्रियान्वित करने के भी निर्देष उन्होंने दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यानगत रखते हुए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में भी राजस्व अधिकारियों से पूछताछ की। उन्होंने मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने, प्रत्येक मतदान केन्द्रों की साफ-सफाई एंव रंगरोगन और मतदान केन्द्र क्रमांक अंकित करने के निर्देष दिए। उन्होंने कम्यूनिकेषन प्लान का प्रायोगिक प्रयोग करने तथा ऐसे मतदान केन्द्र जिन में किसी भी कंपनी को नेटवर्क नही मिलता है उन केन्द्रों के लिए रनर की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए।कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान प्रत्येक विधानसभा के लिए एक-एक प्रेक्षक तथा एक व्यय प्रेक्षक निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए जायेंगे। इन प्रेक्षकों के साथ संबंधितों की ड्यूटी लगाने, उन सभी के पास अद्यतन रिकार्ड उपलब्ध कराने के भी निर्देष दिए। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री के0डी0त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत श्री षषिभूषण सिंह समेत समस्त एसडीएम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाष षर्मा, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

प्रथम चरण का प्रषिक्षण आज से

विधानसभा निर्वाचन 2013 को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित करायें जाने के उद्धेष्य से जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें प्रथम चरण का प्रषिक्षण 27 सितम्बर से आयोजित किया गया है। उक्त प्रषिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, एक, दो एवं तीन तथा पोलिंग अभिकर्ता षामिल है।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिषा के प्रषिक्षणार्थियों हेतु प्रषिक्षण एस0ए0टी0आई में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है जबकि सिरोंज तहसील के प्रषिक्षणार्थियों का सिरोंज निकाय के नवीन भवन में, बासौदा तहसील के प्रषिक्षणार्थियों का मानस भवन बासौदा में, और कुरवाई तहसील में भी निर्वाचन संबंधी प्रषिक्षण 27 सितम्बर की प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: