शांति समिति की बैठक 30 को आहूत
आगामी पर्वो के परिपे्रक्ष्य में शांति समिति की बैठक 30 सितम्बर को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में आहूत की गई उक्त बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सायं चार बजे से प्रारंभ होगी। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री के0डी0त्रिपाठी ने ततसंबंधी जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी पर्व नवदुर्गा, दशहरा, ईदज्जुहा एवं मोहर्रम पर्व के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की जायेगी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जिम्मेवारी सौंपी जायेंगी।
विजयादशमी की तैयारियों का कलेक्टर द्वारा जायजा, पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिला मुख्यालय पर आगामी पर्व विजयादशमी के दौरान की जाने वाली तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को श्रीराम लीला मेला प्रागंण में की। उन्होंने आयोजन पूर्व की जाने वाली तैयारियों की बिन्दुवार जानकारी हासिल की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जिम्मेवारी सौंपी। उन्होंने कहा कि सौंपे गए कार्यो का समयावधि में क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। बैठक मंे अक्षय नवमी (परिक्रमा) के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की गई और सदस्यों के सुझावों पर अमल करने की हिदायत संबंधित विभागांें के अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने उत्सवों केे दौरान शांति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु किए जाने वाले प्रबंधों से अवगत कराया। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि कही भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त होती है तो अविलम्ब पुलिस विभाग को अवगत कराएं। बैठक में रामलीला मेला समिति के मानसेवी सचिव श्री सुरेश बाबू शर्मा, सदस्य श्री मदनकिशोर शर्मा, श्री सुरेश कुमार शर्मा, श्री मनोज कुमार शर्मा, श्री ज्ञान सिंह जाट, श्री अखिलेश जैन के अलावा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री योगेन्द्र सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आर0के0कार्तिकेय, ऊर्जा विभाग के डी0ई0श्री समीर शर्मा, वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री जे0सी0रावत सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि विजयादशमी दशहरा पर्व 14 अक्टूबर को मनाया जायेगा। भगवान श्रीरामचन्द्र की दिव्य झांकी का चल समारोह पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष सायं चार बजे चैपड़ा से प्रारंभ होगा जो विभिन्न मार्गो से होते हुए दशहरा मैदान (जैन काॅलेज) पहुंचेगा। चल समारोह मार्ग की सफाई, पेयजल, फायर बिग्रेड, टेन्ट, जनरेटर, साउण्ड सिस्टम, पार्किंग, बैठक व्यवस्था, एम्बुलेंस इत्यादि के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
व्यय अनुवीक्षण प्रशिक्षण सम्पन्न, अभ्यर्थियों को हर रोज व्यय की जानकारी देनी होंगी
विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्यो को सम्पादित कराने वाले सहायक व्यय प्रेक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को आयोजित किया गया था। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुए उक्त प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं आदेशों का बारीकी से अध्ययन कर व्यय संबंधी कार्यो को सम्पादित करें। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान पांच सामान्य और एक व्यय प्रेक्षक निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए जायेंगे। व्यय प्रेक्षकों की मदद के लिए जिला स्तर पर प्रत्येक विधानसभा के लिए दो-दो सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए है जो अभ्यर्थियों के व्यय संबंधी समुचित जानकारियां मय दस्तावेंज सहित व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध करायेंगी। प्रशिक्षण के दौरान सहायक व्यय प्रेक्षकों के दायित्वों से उन्हें अवगत कराया गया जिसमें वीडियों निगरानी एवं अवलोकन टीम, लेखा टीम, शिकायत, अनुवीक्षक नियंत्रण, कक्ष और काॅल सेन्टर, मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण, उड़नदस्ते, स्थैतिक निगरानी, व्यय अनुवीक्षण सेल इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण में जिला कोषालय अधिकारी, आयकर विभाग के अधिकारी एवं सहायक व्यय प्रेक्षक मौजूद थे।
जिले की पांचों विधानसभाओं के नौ लाख से अधिक मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे
विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान जिले की पांचों विधानसभाओं के कुल नौ लाख छह हजार 213 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या चार लाख 87 हजार 285 और महिला मतदाताओं की संख्या चार लाख 18 हजार 922 शामिल है। विधानसभावार तैयार की गई मतदाता सूची जो 23 सितम्बर 2013 तक की स्थिति की हैै। कुल मतदाताओं में नवीन मतदाता 18 से 19 वर्ष के पुरूष मतदाता 34 हजार 864 और महिला मतदाता 25 हजार 940 जबकि 20 से 29 वर्ष आयु के पुरूष मतदाताओं की संख्या एक लाख 37 हजार 207 और महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 12 हजार 286 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144-विदिशा के मतदान केन्द्रों पर एक लाख 85 हजार 105 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष मतदाता 98 हजार 619 और महिला मतदाताओं की संख्या 86 हजार 486 शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा के एक लाख 76 हजार 371 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष 94 हजार 88, महिला 82 हजार 279 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई (अजा) में सर्वाधिक मतदाता एक लाख 96 हजार 32 अपने मतों का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष एक लाख पांच हजार 478 और महिला मतदाता 90 हजार 554 शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के कुल मतदाता एक लाख 82 हजार 313 अपने मतों का प्रयोग करेंगे कुल मतदाताओं में पुरूष 99 हजार 97 और महिला मतदाताओं की संख्या 83 हजार 221 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148-शमशाबाद के मतदान केन्द्रों पर कुल एक लाख 66 हजार 386 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष मतदाता 90 हजार तीन और महिला मतदाताओं की संख्या 76 हजार 382 शामिल है।
कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में 66 क्रिटिकल मतदान केन्द्र
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई (अ0जा0) के कुल 66 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल मतदान केन्द्र की श्रेणी में माना है के आशय की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया है कि कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्रमांक-4 बामोरीशाला-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-5 बामोरीशाला-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-16 दीगनाखेड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक-17 रूसल्लीघाट, मतदान केन्द्र क्रमांक-27-बरेज, मतदान केन्द्र क्रमांक-28 कस्बाताल-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-29 कस्बाताल-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-30 कस्बाताल-तीन, मतदान केन्द्र क्रमांक-35 सियलपुर-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-36 सियलपुर-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-43 बगरोदा, मतदान केन्द्र क्रमांक-49 रूसल्लीढामा, मतदान केन्द्र क्रमांक-50 इकलोद, मतदान केन्द्र क्रमांक-52 इकोदिया, मतदान केन्द्र क्रमांक-54 देहरीमाधो-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-55 देहरीमाधो-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-58 उदयरामपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक-64 घटवार, मतदान केन्द्र क्रमांक-72 मढ़ीजागीर, मतदान केन्द्र क्रमांक-73 छीरखेड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक-77 करैया, मतदान केन्द्र क्रमांक-79 परेवरा, मतदान केन्द्र क्रमांक-90 लायरा-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-91 लायरा-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-92 लायरा-तीन, मतदान केन्द्र क्रमांक-95 लचायरा, मतदान केन्द्र क्रमांक-96 माडल, मतदान केन्द्र क्रमांक-102 कांकर, मतदान केन्द्र क्रमांक-103 तमोईया, मतदान केन्द्र क्रमांक-104 नेहपिपरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक-105 बरवाई, मतदान केन्द्र क्रमांक- 108 भौंरासा-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-109 भौंरासा-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-116 कुरवाई-सात, मतदान केन्द्र क्रमांक-118 कुरवाई-नौ, मतदान केन्द्र क्रमांक-132 मेहलुआ, मतदान केन्द्र क्रमांक-145 रूसिया, मतदान केन्द्र क्रमांक-162 गुदावल, मतदान केन्द्र क्रमांक-171 वंद्रावठा, मतदान केन्द्र क्रमांक-175 विसराही, मतदान केन्द्र क्रमांक-179 पटरा, मतदान केन्द्र क्रमांक-180 बडोह-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-181 बड़ोह-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-184 पठारी-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-185 पठारी-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-186 पठारी-तीन, मतदान केन्द्र क्रमांक-187 पठारी-चार, मतदान केन्द्र क्रमांक-193 छपारा-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-194 छपारा-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-197 भालबामोरा-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-198 भालबामोरा-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-204 कुल्हार-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-205 कुल्हार-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-208 झिलीपुर-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-209 झिलीपुर-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-215 मसूदपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक-218 बांकागढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक-219 उकायला, मतदान केन्द्र क्रमांक-223 ऊहर, मतदान केन्द्र क्रमांक-225 मेहमूदा, मतदान केन्द्र क्रमांक-236 आगासौद, मतदान केन्द्र क्रमांक-252 उदयपुर-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक-253 उदयपुर-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक-254 उदयपुर-तीन, मतदान केन्द्र क्रमांक-255 उदयपुर-चार और मतदान केन्द्र क्रमांक-256 उदयपुर-पांच शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें