विराट कोहली में है बेहतर कप्तान बनने की क्षमता : चेतन चौहान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 सितंबर 2013

विराट कोहली में है बेहतर कप्तान बनने की क्षमता : चेतन चौहान


chetan chauhan
पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी चेतन चौहान ने बुधवार को कहा कि वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम के युवा उपकप्तान विराट कोहली भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के बेहतर उम्मीदवार हो सकते हैं। उनमें न केवल आक्रामक तेवर है, बल्कि कठिन परिस्थितियों में भी वह शांत रहते हैं, जो एक बेहतर कप्तान का गुण होना चाहिए। पटना में 'भारत जागो दौड़' में भाग लेने आए पूर्व सलामी बल्लेबाज चौहान ने पत्रकारों से कहा कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर में आज भी रनों की भूख है। उन्होंने उनके संन्यास के विषय में कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा कि संन्यास लेने का फैसला वह खुद ही कर सकते हैं। चौहान ने कहा कि आज भी तेंदुलकर में रन बनाने का दमखम है।

चौहान ने भरतीय क्रिकेट के उज्जवल भविष्य की बात कही, और शिखर धवन की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत में कई युवा खिलाड़ी आज अपनी छाप छोड़ रहे हैं।  बिहार क्रिकेट पर चौहान ने कहा कि बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बिहार की धरती सबा करीम, अमिकर दयाल और अविनाश कुमार जैसे खिलाड़ी देश को दिए हैं। उन्होंने बिहार क्रिकेट संगठनों के आपसी विवाद पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि क्रिकेट के लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: