'प्रधानमंत्री ही क्यों, अन्य से भी पूछताछ हो' : मनीष तिवारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 सितंबर 2013

'प्रधानमंत्री ही क्यों, अन्य से भी पूछताछ हो' : मनीष तिवारी

manish tiwari
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने सोमवार को कहा कि दूसरी पार्टियों के भी कई महत्वपूर्ण सदस्य कोयला मंत्री रहे हैं, कोयला आवंटन पर उनसे भी पूछताछ की जानी चाहिए, सिर्फ प्रधानमंत्री से ही क्यों। तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के चरित्र पर कोई संदेह नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक ने 1993-2009 की अवधि में कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित गड़बड़ी के लिए अनुमानित निष्कर्ष प्रस्तुत किया है और इस अवधि में दूसरी पार्टियों के भी प्रमुख सदस्य मंत्रालय के प्रभारी रह चुके हैं।

उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अत्यधिक खुलेपन की नीति पर चलता है और प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए सभी फैसले पूरी तरह जांच-पड़ताल करने के बाद ही लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कोयला मंत्री के प्रभारी के रूप में बिताए कार्यकाल में हुए कोयला ब्लॉक आवंटन के लिए प्रधानमंत्री से पूछताछ की मांग राजनीति से प्रेरित है।

इस बीच केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन विवाद में प्रधानमंत्री के पास छुपाने लायक कुछ भी नहीं है और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) औपचारिक अनुरोध करे, तो वह पूछताछ के लिए उपस्थित हो सकते हैं। मनमोहन सिंह ने भी कहा है कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं और विपक्ष को उनकी बात सुननी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: