प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उठाए मुद्दों पर स्वदेश लौटने पर विचार होगा। राहुल ने दागी जनप्रतिनिधियों को बचाने के लिए राष्ट्रपति की मंजूरी को भेजे गए अध्यादेश को बकवास करार देते हुए उसे फाड़कर फेंक देने को कहा था।
प्रधानमंत्री द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "जो मुद्दा उठाया गया है उस पर मेरी स्वदेश वापसी के बाद मंत्रिमंडल की बैठक में विचार-विमर्श होगा।"
इस समय बराक ओबामा के साथ एक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए वाशिंगटन में रुके प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने उन्हें इस बारे में लिखा था और इस बारे में उन्होंने पहले भी एक बयान दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें