कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम से अटॉर्नी जनरल गुलाम वाहनवती को फर्जी कॉल करने के मामले में महिला की पहचान हो गई है। इस महिला के खिलाफ दिल्ली पुलिस जल्द ही मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि यह महिला भेल की कर्मचारी है। उसने वाहनवती को खुद का परिचय अंकिता गुप्ता के नाम से भी दिया था और कहा था कि वह सोनिया गांधी सेक्रेटरी है।
इस महिला ने 5 सितंबर को अटॉर्नी जनरल को सोनिया गांधी बन कर कॉल किया था और वाहनवती के कामकाज को संतोषजनक न बताते हुए नाराजगी जताई थी। महिला ने अटॉर्नी जनरल को छुट्टी पर चले जाने या इस्तीफा देने की सलाह तक दे डाली थी। सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान अटॉर्नी जनरल के ऑफिस से मिले लैंडलाइन नंबर के जरिए एक शख्स की पहचान की गई है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी हो सकती है। कॉल डिटेल्स को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस मान रही है कि यह कोई 'प्रैंक कॉल' नहीं था और इसके पीछे कोई बड़ी साजिश भी हो सकती है। पुलिस इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश में है। पुलिस से अलावा सीबीआई और आईबी जैसी एजेंसियां भी इस मामले पर नजर रख रही हैं।
इस महिला ने फोन पर खुद को सोनिया गांधी बताते हुए वाहनवती से कहा कि वह न्यू यॉर्क से बोल रही है। बताया जा रहा है कि इस बातचीत के दौरान महिला ने कोयला घोटाले समेत कई हाई प्रोफाइल केसों के लेकर नाराजगी जताई और अटॉर्नी जनरल से कहा कि इतने केस लेने के बजाय उन्हें कम जिम्मेदारी लेने पर विचार करना चाहिए। उसने वाहनवती की जगह लेने के लिए एक नाम भी सुझाया था।
5 सितंबर को वाहनवती के पास दो बार कॉल किया गया था। कॉल पर कहा गया कि 'मैडम' अटॉर्नी जनरल से बात करना चाहती हैं। हालांकि वाहनवती उस समय ऑफिस में नहीं थे। जब कॉल उठाने वाले ने कहा कि वाहनवती आते ही उन्हें फोन करेंगे तो इस महिला ने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है और मैडम खुद उन्हें कॉल करेंगी। कुछ घंटों बाद दोबारा कॉल आया और इस बार इस महिला ने सोनिया बनकर करीब तीन मिनट तक वाहनवती से बातचीत की। पहले तो वाहनवती ने इस कॉल का यकीन कर दिया लेकिन फिर उन्हें शक हुआ। इसके बाद उन्होंने इस बात का खुलासा कानून मंत्री और शीर्ष अधिकारियों के सामने किया। इसके बाद मामले को पहले सीबीआई और फिर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें