चीन के 64वें राष्ट्रीय दिवस पर मंगलवार को लद्दाख के चुशुल इलाके के सामने चीनी क्षेत्र में हुई बॉर्डर पर्सनल मीटिंग में भारतीय, चीन के सैन्य अधिकारियों ने वास्तिवक नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने के वायदे को दोहराया। इस खास मौके पर चीन को बधाई देने के लिए भारतीय सेना के अधिकारी परिवार सहित गए थे।
बैठक में सेना संबंधी मुद्दों पर विचार विमर्श के बाद चीन की संस्कृति को दर्शाने वाला रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया गया। भारतीय सेना के अधिकारियों के परिजन इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पारंपरिक वेशभूषा में गए थे। दिनभर चले कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लौटे भारतीय सैन्य अधिकारियों को चीनी सेना के अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में शांति कायम करने में पूरा सहयोग दिया जाएगा। इससे पूर्व देश के 67वें स्वतंत्रता दिवस पर लद्दाख के चुशुल हट में हुई बॉर्डर पर्सनल मीटिंग में चीन की सेना के अधिकारी अपने परिजनों के साथ आए थे।
गौरतलब है कि शांति के लिए भारत व पाकिस्तान में हुए समझौते के तहत वर्ष 1991 से साल में चार बॉर्डर पर्सनल मीटिंगें होती हैं। इनमें से दो भारतीय व दो बैठकें चीन के इलाके में होती है। बैठक एलओएसी पर शांति बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें