चिरंजीवी ने पृथक तेलंगाना राज्य के विरोध में दिया इस्तीफा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2013

चिरंजीवी ने पृथक तेलंगाना राज्य के विरोध में दिया इस्तीफा.

केंद्रीय पर्यटन मंत्री क़े चिरंजीवी ने पृथक तेलंगाना राज्य के गठन को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के विरोध में गुरुवार की रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अभिनेता से राजनेता बने चिरंजीवी के निजी सहायक ने बताया कि मंत्री ने फैक्स के जरिए अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया है।


आंध्र प्रदेश विभाजन के खिलाफ सीमांध्र में चल रहे विरोध प्रदर्शनों से जिस तरह निपटा गया, चिरंजीवी उस तरीके से दुखी हैं। सीमांध्र में दो महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। कांग्रेस कार्य समिति ने 30 जुलाई को पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की मांग स्वीकार की थी जिसके बाद से तटीय आंध्र और रायलसीमा इलाकों में एकीकृत आंध्र के समर्थकों की ओर से चिरंजीवी पर काफी दबाव पड़ने लगा था। एकीकृत आंध्र के समर्थकों ने कई बार मांग की थी कि चिरंजीवी आंध्र प्रदेश के विभाजन को रोकने के लिए कांग्रेस पर दबाव बनाने की खातिर अपने पद से इस्तीफा दे दें।

कोई टिप्पणी नहीं: