एतिहाद सौदे को मंजूरी, जेट के शेयरों में तेजी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2013

एतिहाद सौदे को मंजूरी, जेट के शेयरों में तेजी


Jet-Etihad-Deal
भारतीय विमानन कंपनी जेट एयरवेज की 24 फीसदी हिस्सेदारी अबू धाबी की विमानन कंपनी एतिहाद एयरवेज को बेचने के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के एक दिन बाद शुक्रवार को जेट एयरवेज के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में बाजार के खुलते वक्त कंपनी के शेयर सात फीसदी से अधिक तेजी के साथ 414.70 रुपये पर कारोबार करते देखे गए। कंपनी के शेयर गुरुवार को 386.60 रुपये पर बंद हुए थे।

दोपहर करीब 12.54 बजे हालांकि कंपनी के शेयर शुरुआती बढ़त का अधिकांश हिस्सा गंवाते हुए 2.19 फीसदी तेजी के साथ 395.05 रुपये पर कारोबार करते देखे गए। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने गुरुवार तीन अक्टूबर को एतिहाद-जेट सौदे को मंजूरी दे दी। इस मंजूरी के बाद किसी घरेलू विमानन कंपनी में विदेशी विमानन कंपनी के पहले निवेश का रास्ता साफ हो गया।

इस सौदे के तहत देश में करीब 2,057.66 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश होगा। इस राशि का उपयोग जेट एयरवेज कर्ज उतारने और यात्री सुविधा बढ़ाने में करेगी। इस सौदे का प्रस्ताव 24 अप्रैल को रखा गया था। उससे करीब आठ महीने पहले सरकार ने घरेलू यात्री विमानन कंपनियों में विदेशी विमानन कंपनी के निवेश को अनुमति दी थी। जेट एयरवेज को 2012-13 में 485.50 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। 2011-12 में हालांकि यह घाटा और भी अधिक 1,236.10 करोड़ रुपये था।

कोई टिप्पणी नहीं: