लालू प्रसाद यादव कैदियों को राजनीति शास्त्र पढ़ाएंगे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2013

लालू प्रसाद यादव कैदियों को राजनीति शास्त्र पढ़ाएंगे.

लालू प्रसाद यादव को जेल में पढ़ाने का काम मिला है। इसके लिए उन्‍हें 25 रुपये रोजाना के हिसाब से मिलेगा। लालू यादव कैदियों को राजनीति शास्त्र और मैनेजमेंट का ज्ञान देंगे। जेल सूत्रों की मानें तो लालू को उनकी मर्ज़ी से ये काम दिया गया है। जेल प्रशासन का कहना है कि लालू यादव की सेहत और सियासी हैसियत देखते हुए उन्हें कठिन श्रम वाला काम नहीं दिया जा सकता था।

गौरतलब है कि लालू यादव ने पटना के बिहार नैशनल कॉलेज से राजनीतिशास्त्र में डिग्री ली थी। बाद में उन्होंने पटना लॉ कॉलेज से अपनी वकालत की पढ़ाई पूरी की थी। हालांकि, लालू की क्लास कब और कहां लगेगी यह अभी तय नहीं है।

गौरतलब हो कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले मालमे में गलत तरीके से 37.7 करोड़ रुपये निकालने के मामले में गुरुवार को 5 साल की कैद और 25 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। सुप्रीम कोर्ट के हाल के फैसले की वजह से वह संसद की सदस्यता गंवा बैठेंगे। साथ ही अगले 11 साल तक वह चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगे।

लालू के साथ कई और राजनीतिज्ञों को कड़ी सजा दी गई है। इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र, जेडीयू सांसद जगदीश शर्मा, पूर्व बीजेपी विधायक ध्रुव भगत आदि शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: