जेडीयू सांसद पूर्णमासी राम ने कहा है कि चारा घोटाले में नीतीश कुमार का भी नाम है और अगर वह दोषी हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. जेडीयू सांसद पूर्णमासी राम का बागी तेवर अपनाते हुए कहा है कि चारा घोटाला मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.
पूर्णमासी राय ने राजद प्रमुख लालू यादव को सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता को लेकर सदैव लड़ने वाले गरीबों के मसीहा बताया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें साजिश के तहत चारा घोटाले के एक झूठे मामले में फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ षड़यंत्रकारी लोगों की इस साजिश से वह बेहद दुखी हैं. लालू यादव के चारा घोटाले में दोषी ठहराए जाने से गरीबों के बीच मातम छा गया है.
दूसरी तरफ बिहार पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चारा घोटाला मामले में कहा कि जो जैसा बोता है वो वैसे ही काटता है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने जो किया उन्हें उसी का फल मिला है. सुशील मोदी ने यह भी कहा कि घोटाले में शिवानंद तिवारी और नीतीश कुमार भी शामिल हैं. और इनका भी जेल जाना तय है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें